advertisement
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज के बचे हुए दोनों मैच बंद दरवाजों के पीछे खेले जाएंगे यानी स्टेडियम में दर्शकों की मौजूदगी के बिना ही ये मुकाबले खेले जाएंगे. बीसीसीआई ने इसकी पुष्टि कर दी है.
इससे पहले कोरोनावायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए खेल मंत्रालय ने गुरुवार 12 मार्च को एडवाइजरी जारी की, जिसमें कहा गया कि खेल संघ अगर कोई भी खेल आयोजित करना चाहते हैं, तो वो कर सकते हैं, लेकिन बेवजह भीड़ से बचने को भी कहा है, जिसका मतलब है कि बिना दर्शकों के ही मैच खेले जाएंगे.
उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) ने लखनऊ में होने वाला दूसरा वनडे मैच को दर्शकों के बिना ही खाली स्टेडियम में आयोजित कराने का फैसला किया है.
यूपीसीए के एक अधिकारी ने कहा,
यूपीसीए के इस फैसले के बाद ऐसी आशंका थी कि कोलकाता में 18 मार्च को होने वाला तीसरा वनडे भी दर्शकों के बिना ही खाली स्टेडियम में खेला जा सकता है. अब बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि ये दोनों ही मैच दर्शकों के बिना ही खेले जाएंगे
PTI के मुताबिक, बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन ने 18 मार्च को कोलकाता में होने वाले मैच के टिकटों की बिक्री पर रोक लगा दी थी.
वहीं रणजी ट्रॉफी का फाइनल भी सरकार की एडवाइजरी से प्रभावित हुआ है. बंगाल और सौराष्ट्र के बीच यहां सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में जारी रणजी ट्रॉफी फाइनल में पांचवें और अंतिम दिन शुक्रवार 13 मार्च को खेल दर्शकों के बिना ही खाली स्टेडियम में खेला जाएगा.
देशभर में फैले कोरोनावायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. बीसीसीआई ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी एडवाइजरी का पालन करते हुए अंतिम दिन स्टेडियम में दर्शको के प्रवेश पर रोक लगा दी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)