Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019जडेजा लड़े-धोनी अड़े, पर अनहोनी हो ही गई, इंडिया वर्ल्ड कप से बाहर

जडेजा लड़े-धोनी अड़े, पर अनहोनी हो ही गई, इंडिया वर्ल्ड कप से बाहर

भारत लगातार दूसरी बार वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हारा है

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
भारत की लगातार दूसरी बार वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में हार है
i
भारत की लगातार दूसरी बार वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में हार है
(फोटोः AP)

advertisement

जब जडेजा ने लॉन्ग ऑन पर वो छक्के लगाए और फिर अपना अर्धशतक पूरा किया, तो ऐसा लगा कि भारत सबसे शानदार वापसी करते हुए अनहोनी को होनी कर देगा, लेकिन पूरी लड़ाई के बाद भी कुछ कमी रह ही गई.

न्यूजीलैंड ने ICC वर्ल्ड कप 2019 के पहले सेमीफाइनल में रोमांचक मुकाबले में भारत को 18 रन से हरा दिया. इसके साथ ही न्यूजीलैंड लगातार दूसरी बार वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा है. जबकि भारत को लगातार दूसरे वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल में हार मिली है.

स्कोर 92 रन था जब भारत के 6 विकेट गिरे थे. वहां से रविंद्र जडेजा और महेंद्र सिंह धोनी ने टीम को आगे बढ़ाया. दोनों ने मिलकर 116 रन की साझेदारी की. जडेजा ने तूफानी पारी खेली और शानदार 77 रन बनाए, लेकिन ये भी नाकाफी रहे.

वहीं 49वें ओवर की तीसरी गेंद पर धोनी ने 2 रन लेने की कोशिश की, लेकिन मार्टिन गुप्टिल का सीधा थ्रो विकेट पर जा लगा और भारत की उम्मीदें खत्म हो गईं. धोनी 50 रन बनाकर आउट हो गए.

240 का लक्ष्य देखकर ऐसा जरूर लगा था कि इसमें ज्यादा मुश्किल नहीं होनी चाहिए, लेकिन न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने ऐसी शुरुआत की, जिसने भारत की उम्मीदों को बड़ा झटका दे दिया.

इस वर्ल्ड कप में पांच शतक लगाने वाले रोहित शर्मा पारी के दूसरे ही ओवर में एक खूबसूरत आउटस्विंगर पर आउट हो गए. इस विकेट झटके से भारतीय टीम को उबरने का मौका भी नहीं मिला और अगले ही ओवर में ट्रेंट बोल्ट ने कप्तान विराट कोहली को बेहतरीन इनस्विंग पर LBW कर दिया. दोनों सिर्फ 1-1 रन ही बना सके.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पिछले मैच में श्रीलंका के खिलाफ शतक लगाने वाले केएल राहुल से बड़ी उम्मीद थी, लेकिन वो भी कुछ नहीं कर सके और सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए. भारत ने 5 रन पर ही 3 विकेट गंवा दिए.

इसके बाद आमतौर पर महेंद्र सिंह धोनी बल्लेबाजी के लिए आते हैं, लेकिन इस मैच में दिनेश कार्तिक को प्रमोट किया गया, लेकिन ये दांव भी फेल हो गया और खराब शॉट पर जिमी नीशम के बेहतरीन कैच कर कार्तिक को पैवेलियन भेजा. भारत ने 10 ओवर में सिर्फ 24 रन बनाए और 4 विकेट गंवा दिए.

यहां से ऋषभ पंत ने हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर पारी को संभाला. दोनों ने 50 के पार पहुंचाया और कुछ बड़े शॉट लगाए. लेकिन सैंटनर ने पंत को ललचा दिया और वो 32 रन बनाकर आउट हो गए.

इसके बाद हार्दिक पांड्या भी ज्यादा देर नहीं टिक पाए और सैंटनर का ही शिकार बन गए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 10 Jul 2019,07:48 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT