Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IND vs NZ: सुपर ओवर में भारत की सुपर जीत, मैच में बने कई रिकॉर्ड

IND vs NZ: सुपर ओवर में भारत की सुपर जीत, मैच में बने कई रिकॉर्ड

भारतीय टीम 5 मैच की सीरीज में 3-0 से आगे है

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
विराट कोहली की कप्तान में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत ने पहली बार टी20 सीरीज जीती
i
विराट कोहली की कप्तान में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत ने पहली बार टी20 सीरीज जीती
(फोटोः PTI)

advertisement

भारत ने आखिर न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने रिकॉर्ड में सुधार करते हुए पहली बार सीरीज जीत ली. दोनों देशों के बीच 2008-09 में पहली बार टी20 सीरीज खेली गई थी, लेकिन तब से अब तक भारत कोई भी सीरीज नहीं जीत पाया. टीम इंडिया की पहली सीरीज जीत भी आई बेहद रोमांचक अंदाज में. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम के साथ ही टीम इंडिया के दिग्गज रोहित शर्मा और विराट कोहली ने कुछ निजी रिकॉर्ड भी अपने नाम किए.

हैमिल्टन में बुधवार 29 जनवरी को हुए सीरीज के तीसरे मैच में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 180 रन का लक्ष्य दिया था. न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन की पारी से एक बार तो लगा था कि न्यूजीलैंड इस मैच को जीत लेगा, लेकिन आखिरी ओवर में मोहम्मद शमी ने अपनी सूझबूझ से मैच टाई करवा दिया.

सुपर ओवर में न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 6 गेंदों में 17 रन बनाए. जवाब में रोहित शर्मा के आखिरी 2 गेंदों में लगाए दमदार छक्कों की मदद से भारत ने मैच के साथ ही सीरीज पर भी कब्जा कर लिया.

न्यूजीलैंड पर भारत की पहली टी20 सीरीज जीत के साथ ही कई रिकॉर्ड इस मैच से बने. ऐसे 10 अहम रिकॉर्ड और आंकड़ों पर डालते हैं नजर-

  1. हैमिल्टन में न्यूजीलैंड को तीसरे टी20 में हराने के साथ ही भारत ने सीरीज पर कब्जा कर लिया है, ये पहली बार है जब भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ कोई टी20 सीरीज जीती है. सीरीज में अभी 2 मैच बाकी हैं.
  2. ये पहला मौका है जब टी20 क्रिकेट में भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार 3 मैच जीते हैं. इससे पहले तक भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ कुल 3 मैच जीते थे.
  3. भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक खेले गए 14 टी20 मैचों में ये पहला मौका है जब कोई मैच टाई हुआ और उसका फैसला सुपर ओवर से हुआ.
  4. रोहित शर्मा ने इस मैच में सिर्फ 23 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा कर दिया. ये रोहित का 20वां अर्धशतक था. इसके साथ ही रोहित (20 फिफ्टी, 4 सेंचुरी) ने विराट कोहली के 24 बार 50 या उससे ज्यादा के स्कोर की बराबरी कर ली है.
  5. रोहित शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ओपनिंग करते हुए अपने 10 हजार रन पूरे कर लिए हैं. रोहित के 219 पारियों में 10,017 रन हो गए हैं. रोहित इस मुकाम तक पहुंचने वाले चौथे भारतीय ओपनर हैं. वीरेंद्र सहवाग (15,758) पहले, सचिन तेंदुलकर (15,335) दूसरे और सुनील गावस्कर (12,258) तीसरे स्थान पर हैं.
  6. विराट कोहली ने टी20 में भी एमएस धोनी को पीछे छोड़ दिया है. कोहली टी20 में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा (1,126) रन बनाने वाले भारतीय बन गए हैं. उन्होंने धोनी के 1,112 रन (62 पारी) के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया.
  7. टी20 में विराट कोहली से ज्यादा रन सिर्फ 2 कप्तानों के हैं- फाफ डु प्लेसी (1,273) और केन विलियमसन (1,243).
  8. मार्टिन गप्टिल (2,530 रन) टी20 में 2,500 से ज्यादा रन बनाने वाले सिर्फ तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे आगे विराट कोहली (2,783) और रोहित शर्मा (2,713) हैं.
  9. केन विलियमसन (95) ने टी20 क्रिकेट में अपना सबसे बड़ा स्कोर बनाया. उनके 95 रन इस फॉर्मेट की एक पारी में न्यूजीलैंड के किसी भी कप्तान से ज्यादा हैं.पिछला रिकॉर्ड ब्रेंडन मैक्कलम (74 vs इंग्लैंड) के नाम था.
  10. केन विलियमसन 9 बार 50 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाने वाले पहले कप्तान बन गए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT