advertisement
रोहित शर्मा के रिकॉर्ड शतक और केएल राहुल के पहले वर्ल्ड कप शतक की मदद से भारत ने हेडिंग्ले में श्रीलंका पर एक आसान जीत दर्ज की. रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप 2019 में अपना पांचवा शतक लगाया. एक वर्ल्ड कप में ऐसा करने वाले वो पहले बल्लेबाज बन गए.
भारत ने श्रीलंका के 265 रन के लक्ष्य को सिर्फ 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया. रोहित 103 रन बनाकर आउट हुए जबकि राहुल ने 111 रन बनाए.
श्रीलंका ने मुश्किल हालात से उबरते हुए 265 रन का लक्ष्य टीम इंडिया के सामने रखा था, लेकिन रोहित और राहुल ने उस स्कोर तक भारत की पहुंच बेहद आसान कर दी. दोनों ने एक बार फिर बड़ी साझेदारी की और पहले विकेट के लिए 189 रन जोड़े.
दोनों ने शुरुआत से ही तेजी से रन बनाने का सिलसिला शुरू कर दिया. पहले 10 ओवरों में दोनों ने 5 की औसत से रन बनाए, लेकिन उसके बाद गियर बदला और लगातार बाउंड्री जड़नी शुरू की.
श्रीलंका का कोई भी गेंदबाज दोनों को बिल्कुल भी परेशान नहीं कर सका. दोनों ओपनरों ने श्रीलंका की गेंदबाजी के साथ पूरी तरह खिलवाड़ किया और उन्हें कोई भी मौका नहीं दिया.
रोहित ने इस वर्ल्ड कप में अभी तक साउथ अफ्रीका, पाकिस्तान, इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ भी शतक लगाए थे. रोहित ने रचिथा के ओवर की आखिरी गेंद पर चौका जड़कर ये मुकाम हासिल किया.
रोहित और राहुल ने वर्ल्ड कप में पहले विकेट के लिए 180 रन की साझेदारी के अपने पिछले मैच के रिकॉर्ड को ही तोड़ा और 189 रन बनाए. 30वें ओवर की पहली गेंद पर रोहित 103 रन बनाकर आउट हो गए.
आखिर में भारत ने 43.3 ओवरों में श्रीलंका के 265 रन के लक्ष्य को सिर्फ 3 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया. लीग स्टेज के 9 मैचों में भारत ने 7 में जीत दर्ज की.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)