Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019भारत-इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर टेस्ट मैच रद्द, कोरोना की वजह से फैसला

भारत-इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर टेस्ट मैच रद्द, कोरोना की वजह से फैसला

भारतीय टीम के सपोर्ट स्टाफ के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद मैच पर संशय जारी था.

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
<div class="paragraphs"><p>ओवल में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड को 157 रनों दी मात</p></div>
i

ओवल में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड को 157 रनों दी मात

फोटो : विराट कोहली के ट्विटर हैंडल से

advertisement

भारत-इंग्लैंड (Ind vs Eng) के बीच मैनचेस्टर टेस्ट मैच रद्द कर दिया गया है टीम इंडिया ने ये सीरीज जीत ली है. बता दें कि कोविड की वजह से ये फैसला लिया गया है. बता दें कि भारतीय टीम के सपोर्ट स्टाफ के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद मैच पर संशय जारी था. हालांकि, इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने 9 सितंबर को ऐलान किया था कि भारतीय कैंप में और कोई कोरोनावायरस केस नहीं मिला है.

ECB प्रवक्ता ने कहा था कि भारतीय टीम के सभी सदस्यों का पीसीआर टेस्ट नेगेटिव आया है और टेस्ट मैच होगा. 8 सितंबर को सहायक फिजि़यो योगेश परमार कोरोना संक्रमित पाए गए थे, जिसके बाद हेड कोच रवि शास्त्री, बॉलिंग कोच भारत अरुण और फील्डिंग कोच रामकृष्णन श्रीधर को आइसोलेट किया गया था.

BCCI इस बात को लेकर चिंतित था कि 19 सितंबर से यूएई में शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दूसरे चरण पर इस घटना का क्या प्रभाव पड़ेगा. 15 सितंबर को भारतीय टीम और इंग्लैंड के अधिकांश खिलाड़ी अपनी-अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी के साथ जुड़ने के लिए मैनचेस्टर से दुबई के लिए चार्टर उड़ानों में रवाना होंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 10 Sep 2021,01:34 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT