Home Sports Cricket IND vs ENG: यशस्वी का दोहरा शतक, जडेजा ने खोला 'पंजा'- इंग्लैंड को भारत ने 434 रन से हराया
IND vs ENG: यशस्वी का दोहरा शतक, जडेजा ने खोला 'पंजा'- इंग्लैंड को भारत ने 434 रन से हराया
India vs England, 3rd Test: भारत की ओर से मिले 557 रनों के पहाड़ से लक्ष्य के सामने इंग्लैंड की टीम 122 रनों पर ऑलआउट हो गई.
क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
i
IND vs ENG: यशस्वी का दोहरा शतक, फिर फिरकी की जाल- इंग्लैंड को भारत ने 434 रन से हराया
फोटो- PTI
✕
advertisement
India Vs England 3rd Test:भारत टीम (Indian Team) ने तीसरे टेस्ट में चौथे दिन इंग्लैंड को 434 रनों के एक बड़े अंतर से हरा दिया है. रनों की लिहाज से यह भारत की सबसे बड़ी जीत है.
भारत ने दूसरी पारी में 430 रनों बनाकर पारी घोषित की और इंग्लैंड के सामने 557 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था. इस पहाड़ का लक्ष्य का पीछा करनी उतरी इंग्लैंड की टीम अपनी दूसरी पारी में 122 रनों के छोटे स्कोर पर ऑलआउट हो गई. रविंद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा पांच विकेट झटके.
भारत ने चौथे दिन यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के दोहरे शतक, शुभममन गिल (Shubman Gill) और सरफराज खान (Sarfaraz Khan) की तुफानी पारी की बदौलत 430 रनों का बड़ा स्कोर बनाया और अपनी पारी घोषित की. जायसवाल ने अपने टेस्ट करियर का दूसरा दोहरा शतक बनाया, जबकि सरफराज ने अपने डेब्यू टेस्ट के दोनों पारियों में तुफानी अंदाज में फिफ्टी लगाई.
भारत ने तीसरे टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड को 434 रनों के एक बड़े अंतर से हराया. और सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली.
फोटो- PTI
रविंद्र जडेजा ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में पांच बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा.
फोटो- PTI
भारतीय टीम ने चौथे दिन 196/ 2 रनों से आगे खेलते हुए 430 रनों का बड़ा स्कोर बनाते हुए पारी घोषित की. टीम ने इंग्लैंड को 557 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया.
फोटो- PTI
भारतीय ओपनर बैटर यशस्वी जायसवाल ने टेस्ट करियर की दूसरी डबल सेंचुरी लगाई.
फोटो- PTI
भारत के 557 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करनी उतरी इंग्लैेंड कहीं भी मुकाबले में नहीं दिखी. इंग्लिश टीम 122 रनों के छोटे स्कोर पर ऑलआउट हो गई.
फोटो- PTI
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
इंग्लैंड का कोई भी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने पांव नहीं जमा सका. पहली पारी में शतक लगाने वाले बेन डकेट चार रन बनाकर आउट हो गए. वहीं कप्तान बेन स्टोक्स ने 15 और जो रूट ने 07 रन बनाएं.
फोटो- PTI
जायसवाल ने चौथे दिन 104 रनों के स्कोर से आगे खेलते हुए दोहरा शतक लगाया. जायसवाल ने 236 गेंदो का सामना करते हुए 214 रन बनाएं. इस पारी में उन्होंने 14 चौके और 12 छक्के लगाए.
फोटो- PTI
सरफराज खान ने अपने डेब्यू टेस्ट के दोनों पारियों में तुफानी अंदाज में फिफ्टी लगाई. दूसरी पारी में सरफराज ने नाबाद 68 और पहली पारी में 62 रन बनाएं.
फोटो- PTI
शुभमन गिल दूसरी पारी में शतक लगाने से चूक गए. गिल ने 91 रनों की महत्तवपूर्ण पारी खेली.
फोटो- PTI
इंग्लैंड की दूसरी पारी में कुलदीप यादव ने 2 विकेट झटके जबकि अश्विन और बुमराह को 1-1 विकेट मिले.