Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019CWC 2019: तौबा तेरा जलवा, तौबा तेरा प्यार, तेरा इमोशनल अत्याचार!

CWC 2019: तौबा तेरा जलवा, तौबा तेरा प्यार, तेरा इमोशनल अत्याचार!

भारत-पाक मैच के बाद भावनाओं की सुनामी में कहीं खेल ही न बह जाए?

संतोष कुमार
क्रिकेट
Updated:
16 जून को इंग्लैंड के ओल्ड ट्रैफोर्ड में भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान एक पाकिस्तानी फैन
i
16 जून को इंग्लैंड के ओल्ड ट्रैफोर्ड में भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान एक पाकिस्तानी फैन
(फोटो : AP)

advertisement

प्लीज, खिलाड़ियों के लिए बुरे शब्दों का इस्तेमाल मत कीजिए. हां, आप हमारे प्रदर्शन की आलोचना कर सकते हो. इंशाअल्लाह हम वापसी करेंगे. हमें आपका सपोर्ट चाहिए
मोहम्मद आमिर, पाकिस्तानी गेंदबाज

भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला हमेशा ही गरमा-गरम होता है. दोनों देशों में भावनाओं की सुनामी आ जाती है. जीत की उम्मीद में फैन्स जितना प्यार दिखाते हैं, हारने पर उन्माद का उफान भी उतना ही आता है. लेकिन इस बार वर्ल्ड कप के मैच में भारत से हारने के बाद पाकिस्तानी टीम के साथ जो-जो हो रहा है, वो क्रिकेट का खेल खराब करने जैसा है.

भारत से मिली हार के बाद हल्ला उठा कि पाकिस्तानी टीम मैच से पिछली रात बर्गर-पिज्जा खा रही थी। पीसीबी ने इससे इंकार भी किया. लेकिन लोग कहां मानने वाले थे. सोशल मीडिया पर ट्रोल जारी हैं. हमले इतने तीखे होते गए कि शोएब मलिक को खुद हाथ जोड़ने पड़े.

कब पाकिस्तानी मीडिया को हमारे कोर्ट द्वारा रोका जाएगा. मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 20 साल से भी ज्यादा वक्त से अपने देश की सेवा कर रहा हूं और यह दुखद है कि मुझे अब भी अपने व्यक्तिगत जीवन पर सफाई देनी पड़ रही है. वो वीडियो 13 जून का है, 15 जून का नहीं.
शोएब मलिक, पाकिस्तानी क्रिकेटर

शोएब मलिक इसलिए निराश हैं क्योंकि उनकी पत्नी सानिया मिर्जा पर भी हमले हो रहे हैं

मैं बच्चे के लिए काफी चिंतिंत हूं. तुम लोग उसे लेकर शीशा कैफे गए, क्या यह नुकसानदायक नहीं हैं? जहां तक मैं जानती हूं आर्ची जंक फुड खाने की जगह है, जो एथलीट या लड़कों के लिए अच्छा नहीं होता. तुम अच्छे से जानती होगी, क्योंकि तुम खुद एक मां और एथलीट हो.
वीना मलिक, पाकिस्तानी एक्ट्रेस
वीना, मैं अपने बच्चे को लेकर वहां नहीं गई और चिंता करना न तो आपका और न ही दुनिया में किसी और का काम है, मैं अपने बच्चे की किसी भी दूसरे व्यक्ति से ज्यादा केयर करती हूं. दूसरी बात मैं पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की न तो डायटिशियन हूं, न मां, न प्रिंसिपल और न ही टीचर.
सानिया मिर्जा, टेनिस खिलाड़ी और शोएब की पत्नी
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हार के बाद एक फैन तो कोर्ट ही चला गया

पाकिस्तान में एक भाई साहब ने तो हद ही कर दी. वो कोर्ट चले गए. गुजरांवाला सिविल कोर्ट में याचिका डाल दी. मांग की कि नेशनल टीम और सेलेक्टरों को बैन कीजिए. मजे की बात ये है कि कोर्ट ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अफसरों को तलब भी कर लिया है. पाकिस्तानी खिलाड़ियों के मन में डर का आलम देखिए....

अगर कोई सोचता है कि मैं घर लौट जाऊंगा तो वह अहमक है । खुदा न करे कुछ हो गया तो सिर्फ मैं अकेला ही घर नहीं जाऊंगा
सरफराज अहमद, कप्तान, पाकिस्तानी टीम
मैच के दौरान जम्हाई लेने के लिए भी सरफराज की खूब आलोचना हुई(फोटो: ट्विटर)

इस हार के बाद सबसे ज्यादा निशाना सरफराज अहमद को ही बनाया जा रहा है. आम लोग तो छोड़िए,पूर्व क्रिकेट शोएब अख्तर भी सरफराज के लिए न जाने, क्या कह रहे हैं. वो उन्हें कभी ‘मैनेजमेंट का मामू’ कह रहे हैं तो कभी बेदिमाग कप्तान. हद हो गई. गुस्सा जायज है, आलोचना सही है, लेकिन बदजुबानी? भाई आपके कप्तान हैं. ऐसा तो न करो.

‘खेल खराब’ करने का इतिहास-इधर भी उधर भी

आज जिस माही की हर तरफ तारीफ होती है, उनके ही घर पर पथराव किया गया था. 2007 के वर्ल्ड कप से भारत के जल्द बाहर हो जाने के कारण गुस्साए फैन्स ने झारखंड में रांची स्थित धोनी के घर पर पथराव कर दिया था. खूब नारे लगाए थे. तब कई और भारतीय खिलाड़ियों के पुतले भी जलाए गए थे. एक किस्सा सकलैन मुश्ताक का भी है. कहते हैं 1999 में जब पाकिस्तानी टीम हारी और वापस देश लौटी तो सकलैन डर के मारे डेढ़ दिन तक एयरपोर्ट पर ही छिपे रहे.

मैच एक तय समय पर शुरू होता है और एक तय समय पर खत्म होता है. ये उम्र भर की बात नहीं है. आप अच्छा कीजिए या ना कीजिए. हम कल अच्छा करें या ना करें, खेल खत्म नहीं होगा. प्रतियोगिता चलती रहेगी, बड़े लक्ष्य पर नजर होनी चाहिए
16 जून को पाकिस्तान से मैच से पहले विराट कोहली

पाकिस्तान से 16 जून को मैच से एक दिन पहले विराट की ये बातें बड़ी मार्के वाली हैं. हार-जीत तो होती रहती है, इससे दुनिया नहीं रुकती. वैसे भी पाकिस्तान की टीम किसी फिसड्डी टीम से नहीं हारी. उस भारत से हारी जिसे विश्व कप का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. गनीमत है कि PCB अध्यक्ष ने वादा किया है कि बोर्ड टीम के साथ है. एक हार और एक जीत से खेल खत्म नहीं होता. जरूरी है खेलते रहना. अच्छा खेलते रहना. खिलाड़ी अच्छा तभी खेलते रहेंगे, जब फैन्स इस तरह खेल खराब न करें. दिल पे मत ले यार.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 19 Jun 2019,10:02 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT