advertisement
केएल राहुल के बेहतरीन शतक की मदद से भारतीय टीम ने खराब शुरुआत से उबरते हुए न्यूजीलैंड को 297 रन का लक्ष्य रखा. माउंट माउंगानुई में खेले जा रहे वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में भारत ने खराब शुरुआत से उबरते हुए एक मजबूत स्कोर न्यूजीलैंड के सामने खड़ा किया. राहुल ने वनडे में अपना चौथा शतक जड़ा.
न्यूजीलैंड के लिए हामिश बेनेट ने चार विकेट लिए, जबकि काएल जेमीसन और जेम्स नीशम ने एक-एक विकेट लिया.
वनडे सीरीज पहले ही गंवा चुकी भारतीय टीम के लिए इस मैच में अपना सम्मान बचाने की चुनौती है. हालांकि टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही. टॉस हारकर पहले बैटिंग के लिए उतरी भारतीय टीम ने सिर्फ 32 रन तक ही मयंक अग्रवाल और कप्तान विराट कोहली के विकेट गंवा दिए.
मयंक (1) पारी के दूसरे ओवर में ही काइल जैमीसन की गेंद पर बीट हुए और बोल्ड हो गए. मयंक के बाद क्रीज पर आए कप्तान विराट कोहली भी लगातार दूसरे मैच में नाकाम रहे और सिर्फ 8 रन बनाकर हामिश बैनेट का शिकार बन गए.
पृथ्वी शॉ एक बार फिर अच्छे मूड में दिखे और बेहतरीन शॉट्स जड़कर बाउंड्री बटोरीं. जब शॉ अपने पहले अर्धशतक की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन 2 रन लेने की कोशिश में वो अपना विकेट गंवा बैठे. शॉ ने 40 रन बनाए.
यहां से श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने एक और बेहतरीन साझेदारी की. दोनों ने बिना दबाव में आए आसानी से रन बटोरे. अय्यर ने अपने अच्छी फॉर्म का सिलसिला जारी रखा और लगातार तीसरे मैच में 50 रन का आंकड़ा पार किया.
अय्यर ने अपना आठवां अर्धशतक जमाया और राहुल के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 100 रन की साझेदारी की. इस पार्टनरशिप ने ही भारतीय टीम को स्थिरता दी. हालांकि अय्यर इस बार अपनी पारी को शतक में बदल नहीं पाए और 63 गेंद में 9 चौकों की मदद से 62 रन बनाकर आउट हो गए.
इसके बाद राहुल ने मनीष पांडे के साथ मिलकर टीम के स्कोर को आगे बढ़ाना शुरू किया. दोनों ने रनों की रफ्तार भी बढ़ाई और आसानी से 250 रन के पार टीम को पहुंचा दिया. इस बीच राहुल ने अपने करियर का चौथा शतक जड़ा. राहुल ने 104 गेंद में 9 चौकों और 1 छक्के की मदद से शतक पूरा किया.
पांडे ने भी राहुल का अच्छा साथ दिया. दोनों बल्लेबाजों ने पांचवे विकेट के लिए 107 रन की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. राहुल 112 रन बनाकर आउट हुए. इसके तुरंत बाद मनीष पांडे (42) ने भी अपना विकेट गंवा दिया.
आखिरी ओवर में रविंद्र जडेजा (8) और नवदीप सैनी (8) ने 14 रन निकाले और भारतीय पारी 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 296 रन पर खत्म हुई.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)