Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 बुमराह ने तोड़ी बांग्लादेश की उम्मीदें, सेमीफाइनल में पहुंचा भारत

बुमराह ने तोड़ी बांग्लादेश की उम्मीदें, सेमीफाइनल में पहुंचा भारत

भारत की इस वर्ल्ड कप में 8 मैच में ये छठी जीत है

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
भारत ने लगातार तीसरी बार वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई है.
i
भारत ने लगातार तीसरी बार वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई है.
(फोटोः AP)

advertisement

भारत ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. एजबेस्टन में हुए मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 28 रन से हरा दिया. भारत के 314 रन के जवाब में बांग्लादेश की पूरी टीम 48 ओवर में 286 रन पर ऑल आउट हो गई.

आखिरी ओवरों में सैफुद्दीन और शब्बीर रहमान ने अच्छी साझेदारी कर टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाया. एक बार तो ऐसा लगा था कि मैच आखिरी ओवर में बिल्कुल करीब जाकर खत्म होगा, लेकिन बुमराह ने लगातार 2 विकेट लेकर खेल खत्म कर दिया.

बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 10वें ओवर में ही 39 के स्कोर पर टीम के खतरनाक ओपनर तमीम इकबाल आउट हो गए. लगातार 3 मैचों में भारत के स्टार रहे मोहम्मद शमी ने तमीम (22) को बोल्ड कर दिया.

तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए टीम के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी और दुनिया के नंबर एक ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने एक छोर से मोर्चा संभाल लिया. हालांकि दूसरे ओपनर सौम्य सरकार भी ज्यादा देर नहीं टिक सके और 33 रन बनाकर 74 के स्कोर पर आउट हो गए.

यहां से शाकिब ने अपने अनुभवी साथी मुश्फिकुर के साथ मिलकर पार्टनरशिप बनानी शुरू की. दोनों ने लगातार स्ट्राइक रोटेट करनी जारी रखी और बीच-बीच में बाउंड्री भी लगाते रहे. दोनों ने मिलकर 47 रन जोड़े. इस दौरान कोहली ने गेंदबाजी में बदलाव किया और चहल को लाए. जल्द ही भारत को 121 के स्कोर पर तीसरी सफलता भी मिल गई. चहल की गेंद पर स्वीप करने की कोशिश में मुश्फिकुर (24) कैच आउट हो गए.
शाकिब ने एक बार फिर अच्छी पारी खेली लेकिन वो भी जीत नहीं दिला सके(फोटोः AP)

इसके बाद आए लिटन दास ने भी कुछ आक्रामक शॉट लगाए, लेकिन अपनी पारी को ज्यादा आगे नहीं बढ़ा पाए और 22 रन बनाकर आउट हो गए. लिटन दास के बाद मोसद्दक हुसैन (3) भी जल्दी आउट हो गए.

बांग्लादेश को सबसे बड़ा झटका दिया हार्दिक पांड्या ने. वर्ल्ड कप में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे शाकिबल अल हसन भारत के खिलाफ भी अच्छी लय में दिख रहे थे. उन्होंने टूर्नामेंट में अपना तीसरा अर्धशतक पूरा किया. लेकिन दूसरी तरफ से गिरते विकेटों के बीच बढ़ते दबाव के कारण शाकिब भी आउट हो गए. शाकिब ने 74 गेंद में 66 रन बनाए.

6 विकेट गिरने के बाद क्रीज पर आए शब्बीर रहमान और सैफुद्दीन ने तेजी से रन जोड़ने शुरू किए. दोनों ने कुछ ऐसे शॉट्स लगाए जिनका भारतीय फील्डरों के पास कोई जवाब नहीं था. दोनों ने 66 रन की साझेदारी की जो इस मैच में बांग्लादेश की ओर से सबसे बड़ी थी, लेकिन बुमराह ने शब्बीर को आउट कर भारत को सफलता दिलाई.

245 के स्कोर पर शब्बीर के आउट होने के बाद भी सैफुद्दीन ने हमला जारी रखा और बड़े शॉट लगाते रहे. इसके साथ ही सैफुद्दीन ने अपना अर्धशतक पूरा किया. जब सैफुद्दीन खतरा बन रहे थे, तो बुमराह ने दूसरी तरफ से लगातार 2 गेंद पर रूबेल हुसैन और मुस्तफिजुर को आउट कर बांग्लादेश की उम्मीदों को खत्म कर दिया.

इसके साथ ही भारत वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई है. भारत से पहले ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की थी. वहीं बांग्लादेश की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें खत्म हो गई हैं.

आखिरी 2 स्थानों के लिए अब पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच टक्कर है. न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच 3 जुलाई को मुकाबला होगा, जिसका विजेता सेमीफाइनल में पहुंचेगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

भारत की धमाकेदार शुरुआत

इससे पहले, एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ शतक लगाने वाले रोहित शर्मा ने एक बार फिर उसी मैदान में, उसी पिच पर वहीं से आगे खेलना शुरू किया. पहले ही ओवर की तीसरी गेंद पर छक्का जड़कर रोहित ने इरादे भी जता दिए और नतीजा भी वही, रहा तो पिछले मैच में था.

रोहित शर्मा के वर्ल्ड कप 2019 में चौथे शतक की मदद से भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ 50 ओवर में 314 रन का स्कोर खड़ा किया. रोहित के अलावा राहुल ने भी 77 रन बनाए.

रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप में अपना चौथा शतक लगाया, जबकि लगातार दो मैच में दूसरा शतक.(फोटोः AP)

विराट कोहली ने एजबेस्टन में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और इसको सही साबित किया दोनों ओपनरों ने. रोहित ने तो मशरफे के पहले ओवर में ही छक्का जड़ दिया. हालांकि 5वें ओवर में तमीम इकबाल ने रोहित का आसान कैच छोड़ दिया और फिर इसके बाद सिर्फ रोहित का तूफान दिखा.

रोहित ने बांग्लादेश के हर गेंदबाज को चारों तरफ बाउंड्री के पार भेजा. लॉन्ग ऑन और स्ट्रेट पर तो रोहित ने बड़े छक्के जड़े. दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 29.2 ओवरों में 180 रन जोड़े. ये वर्ल्ड कप इतिहास में भारत की ओर से सबसे बड़ी पार्टनरशिप है. रोहित ने लगातार दूसरा शतक लगाया और 104 रन बनाकर आउट हो गए. ये इस वर्ल्ड कप में उनका चौथा शतक है. ऐसा करने वाले वो पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए.

आखिरी ओवरों में भारतीय बल्लेबाज कोई कमाल नहीं कर पाए और तेजी से रन बनाने में नाकाम रहे. इसके चलते भारतीय टीम ज्यादा बड़े स्कोर तक नहीं पहुंच पाई. अपना दूसरा वर्ल्ड कप मैच खेल रहे ऋषभ पंत ने48 रन बनाए, जबकि धोनी 35 रन बनाकर आखिरी ओवर में आउट हुए.

बांग्लादेश के लिए तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने 5 विकेट लिए.

भारत का आखिरी मुकाबला 6 जुलाई को लीड्स में श्रीलंका के खिलाफ होगा. उस मैच को जीतकर भारत टेबल में टॉप पर पहुंचने की कोशिश करेगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 02 Jul 2019,11:31 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT