advertisement
एशिया कप के पहले मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया. भारत की तरफ से हार्दिक पंड्या और रविंद्र जडेजा ने शानदार प्रदर्शन किया जबकि विराट कोहली ने भी 35 रन बनाए. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 147 रन पर ऑल आउट हो गई. 148 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 2 बॉल रहते 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
147 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत बेहद खराब रही, टीम ने सलामी बल्लेबाज केएल राहुल का विकेट 1 रन पर गंवा दिया. इसके बाद विराट और रोहित ने थोड़ा संभाला लेकिन दोनों ने अपने लगातार विकेट गंवा दिए. अंत में रवींद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या ने पारी को संभालते हुए भारतीय टीम को जीत दिलाई.
एशिया कप के अपने पहले मुकाबले पाकिस्तान की पूरी टीम को भारतीय गेंदबाजों ने 147 रन पर समेट दिया था. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल सकी और 147 पर ऑल आउट हो गयी. भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके जबकि कुंगफू हार्दिक पंड्या ने भी 3 विकेट लिए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)