Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सीरीज जीत के साथ भारत का नया रिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ा

सीरीज जीत के साथ भारत का नया रिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ा

भारत ने 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
भारत ने सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है.
i
भारत ने सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है.
(फोटोः AP)

advertisement

भारत ने साउथ अफ्रीका को पुणे टेस्ट में हराकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. 3 मैचों की सीरीज के दूसरे मैच के चौथे दिन रविवार 13 अक्टूबर को भारत ने साउथ अफ्रीका को फॉलोऑन दिया और फिर उसकी दूसरी पारी सिर्फ 189 रन समेट दी. इस तरह भारत ने एक पारी और 137 रन से ये मैच जीत लिया.

सीरीज में 2-0 से कब्जा करने के साथ ही भारत ने घर में लगातार 11वीं टेस्ट सीरीज जीत ली है, जो कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक नया रिकॉर्ड बन गया है.

भारत ने फरवरी 2013 से लेकर अभी तक घर में खेली गई लगातार 11वीं सीरीज जीत ली है. इसके साथ ही टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है. ऑस्ट्रेलिया के नाम घर में लगातार 10 सीरीज जीतने का रिकॉर्ड था.

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने ये कारनामा 2 बार किया. सबसे पहले नवंबर 1994 से जनवरी 2001 तक ऑस्ट्रेलिया ने लगातार 10 टेस्ट सीरीज अपनी जमीन पर जीतीं थी. इसके बाद जुलाई 2004 से दिसंबर 2008 तक ऑस्ट्रेलिया ने फिर ये कारनामा दोहराया.

2013 से लेकर अब तक भारत ने 32 टेस्ट मैच खेले हैं और 25 मे जीत हासिल की है जबकि सिर्फ एक मैच में उसे हार मिली है. पुणे में 2017 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ उसे हार मिली थी.

कप्तानी में कोहली का कमाल

कोहली ने बतौर कप्तान भी कई निजी रिकॉर्ड अपने नाम किए(फोटोः AP)

इतना ही नहीं भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी इस टेस्ट में कई रिकॉर्ड बनाए. टेस्ट क्रिकेट में सातवें दोहरे शतक से लेकर 50 टेस्ट मैच में कप्तानी तक, कोहली ने निजी उपलब्धियां हासिल कीं.

  • इस टेस्ट में जीत के साथ ही कोहली ने बतौर कप्तान 30वां मैच जीत लिया है. इसके साथ ही 50 टेस्ट में सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने वाले कप्तानों की सूची में कोहली तीसरे नंबर पर आ गए हैं. उनसे आगे रिकी पॉन्टिंग (35) और स्टीव वॉ (37) हैं.
  • साथ ही कोहली की कप्तानी में भारत ने 8वीं बार एक पारी के अंतर से मैच जीता है. इस तरह कोहली ने पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन की बराबरी कर ली है. भारत के लिए ये रिकॉर्ड एमएस धोनी (9) के नाम है.
  • कोहली ने बतौर कप्तान सातवीं बार टेस्ट क्रिकेट में विपक्षी टीम को फॉलोऑन दिया. इनमें से भारत ने 5 मैत जीते, जबकि 2 बारिश के कारण ड्रॉ पर खत्म हुए.
  • इनके अलावा कोहली ने बतौर कप्तान रिकी पॉन्टिंग के 19 शतक की बराबरी की. उनसे आगे साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ हैं, जिन्होंने 25 शतक जड़े थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 13 Oct 2019,04:28 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT