Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019वेस्टइंडीज दौरे के लिए बन रही टीम: धोनी आउट, कोहली को रेस्ट?

वेस्टइंडीज दौरे के लिए बन रही टीम: धोनी आउट, कोहली को रेस्ट?

धोनी के रिटायरमेंट पर अटकलों का बाजार गरम

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
वेस्टइंडीज सीरीज में धोनी का होना या ना होना भविष्य का एक इशारा होगा
i
वेस्टइंडीज सीरीज में धोनी का होना या ना होना भविष्य का एक इशारा होगा
(फोटो: PTI)

advertisement

अगले महीने होने वाले वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के चुनाव के वक्त सबकी नजरें दो बातों पर रहेंगी-

  • कप्तान विराट कोहली की उपलब्धता
  • महेंद्र सिंह धोनी का भविष्य

टीम का चयन सेलेक्टर एमएसके प्रसाद की अगुवाई में 19 जुलाई को मुंबई में होना था, लेकिन न्यूज एजेंसी IANS को सूत्रों के हवाले से मिली खबर के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट टीम का चयन एक दिन के लिए टाल दिया गया है. इसके पीछे की वजह सीओए का नया फरमान है जिस पर बीसीसीआई के अधिकारी चिढ़े हुए हैं.

वर्ल्ड कप के बाद से धोनी की रिटायरमेंट को लेकर अटकलों का दौर जारी है हालांकि, खुद धोनी ने इस बारे में कोई बयान नहीं दिया है. विंडीज दौरे के लिए धोनी का टीम में शामिल होना या ना होना भविष्य के लिए एक इशारा होगा. 3 अगस्त से शुरू होने वाली इस सीरीज में भारतीय टीम को तीन टी-20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेलने हैं.

अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखकर सेलेक्टर्स युवा ऋषभ पंत को मौका दे सकते हैं, जिन्हें धोनी का वारिस माना जा रहा है. धोनी को पिछले साल अक्तूबर में वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया में टी-20 सीरीज के लिये नहीं चुना गया था. कयास लगाए जा रहे हैं कि वह इस बार भी बाहर रह सकते हैं.
ऋषभ पंत को वर्ल्ड कप में चोटिल शिखर धवन की जगह खिलाया गया था.(फोटो: ट्विटर/@RishabPant777)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कोहली होंगे या नहीं?

एक और मसला कोहली की उपलब्धता का होगा, जो लंबे समय से खेल रहे हैं. कइयों का मानना है कि आगे लंबे घरेलू सत्र को देखते हुए कोहली को आराम दिया जाना चाहिये और ऐसे में रोहित शर्मा छोटे प्रारूप यानी वनडे में कप्तानी कर सकते हैं.

सीरीज के दोनों टेस्ट आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप का हिस्सा हैं तो कोहली टेस्ट टीम में रहेंगे. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बारे में भी यही फैसला लिया जा सकता है.

मिडिल ऑर्डर पर माथापच्ची

चयन समिति मध्यक्रम को लेकर भी बात करेगी जो विश्व कप सेमीफाइनल से भारत के बाहर होने का अहम कारण रहा. चौथे नंबर के बल्लेबाज को पक्का करना बेहद जरूरी है.

माना जा रहा है कि मिडिल ऑर्डर को लेकर सबसे ज्यादा माथापच्ची होगी. सेलेक्टर्स के पास कर्नाटक के मयंक अग्रवाल और मनीष पांडे और मुंबई के श्रेयस अय्यर के विकल्प हैं जो घरेलू सर्किट पर लगातार अच्छा खेल रहे हैं.

  • पांडे ने वेस्टइंडीज-ए के खिलाफ भारत-ए के लिये 100 रन बनाये थे. अंबाती रायुडू के रिटायर होने और विजय शंकर के नाकाम रहने से उनके लिये दरवाजे खुल सकते हैं
  • चयनकर्ता युवा शुभमान गिल और पृथ्वी शॉ के नाम पर भी विचार कर सकते हैं हालांकि पृथ्वी कूल्हे की चोट से जूझ रहे हैं
  • दिनेश कार्तिक और केदार जाधव के नाम पर विचार की संभावना नहीं है जो विश्व कप में नाकाम रहे
  • केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल का चयन तय है
  • नये चेहरों में राहुल चाहर और नवदीप सैनी के अलावा खलील अहमद, दीपक चाहर और आवेश खान पर भी विचार किया जा सकता है

वेस्टइंडीज सीरीज के टी-20 मैच 3 से 6 अगस्त तक खेले जायेंगे, जबकि वनडे 8 से 14 अगस्त और टेस्ट 22 अगस्त से 3 सितंबर तक खेले जाने हैं .

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 18 Jul 2019,03:22 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT