Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IND vs AUS: जडेजा की फिरकी में फंसे कंगारू, भारत की 6 विकेट से शानदार जीत

IND vs AUS: जडेजा की फिरकी में फंसे कंगारू, भारत की 6 विकेट से शानदार जीत

IND vs AUS 2nd Test | मैच में रविंद्र जडेजा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 10 विकेट झटके.

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
<div class="paragraphs"><p>IND vs AUS: जडेजा की फिरकी में फंसे कंगारू, भारत की 6 विकेट से शानदार जीत</p></div>
i

IND vs AUS: जडेजा की फिरकी में फंसे कंगारू, भारत की 6 विकेट से शानदार जीत

क्विंट हिंदी

advertisement

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने कंगारू टीम को 6 विकेट से हरा दिया. भारत ने इस जीत के साथ सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. इस टेस्ट मैच में भारतीय स्पिन गेंदबाज रविंद्र जडेजा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 10 विकेट झटके. इसके अलावा बल्ले से अक्षर पटेल ने अहम मौके पर टीम के लिए अर्धशतक बनाकर जीत में बड़ा योगदान दिया.

इस जीत के साथ भारत जून में होने वाली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के एक और कदम नजदीक पहुंच गया है. पुजारा के करियर का ये 100वां टेस्ट मैच था. इस जीत उनके 100वें टेस्ट को और यादगार बना दिया है.

जडेजा के करियर का बेस्ट परफॉर्मेंस

जडेजा ने इस मैच में कुल 10 विकेट लिए. उन्होंने पहली पारी में 21 रन देकर 3 विकेट लिए थे और दूसरी पारी में 42 रन देकर 7 विकेट अपने नाम किया. ये उनके करियर का अब तक का सबसे बेहतर प्रदर्श है. उनके साथ ही टीम में दूसरे स्पिन गेंदबाज अश्निन ने भी दोनों पारियों में 3-3 विकेट अपने नाम किए.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पूरा मैच एक नजर में

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था. शुरुआत सधी हुई थी. 91 रन के स्कोर पर 2 विकेट गिरे थे, लेकिन फिर विकेटों की झड़ी लग गई और 168 तक 6 बल्लेबाज आउट हो गए. 263 रन के स्कोर पर पूरी टीम आउट हो गई. भारत की तरफ से जडेजा-अश्विन ने इस पारी में 3-3 जबकि मोहम्मद शमी ने 4 विकेट झटके. इसमें सबसे ज्यादा 81 रन उस्मान ख्वाजा ने बनाए.

इसके बाद भारत ने अपनी पहली पारी में 263 रन बनाए. इसमें एक मौका ऐसा था जब भारत के 7 विकेट 139 रन पर गिर चुके थे और पारी लड़खड़ा रही थी लेकिन अक्षर पटेल और अश्विन की जोड़ी ने मिलकर 100 रन से ज्यादा की साझेदारी कर दी और स्थिती को सुधारा.

तीसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी रही. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम ने 1 विकेट गंवाकर 61 रन बना लिए थे और भारत की स्थिती खराब थी, लेकिन तीसरे दिन का खेल शुरू होते ही भारतीय स्पिनर्स टूट पड़े और पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को 113 रनों पर ही समेट दिया.

इसके बाद भारत को चौथी पारी में 115 रनों का लक्ष्य मिला. इसे टीम इडिया ने 4 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 19 Feb 2023,01:53 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT