advertisement
धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को दूसरे टी20 मुकाबले में 7 विकेट से हरा दिया है. श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 183 रन बनाए. जवाब में खेलने उतरी भारतीय टीम ने 3 विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया.
पहले खेलने उतरी श्रीलंका की तरफ से ओपनर पाथुम निशांका ने शानदार 75 रन की पारी खेली थी. जबकि दनिष्का गुणाथिलका ने 38 रन बनाए थे. दोनों ने पहले विकेट के लिए 67 रन की साझेदारी की थी.
भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैंसला किया था.इस मुकाबले में भारत ने अपने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया था.रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में श्रीलंका को 62 रन से पराजित किया था.इस मुकाबले के जीत के साथ ही भारत ने सीरीज पर कब्जा कर लिया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)