Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Asia Cup 2022: भारत ने रिकॉर्ड 7 बार जीता है एशिया कप, देखिए सभी 14 सीजन का हाल

Asia Cup 2022: भारत ने रिकॉर्ड 7 बार जीता है एशिया कप, देखिए सभी 14 सीजन का हाल

Asia Cup के इतिहास में भारत ने सबसे ज्यादा बार ट्रॉफी अपने नाम की है.

Aakash Mishra
क्रिकेट
Published:
<div class="paragraphs"><p> भारत है Asia Cup का बादशाह</p></div>
i

भारत है Asia Cup का बादशाह

(फोटो: AP)

advertisement

एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) का आगाज 27 अगस्त से होने जा रहा है. संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट का पहला मैच श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा. वहीं, 28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी.

पहली बार एशिया कप 1984 में UAE में खेला गया था, जिसे भारत ने जीता था. अब तक 14 बार इस टूर्नामेंट का आयोजन हो चुका है, जिसमें से भारत ने सर्वाधिक 7 बार ट्रॉफी अपने नाम की है. जबकि दूसरे स्थान पर श्रीलंका की टीम 5 बार ट्रॉफी जीतने में कामयाब रही है.

भारत एशिया कप इतिहास की सबसे सफल टीम है. आइए जानते हैं एशिया कप में किस साल भारत का कैसा प्रदर्शन रहा.

एशिया कप 1984, UAE

यूएई के शारजाह में आयोजित 1984 एशिया कप में भारतीय टीम सुनील गावस्कर की कप्तानी में टूर्नामेंट में उतरी थी. भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में श्रीलंका को हराकर एशिया कप ट्रॉफी जीती था.

एशिया कप 1986, श्रीलंका

साल 1986 में एशिया कप का आयोजन श्रीलंका में किया गया था. इसे जॉन प्लेयर गोल्ड लीफ ट्रॉफी भी कहा जाता है. भारत ने श्रीलंका के साथ तनावपूर्ण क्रिकेट संबंध के कारण इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लिया था. भारत की अनुपस्थिति में श्रीलंका की टीम ट्रॉफी जितने में कामयाब रही थी.

एशिया कप 1988, बांग्लादेश

1988 में आयोजित एशिया कप को विल्स एशिया कप भी कहा जाता है. बांग्लादेश में खेले गए इस टूर्नामेंट में चार टीमों ने हिस्सा लिया था. दिलीप वेंगसरकर की कप्तानी में भारत ने फाइनल में श्रीलंका को हराकर दूसरी बार ट्रॉफी अपने नाम किया था.

एशिया कप 1990-91, भारत

साल 1990-91 में एशिया कप का आयोजन भारत में हुआ था. यह पहली बार था जब भारत को एशिया कप की मेजबानी मिली थी. भारत में एशिया कप आयोजित होने के कारण पाकिस्तान ने इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लिया था. इस बार भी भारतीय टीम फाइनल में श्रीलंका को हराकर चैंपियन बनी थी.

एशिया कप 1995, सयुंक्त अरब अमीरात (यूएई)

एशिया कप 1995 का आयोजन यूएई में किया गया था. इस बार टूर्नामेंट में चार टीमों ने हिस्सा लिया था. हालांकि, नतीजा हर बार की तरह ही रहा, भारत ने चौथी बार श्रीलंका को फाइनल में हराते हुए ट्रॉफी अपने नाम कर लिया. यहां मोहम्मद अजहरुद्दीन की कप्तानी में भारतीय टीम एशिया कप चैंपियन बनी थी.

एशिया कप 1997, श्रीलंका

1997 में खेले गए छठे एशिया कप की मेजबानी श्रीलंका को मिली थी. इस बार भारत को फाइनल में श्रीलंका के हाथों हार झेलनी पड़ी थी. यह पहली बार था जब भारत एशिया कप में हिस्सा लेने के बावजूद ट्रॉफी जीतने में असफल रहा था. इस टूर्नामेंट में वेंकटेश प्रसाद ने चार मैचों में सर्वाधिक 7 विकेट लिए थे.

एशिया कप 2000, बांग्लादेश

एशिया कप 2000 की मेजबानी बांग्लादेश ने की थी. टूर्नामेंट के सभी मैच बंगबंधु राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए थे. इस बार भारत का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था और टीम फाइनल में भी जगह नहीं बना पाई थी. वहीं, पाकिस्तान की टीम फाइनल में श्रीलंका को हराकर पहली बार एशिया कप की चैंपियन बनी थी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

एशिया कप 2004, श्रीलंका

श्रीलंका में आयोजित हुई एशिया कप 2004 में 6 टीमों ने हिस्सा लिया था. भारत, श्रीलंका, पाकिस्तान और बांग्लादेश के अलावा हांगकांग और यूएई की टीम ने पहली बार टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था. इस बार फाइनल में भारत को श्रीलंका के हाथों 25 रनों से हार झेलनी पड़ी थी.

एशिया कप 2008, पाकिस्तान

एशिया कप 2008 की मेजबानी पाकिस्तान ने की थी. यह पहली बार था जब पाकिस्तान में एशिया कप का आयोजन किया गया. इस बार भी टूर्नामेंट में 6 टीमों ने हिस्सा लिया था. इस बार फिर भारत को फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ हार मिली थी.

एशिया कप 2010, श्रीलंका

एशिया कप 2010 का आयोजन श्रीलंका में किया गया था. इस टूर्नामेंट में चार टीमों ने हिस्सा लिया था. भारत ने फाइनल में श्रीलंका को 81 रनों से हराते हुए 5वीं बार ट्रॉफी अपने नाम किया था. धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम एशिया कप चैंपियन बनी थी.

एशिया कप 2012, बांग्लादेश

बांग्लादेश में आयोजित हुए एशिया कप 2012 में चार टीमों ने हिस्सा लिया था. भारतीय टीम फाइनल में जगह बनाने में नाकाम रही थी. टूर्नामेंट का फाइनल बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच खेला गया था, जहां पाकिस्तान ने दो रनों से फाइनल मैच जीतकर ट्राफी पर कब्जा कर लिया. वहीं, भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने टूर्नामेंट में सर्वाधिक 357 रन बनाए थे.

एशिया कप 2014, बांग्लादेश

एशिया कप 2014 का आयोजन बांग्लादेश में हुआ था, जिसमें 5 टीमों ने हिस्सा लिया था. अफगानिस्तान की टीम पहली बार टूर्नामेंट का हिस्सा बनी थी. भारत की टीम एक बार फाइनल में जगह बनाने में नाकाम रही थी. श्रीलंका ने फाइनल में पाकिस्तान को हराकर 5वीं बार एशिया कप का ट्रॉफी अपने नाम किया था.

एशिया कप 2016, बांग्लादेश

बांग्लादेश में पांचवीं बार एशिया कप का आयोजन किया गया था. जबकि, पहली बार यह टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला गया था. टूर्नामेंट में पांच टीमों ने हिस्सा लिया था, जिसका फाइनल भारत बांग्लादेश के बीच खेला गया था. भारत ने फाइनल मैच 8 विकेट से जीतकर ट्राफी अपने नाम कर लिया था.

एशिया कप 2018, संयुक्त अरब अमीरात (UAE)

एशिया कप 2018 का आयोजन यूएई में किया गया था, जिसमें 6 टीमों ने हिस्सा लिया था. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने फाइनल में बांग्लादेश को हराकर 7वीं बार ट्रॉफी अपने नाम की थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT