Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IND vs SA: रोमांचक मुकाबले में जीता साउथ अफ्रीका, भारत ने 3-0 से गंवाई सीरीज

IND vs SA: रोमांचक मुकाबले में जीता साउथ अफ्रीका, भारत ने 3-0 से गंवाई सीरीज

IND vs SA : दीपक चाहर का कैमियो नहीं आया काम, 4 रनों से हारा भारत

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
<div class="paragraphs"><p>IND vs SA: रोमांचक मुकाबले में जीता साउथ अफ्रीका, भारत ने 3-0 से गंवाई सीरीज</p></div>
i

IND vs SA: रोमांचक मुकाबले में जीता साउथ अफ्रीका, भारत ने 3-0 से गंवाई सीरीज

(फोटो- साउथ अफ्रीका क्रिकेट)

advertisement

भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच केपटाउन के न्यूलैंड्स में खेले गए तीसरे वनडे के रोमांचक मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने भारत को 4 रनों से हरा दिया. इसके साथ ही साउथ अफ्रीका ने क्लीन स्वीप करते हुए सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली है. भारत की ओर से धवन, कोहली और दीपक चाहर की अर्धशतकीय पारी काम न आई. इन सब पर भारी पड़ा साउथ अफ़्रीकी विकेटकीपर-बल्लेबाज डिकॉक का 124 रनों का शानदार शतक.

डिकॉक को मैन-ऑफ-द- मैच और मैन-ऑफ-द-सीरीज चुना गया.

तीसरे वनडे में हार के साथ भारतीय कप्तान केएल राहुल के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड हो गया है. केएल राहुल पहले तीन वनडे में हारने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को शुरुआत में ही कप्तान केएल राहुल के रूप में झटका लगा, जब एनगिडी ने उन्हें 9 रनों पर जन्नेमैन मलान के हाथों कैच आउट कराया. इसके बाद, तीसरे नंबर पर आए विराट कोहली और सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने मिलकर पारी को संभाला और टीम के लिए महत्वपूर्ण स्कोर बनाते चले गए.

दोनों के बीच होती इस लंबी साझेदारी (98) को फेहलुकवायो ने तोड़ा, जब धवन पांच चौके और एक छक्के की मदद से 61 रन बनाकर आउट हो गए. इस समय तक 22 ओवरों में भारत ने दो विकेट खोकर 116 रन बनाए लिए थे.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

वहीं, भारत को जल्द ही तीसरा झटका फेहलुकवायो ने तब दिया, जब ऋषभ पंत बिना खाता खोले ही पवेलियन भेज दिया. चौथे नंबर पर श्रेयस अय्यर ने कोहली के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया. इस बीच, कोहली ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया और दोनों के बीच 38 रनों की साझेदारी हुई. लेकिन 32वें ओवर में कोहली पांच चौके की मदद से 65 रन बनाकर महाराज की गेंद पर आउट हो गए. इस समय भारत का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 154 रन लिए थे और अब जीतने के लिए 134 रनों की जरूरत थी.

इसके बाद छठे नंबर पर आए सूर्यकुमार यादव ने श्रेयस के साथ मिलकर लक्ष्य का पीछा करना शुरू किया. लेकिन जल्द ही सिसांडा की गेंद पर श्रेयस (26) भी पवेलियन लौट गए. अब भारत की स्थिति खराब होने लगी, क्योंकि एक के बाद एक विकेट गिरते चले जा रहे थे. भारतीय टीम ने 38 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 200 रन पूरे कर लिए थे.

इस बीच, सूर्यकुमार ने चार चौके और एक छक्के की मदद से 39 रन बनाकर आउट हो गए. जल्द ही जयंत यादव (2) भी चलते बने. इस समय तक भारत ने 42 ओवरों में सात विकेट खोकर 227 रन बना लिए थे, टीम को अभी भी जीतने के लिए 61 रनों की जरूरत थी. सातवें स्थान पर आए दीपक चाहर और जसप्रीत बुमराह ने मिलकर भारत को लक्ष्य के करीब पहुंचने की कोशिश की. इस दौरान, चाहर ने पांच चौके और दो चक्कों की मदद से 54 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद बुमराह (12) भी पवेलियन लौट गए। युजवेंद्र चहल (2) रन बना कर आउट हो गए, जिससे भारतीय टीम लक्ष्य का पीछा नहीं कर पाई और 49.2 ओवरों में 283 रन पर ही ऑलआउट हो गई. तीसरे वनडे में साउथ अफ्रीका ने जीतने के साथ सीरीज भी 3-0 से अपने नाम कर ली.

(इनपुट- आईएएनएस)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 23 Jan 2022,10:26 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT