advertisement
भारत ने दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज पर बड़ी जीत दर्ज कर धमाकेदार अंदाज में सीरीज में वापसी की है. विशाखापत्तनम में 18 दिसंबर को हुए इस अहम मुकाबले में टीम इंडिया ने विंडीज को 107 रन से हराया. भारत के लिए कुलदीप यादव ने हैट्रिक ली, जबकि मोहम्मद शमी ने भी 3 विकेट लिए. रविंद्र जडेजा को 2 विकेट मिले.
भारत से मिले 388 रन के विशाल लक्ष्य के जवाब में विंडीज टीम 43.3 ओवर में सिर्फ 280 रन पर ही ऑल आउट हो गई. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने 3 मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है. सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला 22 दिसंबर को कटक में खेला जाएगा.
वेस्टइंडीज के लिए शाई होप ने सबसे ज्यादा 78 रन बनाए, जबकि निकोलस पूरण ने भी 47 गेंदों में तेज-तर्रार 75 रन बना डाले. जब ये दोनों खेल रहे थे, तो भारतीय टीम मुश्किल में लग रही थी. 30वें ओवर में शमी ने पहले पूरण और फिर अगली ही गेंद पर कीरन पोलार्ड को आउट कर भारत को बड़ी सफलता दिलाई.
इसके बाद 33वें ओवर की आखिरी 3 गेंदों पर कुलदीप यादव ने शाई होप, जेसन होल्डर और अल्जारी जोसेफ के विकेट लेकर अपनी हैट्रिक पूरी की और टीम की जीत भी तय कर दी.
मोहम्मद शमी ने आखिर में कीमो पॉल (45) को बोल्ड कर विंडीज पारी को 280 रन पर समेटा और टीम को 107 रन से जीत दिलाई.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)