Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019INDvSA: विराट कोहली का 33वां शतक, टीम इंडिया की 6 विकेट से जीत

INDvSA: विराट कोहली का 33वां शतक, टीम इंडिया की 6 विकेट से जीत

6 मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया ने 1-0 की बढ़त बना ली है, कप्तान विराट कोहली ने शानदार शतक जमाया

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
डरबन वनडे में भारत के सामने 270 रनों का लक्ष्य
i
डरबन वनडे में भारत के सामने 270 रनों का लक्ष्य
(फोटो: BCCI)

advertisement

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 6 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की है. कोहली की सेना ने एकतरफा मुकाबले में द. अफ्रीका को 6 विकेट से करारी मात दी और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. भारत की ओर से कप्तान विराट कोहली ने अपने करियर की 33वीं सेंचुरी ठोकते हुए 112 रनों की शानदार पारी खेली. कोहली के अलावा अजिंक्या रहाणे ने धमाकेदार 79 रन बनाए और टीम इंडिया की जीत में अहम योगदान दिया. कोहली और रहाणे के बीच तीसरे विकेट के लिए 189 रनों की साझेदारी हुई.

भारत की ओर से ओपनर रोहित शर्मा ने 20 तो वहीं शिखर धवन ने 35 रनों की पारी खेली. इसके अलावा हार्दिक पांड्या (3*) और एमएस धोनी (4*) नाबाद रहे

इससे पहले भारतीय स्पिनरों कुलदीप यादव (34-3) और युजवेंद्र चहल (45-2) की फिरकी के दम पर भारत ने मेजबान दक्षिण अफ्रीका को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया. मेजबान टीम को 269 के स्कोर तक पहुंचाने में कप्तान फाफ डु प्लेसिस की 112 गेंदों में 11 चौके और दो छक्कों की मदद से खेली गई 120 रनों की पारी का अहम रोल रहा. कुलदीप और चहल ने दक्षिण अफ्रीका के मध्यक्रम को टिकने नहीं दिया, लेकिन इसी बीच कप्तान दूसरे छोर पर खड़े रहे और उन्हीं के कारण मेजबान सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में सफल रही.

शतक पूरा करने के बाद कप्तान फाफ डुप्लेसी(फोटो: BCCI)

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका को पहला झटका हाशिम अमला (16) के रूप में लगा. वो 30 के कुल स्कोर पर एलबीडब्ल्यू करार दे दिए गए. डु प्लेसिस ने मैदान पर कदम रखा और क्विंटन डी कॉक (34) के साथ दूसरे विकेट के लिए 53 रनों की साझेदारी करते हुए टीम का स्कोर 83 पहुंचा दिया. यहीं डी कॉक, चहल की फिरकी में फंस कर एलबीडबल्यू आउट हो गए. ए़िडन मार्कराम कुछ खास नहीं कर सके और सिर्फ नौ रन बनाकर चहल की गेंद पर हार्दिक पांड्या को कैच दे बैठे. ड्यूमिनी भी 12 रन ही बन सके. उन्हें 122 के कुल स्कोर पर चाइनामैन कुलदीप ने आउट कर अपना खाता खोला.

भारत की ओर से कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए(फोटो: BCCI)

एक छोर पर कप्तान टिके थे, लेकिन दूसरे छोर पर नियमित अंतराल पर विकेट गिरने से टीम संकट में थी. यहां डु प्लेसिस को क्रिस मौरिस का साथ मिला जिन्होंने 37 रनों की पारी खेली. उन्होंने कप्तान के साथ मिलकर टीम को संकट से निकलाकर अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया था, लेकिन कुलदीप एक बार फिर मेजबान टीम के लिए खतरा साबित हुए और उन्होंने मौरिस को बोल्ड कर मेजबान टीम को एक और बड़ा झटका दिया. हालांकि इस बीच कप्तान ने अपना खेल जारी रखा और 47वें ओवर की दूसरी गेंद पर एक रन लेकर वनडे में अपना नौंवां शतक पूरा किया. उनकी पारी का अंत भुवनेश्वर कुमार ने किया. वो आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर पांड्या के हाथों लपके गए. आंदिले फेहुलकवायो 27 रन बनाकर नाबाद रहे.

कुलदीप और चहल के अलावा भुवनेश्वर और बुमराह को एक-एक सफलता मिली जबकि एक बल्लेबाज रन आउट हुआ.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 01 Feb 2018,07:50 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT