Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कोरोनावायरसः IND-SA मैच में नहीं होंगे दर्शक, रणजी फाइनल पर भी असर

कोरोनावायरसः IND-SA मैच में नहीं होंगे दर्शक, रणजी फाइनल पर भी असर

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच 15 मार्च को होगा
i
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच 15 मार्च को होगा
(फोटो: BCCI) 

advertisement

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज के बचे हुए दोनों मैच बंद दरवाजों के पीछे खेले जाएंगे यानी स्टेडियम में दर्शकों की मौजूदगी के बिना ही ये मुकाबले खेले जाएंगे. बीसीसीआई ने इसकी पुष्टि कर दी है.

इससे पहले कोरोनावायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए खेल मंत्रालय ने गुरुवार 12 मार्च को एडवाइजरी जारी की, जिसमें कहा गया कि खेल संघ अगर कोई भी खेल आयोजित करना चाहते हैं, तो वो कर सकते हैं, लेकिन बेवजह भीड़ से बचने को भी कहा है, जिसका मतलब है कि बिना दर्शकों के ही मैच खेले जाएंगे.

उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) ने लखनऊ में होने वाला दूसरा वनडे मैच को दर्शकों के बिना ही खाली स्टेडियम में आयोजित कराने का फैसला किया है.

यूपीसीए के एक अधिकारी ने कहा,

“खेल मंत्रालय की तरफ से जारी निर्देश के बाद हमने बीसीसीआई अधिकारियों के साथ इसे लेकर चर्चा की है. इसके बाद हमने दूसरा वनडे दर्शकों के बिना ही आयोजित कराने का फैसला किया है.”

यूपीसीए के इस फैसले के बाद ऐसी आशंका थी कि कोलकाता में 18 मार्च को होने वाला तीसरा वनडे भी दर्शकों के बिना ही खाली स्टेडियम में खेला जा सकता है. अब बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि ये दोनों ही मैच दर्शकों के बिना ही खेले जाएंगे

PTI के मुताबिक, बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन ने 18 मार्च को कोलकाता में होने वाले मैच के टिकटों की बिक्री पर रोक लगा दी थी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

रणजी ट्रॉफी पर भी असर

वहीं रणजी ट्रॉफी का फाइनल भी सरकार की एडवाइजरी से प्रभावित हुआ है. बंगाल और सौराष्ट्र के बीच यहां सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में जारी रणजी ट्रॉफी फाइनल में पांचवें और अंतिम दिन शुक्रवार 13 मार्च को खेल दर्शकों के बिना ही खाली स्टेडियम में खेला जाएगा.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के महाप्रबंधक सबा करीम ने कहा कि शुक्रवार को सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में दर्शकों के प्रवेश की अनुमित नहीं होगी.

देशभर में फैले कोरोनावायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. बीसीसीआई ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी एडवाइजरी का पालन करते हुए अंतिम दिन स्टेडियम में दर्शको के प्रवेश पर रोक लगा दी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 12 Mar 2020,09:01 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT