Ind vs Afg Live Updates: शमी की हैट्रिक, भारत की 11 रन से जीत

भारत और अफगानिस्तान के बीच वर्ल्ड कप में ये पहला मुकाबला होगा

सुमित सुन्द्रियाल
क्रिकेट
Updated:
India vs Afghanistan Ball by Ball LiveCricket Score Updates in Hindi
i
India vs Afghanistan Ball by Ball LiveCricket Score Updates in Hindi
(फोटोः AP)

advertisement

ICC वर्ल्ड कप 2019 में साउथैंप्टन में एक रोमांचक मुकाबले में भारत ने अफगानिस्तान को 11 रन से हरा दिया. आखिरी ओवर में अफगानिस्तान को 16 रन की जरूरत थी. मोहम्मद शमी ने सिर्फ 4 रन दिए और फिर हैट्रिक लेकर अफगानिस्तान को 213 रन पर ढेर कर दिया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में सिर्फ 224 रन बनाए थे.

इस जीत के साथ भारत के 9 प्वाइंट्स हो गए हैं और टेबल में भारतीय टीम तीसरे स्थान पर पहुंच गई है.

India vs Afghanistan Live Score Updates in Hindi

अफगानिस्तान के इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

  • राशिद खान
  • गुलबदीन नईब
  • दौलत जादरान
  • मोहम्मद नबी
  • हश्मतुल्लाह शाहिदी

अगर भारत जीता तो दर्ज होगा ये रिकॉर्ड

भारत के सामने अफगानिस्तान को हराकर वर्ल्ड कप में अपनी जीत की हाफ सेंचुरी पूरी करने का मौका है. टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप में 1975 से 2019 के दौरान अब तक 78 मैचों में 49 में जीत हासिल की है. अगर भारत ये मैच जीतता है तो टीम इंडिया वर्ल्ड कप के 50 मैच जीतने का आंकड़ा छूने वाली तीसरी टीम होगी. ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप में अब तक 67 और न्यूजीलैंड ने 52 मैच जीते हैं.

मौसम साफ है, समय से 2.30 बजे होगा टॉस

साउथैंप्टन में फिलहाल मौसम साफ है. बारिश की अभी कोई गुंजाइश नही हैं. टॉस तय समय के मुताबिक दोपहर 2.30 बजे होगा.

India vs Afghanistan: रोज बोउल स्टेडियम में पहुंचने लगे फैंस

भारत और अफगानिस्तान के फैंस पूरे जोश के साथ स्टेडियम में पहुंचने लगे हैं. अपने-अपने देश के झंडे और रंग-बिरंगे अंदाज में फैंस तैयार हैं इस मैच के लिए.

India vs Afghanistan: क्या खास हो सकता है आज के मैच में? ये रहा प्रिव्यू

चार मैचों में से तीन में जीत (एक मैच रद्द) दर्ज करने वाली भारतीय टीम शनिवार को साउथैंप्टन के रोज बोउल मैदान पर अफगानिस्तान के खिलाफ उतरेगी. आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के अपने पांचवे मैच में भी टीम इंडिया अपने जीत के सिलसिले को जारी रखना चाहेगी. किन बातों पर रहेगी आज के मैच में नजर, पढ़िए इस प्रिव्यू में.

India vs Afghanistan: पहले बैटिंग या बॉलिंग?

रोज बोउल स्टेडियम की पिच तैयार है इस मुकाबले के लिए. भारत इस मैदान में पहले ही एक मैच खेल चुका है.

(फोटोः @BCCI)

India vs Afghanistan: विराट कोहली ने टॉस जीता, पहले बैटिंग

भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करेगी. टीम में सिर्फ एक बदलाव है. चोटिल भुवनेश्वर की जगह मोहम्मद शमी को टीम में शामिल किया गया है.

(फोटोः @BCCI)

India vs Afghanistan: टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव, अफगानिस्तान ने किए 2 चेंज

भारत: विराट कोहली (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, लोकेश राहुल, रोहित शर्मा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और विजय शंकर.

अफगानिस्तान: गुलबदीन नाइब (कप्तान), असगर अफगान, आफताब आलम, इकराम अली (विकेटकीपर), राशिद खान, मोम्मद नबी, रहमत शाह, हश्मतुल्लाह शाहिदी, मुजीब उर रहमान, नजीबुल्लाह जादरान और हजरतुल्लाह जाजई.

India vs Afghanistan: धोनी और कोहली के चाहने वालों की कमी नहीं

India vs Afghanistan: क्विंट हिंदी के साथ देखिए मैच का प्रिव्यू

Ind vs AFG Live Score: अफगानिस्तान ने की स्पिन से शुरुआत

भारत के लिए ओपनिंग में एक बार फिर आए हैं रोहित शर्मा और केएल राहुल. अफगानिस्तान ने भी थोड़ा चौंकाने वाला फैसला लिया है और मुजीब उर रहमान से गेंदबाजी की शुरुआत करवाई है.

Ind vs AFG Live Score: पहला ओवर खत्म, सिर्फ 3 रन

मुजीब ने अपने पहले ही ओवर में अच्छी शुरुआत की और सिर्फ 3 रन दिए. उनको हल्का टर्न मिल रहा है, जो अफगानिस्तान को कुछ राहत देगा.

Ind vs AFG Live Score: 3 ओवर में स्कोर 7 रन

भारतीय टीम के दोनों ओपनर्स फिलहाल संभल कर खेल रहे हैं और कोई चांस नहीं ले रहे हैं. मुजीब उर रहमान ने एक और अच्छा ओवर निकाला है, जिसमें सिर्फ 1 रन आया.

Ind vs AFG Live Score: आफताब आलम ने निकाला मेडन ओवर

चौथे ओवर में आफताब आलम ने केएल राहुल को कोई मौका नहीं दिया और एक भी रन इस ओवर में नहीं आ पाया.

Ind vs AFG Live Score: भारत का पहला विकेट गिरा, रोहित शर्मा आउट

  • रोहित शर्मा सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए. मुजीब उर रहमान ने पांचवें ओवर की तीसरी गेंद पर बोल्ड कर दिया.
  • पांच ओवर के बाद भारत का स्कोर 9/1.
लगातार 3 मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले रोहित को इस बार जल्दी पैवेलियन लौटना पड़ा(फोटो- @ICC)

Ind vs AFG Live Score: केएल राहुल का एज स्लिप के पास से निकला

भारत को दूसरा झटका लगने वाला था, लेकिन पहली स्लिप पर कोई फील्डर नहीं था. इसलिए आफताब आलम की गेंद पर केएल राहुल के बल्ले का किनारा विकेटकीपर और दूसरी स्लिप के बीच से निकल गया.

Ind vs AFG Live Score: भारत की धीमी शुरुआत, 7 ओवर में 20 रन

अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने बेहतरीन शुरुआत की है और भारतीय बल्लेबाजों को हाथ खोलने का मौका नहीं दिया है. रोहित के विकेट के कारण भी विराट और राहुल संभल कर खेल रहे हैं.

India vs Afghanistan Score: कोहली ने जड़े 2 खूबसूरत चौके, स्कोर 34/1

8वें ओवर में विराट कोहली ने आफताब आलम पर पहले लेग साइड में और फिर ऑफ साइड में लगातार 2 चौके लगाए. इस ओवर से भारत ने 14 रन निकाले.

India vs Afghanistan Score: मुजीब का एक और अच्छा ओवर, स्कोर 36/1

लेग स्पिनर मुजीब ने एक बार फिर अच्छी गेंदबाजी की और उनके पांचवे ओवर से सिर्फ 2 रन आए. भारत ने 9 ओवर में 36 रन बना लिए हैं.

India vs Afghanistan Score: वर्ल्ड कप में स्पिन के खिलाफ पहला विकेट

रोहित शर्मा का विकेट इस वर्ल्ड कप में स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ भारत का पहला विकेट है. ये मुजीब की उस बेहतरीन गेंद की तारीफ में अपने आप में बड़ी बात है.

India vs Afghanistan Score: पहले पावर प्ले में भारत की सुस्त शुरुआत

रोहित शर्मा के शुरुआती विकेट ने टीम इंडिया को धमाकेदार शुरुआत से रोक दिया और पहले 10 ओवरों में सिर्फ 41 रन आए.

(ग्राफिक्स- क्विंट हिंदी)

India vs Afghanistan Score: भारत के 50 रन पूरे

राहुल और कोहली ने टीम को 50 रन के पार पहुंचा दिया है. कोहली ने आक्रामक रुख अपनाया हुआ है. वहीं केएल राहुल इस वक्त रुक कर खेल रहे हैं.

India vs Afghanistan Score: राहुल-कोहली ने 50 रन की पार्टनरशिप

भारत ने 7 रन पर अपना पहला विकेट खोया था, जब मुजीब उर रहमान ने रोहित को बोल्ड कर दिया था. उसके बाद से राहुल और कोहली ने टीम को संभाला है और 50 रन की पार्टनरशिप पूरी कर ली है.

India vs Afghanistan Score: एक और रिकॉर्ड के करीब कोहली

इस मैच से पहले तक रन मशीन Virat Kohli का ये रिकॉर्ड आपको हैरत में डाल देगा. इस मैच में सेंचुरी की, तो Sachin Tendulkar और Brian Lara का सबसे तेज 20,000 रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ देंगे

(ग्राफिक्स- तरुण अग्रवाल/क्विंट हिंदी)

India vs Afghanistan Score: अफगानिस्तान के खिलाफ पहली बार कोहली कर रहे बैटिंग

भारत और अफगानिस्तान आज तक सिर्फ 2 ही बार वनडे में भिड़े हैं. पहली बार कोहली को बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला, जबकि दूसरी बार कोहली को आराम दिया गया था. दूसरा मैच ही वो था, जिसमें अफगानिस्तान ने भारत को टाई पर रोक दिया था.

India vs Afghanistan Score: भारत को दूसरा झटका, राहुल आउट

मोहम्मद नबी की गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलने की कोशिश में राहुल गेंद को कनेक्ट नहीं कर पाए और ऊपरी किनारा लेकर गेंद गली के फील्डर के हाथ में गिर गई. हजरत जाजई ने आसान कैच लिया. राहुल सिर्फ 30 रन बना सके. 15 ओवर के बाद भारत का स्कोर 66/2

(ग्राफिक्स- क्विंट हिंदी)

Live Cricket Score: नंबर 4 पर विजय शंकर

  • नंबर 4 की बहस को सेटल करते हुए टीम मैनेजमेंट ने विजय शंकर को नंबर 4 पर उतारा है. शंकर के पास अपने सलेक्शन को सही साबित करने का मौका है.
  • 16 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 71/2

Live Cricket Score: 65 मिनट में ही 17 ओवर

अफगानिस्तान के गेंदबाजों, खासतौर पर मुजीब और नबी ने तेजी से अपने ओवर निकाले हैं और नतीजा ये कि सिर्फ 65 मिनट के खेल में ही अफगानिस्तान ने 17 ओवर पूरे कर दिए. 17 ओवर के बाद भारत का स्कोर 73/2.

Live Cricket Score: गुलबदीन के ओवर में आए सिर्फ 2 रन

अफगानिस्तान के कप्तान गुलबदीन नाइब के ओवर में कोहली और शंकर सिर्फ 2 रन निकाल पाए. 18 ओवर के बाद भारत का स्कोर 75/2

Live Cricket Score: क्या अफगानिस्तान करेगा कुछ उलटफेर?

या फिर कोहली की टीम आसानी से निकाल ले जाएगी इस गेम को अपनी ओर?

Live Cricket Score: अच्छी शुरुआत से अफगान फैंस में जोश

ऐसी शुरुआत की उम्मीद तो अफगानिस्तान टीम और उनके फैंस ने भी नहीं की होगी. खासतौर पर इंग्लैंड के खिलाफ प्रदर्शन को देखते हुए अफगानिस्तान ने अच्छी वापसी की है.

Live Cricket Score: क्या कोहली का पहले बल्लेबाजी का फैसला सही था?

साउथैंप्टन में इस वर्ल्ड कप में हुए पहले दो मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रही है. एक मैच में तो भारत ने ही साउथ अफ्रीका को बड़े स्कोर से रोका था.

Live Cricket Score: चौके से राशिद खान का स्वागत

अपना पहला ओवर कराने आए राशिद खान की पहली ही गेंद पर विराट कोहली ने खूबसूरत कवर ड्राइव मारकर चौका जड़ा.

Live Cricket Score: राशिद की गुगली में फंसे शंकर, लेकिन आउट होने से बचे

राशिद खान की गुगली को समझने में शंकर नाकाम रहे. हालांकि किस्मत थी की उनके बल्ले का अंदरूनी किनारा लगा और फिर गेंद पैड पर लगी. अफगानिस्तान ने रिव्यू भी लिया लेकिन गलत साबित हुआ.

Live Cricket Score: 20 ओवर के बाद भारत का स्कोर 86/2

विराट कोहली लगातार तीसरे अर्धशतक के करीब हैं. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के खिलाफ भी फिफ्टी लगाई थी.

(ग्राफिक्स- क्विंट हिंदी)

Live Cricket Score: कोहली का अर्धशतक, वर्ल्ड कप में लगातार तीसरा

वनडे में ये विराट का 52वां अर्धशतक है. साथ ही ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान के बाद लगातार तीसरे मैच अर्धशतक भी है.

(ग्राफिक्स- क्विंट हिंदी)

Live Cricket Score: भारत के 100 रन पूरे, 23 ओवर भी खत्म

23 ओवर के बाद भारत का स्कोर 2 विकेट पर 105 रन हो गया है. क्रीज पर कोहली 51 और शंकर 19 रन बनाकर खेल रहे हैं.

India vs Afghanistan Score: कोहली-शंकर की 50 रन की साझेदारी

  • रहमत शाह पर कवर्स के ऊपर से ड्राइव कर शंकर ने चौका जड़ा और दोनों के बीच 50 रन की पार्टनरशिप पूरी हुई.
  • 25 ओवर के बाद भारत का स्कोर 2 विकेट पर 115 रन है. कोहली 53 और शंकर 27 रन बनाकर क्रीज पर जमे हैं.

India vs Afghanistan Score: भारत का तीसरा विकेट गिरा, शंकर भी आउट

विजय शंकर 41 गेंद में 29 रन बनाकर आउट हो गए. शंकर रहमत शाह की गेंद पर स्वीप शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद को मिस कर गए और अंपायर ने आउट दे दिया. DRS भी शंकर को इससे नहीं बचा सका.

(ग्राफिक्स- क्विंट हिंदी)

India vs Afghanistan Score: कोहली पर ही टीम का भार

कप्तान विराट कोहली एक छोर पर डटे हुए हैं और लगातार तेजी से रन बना रहे हैं. अगर भारत को 300 के पार जाना है, तो कोहली के अलावा बाकी बल्लेबाजों को भी साथ देना होगा.

India vs Afghanistan Score: 30 ओवर पूरे, स्कोर- 133/3

पहले 30 ओवरों में भारत के 150 रन भी नहीं हुए हैं. इस वक्त विराट कोहली 66 और धोनी 3 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

(ग्राफिक्स- क्विंट हिंदी)

India vs Afghanistan Score: कोहली भी आउट, मुश्किल में भारत

  • मोहम्मद नबी की गेंद पर स्क्वेयर कट मारने की कोशिश की, लेकिन गेंद हवा में गई और बैकवर्ड प्वाइंट पर कैच हो गए. कोहली ने 63 गेंद में 67 रन बनाए.
  • कोहली के आउट होने के बाद केदार जाधव बैटिंग के लिए आए हैं.
(ग्राफिक्स- क्विंट हिंदी)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

India vs Afghanistan Score: 35 ओवर के बाद भारत के 150 रन पूरे

मोहम्मद नबी के 9वें ओवर में 5 रन आए और भारत ने अपने 150 रन पूरे कर लिए हैं. फिलहाल धोनी 8 और जाधव 11 रन बनाकर खेल रहे हैं. स्कोर- 151/4

India vs Afghanistan Score: 39 ओवर पूरे, स्कोर 166/4

जाधव और धोनी धीरे धीरे भारत की पारी को आगे बढ़ा रहे हैं. दोनों ने अभी तक 31 रन जोड़े हैं.

India vs Afghanistan Score: 40 ओवर पूरे, स्कोर- 175/4

धोनी 22 और जाधव 21 रन बनाकर क्रीज पर हैं. पिछले लगभग 10 ओवरों में भारत ने सिर्फ 40 रन बनाए हैं.

India vs Afghanistan Score: मुजीब के 10 ओवर पूरे, स्कोर- 192/4

भारत को शुरुआती झटका देने वाले युवा स्पिनर मुजीब उर रहमान ने बेहतरीन गेंदबाजी की. अपने 10 ओवर में सिर्फ 26 रन दिए और 1 विकेट लिया.

India vs Afghanistan Score: भारत को पांचवा झटका, धोनी आउट

राशिद खान की गेंद पर आगे बढकर मारने की कोशिश में धोनी क्रीज से ज्यादा बाहर आ गए और गेंद मिस कर गए. कीपर इकराम अली ने तेजी से स्टंप कर धोनी को वापस भेजा. धोनी ने 52 गेंद में 28 रन बनाए.

(ग्राफिक्स- क्विंट हिंदी)

India vs Afghanistan Score: 46वें ओवर में लगा पहला छक्का, 200 रन पूरे

केदार जाधव ने आफताब आलम की गेंद पर स्ट्रेट बाउंड्री पर छक्का जड़ा. ये इस मैच का पहला सिक्सर है. भारत ने 200 रन भी पूरे कर लिए हैं. आखिरी 4 ओवर में कितने रन निकाल पाएगी टीम इंडिया?

Ind vs AFG Live Score: राशिद ने निकाला मेडन ओवर

47वें ओवर में राशिद खान ने केदार जाधव को कोई मौका नहीं दिया और मेडन ओवर कराया. राशिद ने अपने 10 ओवरों में सिर्फ 38 रन दिए और धोनी को आउट किया.

Ind vs AFG Live Score: 48 ओवर के बाद स्कोर 213 रन

केदार जाधव 47 और हार्दिक पांड्या 4 रन पर खेल रहे हैं. आखिरी 2 ओवरों में कम से कम 20 रन निकालने की कोशिश करेगी टीम इंडिया.

Ind vs AFG Live Score: पांड्या भी आउट हुए, छठा विकेट गिरा

(ग्राफिक्स- क्विंट हिंदी)

Ind vs AFG Live Score: 49 ओवर में 219 रन, 6 विकेट

भारत के पास अभ सिर्फ 6 गेंद बची हैं. केदार जाधव 49 रन पर खेल रहे हैं और स्ट्राइक लेंगे.

Ind vs AFG Live Score: जाधव के 50 रन पूरे, शमी आउट

50वें ओवर की पहली गेंद पर 2 रन लेकर जाधव ने अपना अर्धशतक पूरा किया. 2 गेंद बाद शमी भी आउट हो गए.

Ind vs AFG Live Score: भारत ने 50 ओवर में बनाए 224 रन

50वें ओवर में सिर्फ 5 रन बने और 2 विकेट गिरे. पहले मोहम्मद शमी और फिर केदार जाधव 52 रन बनाकर आउट हो गए. गुलबदीन ने 2 विकेट लिए. मोहम्मद नबी ने भी 2 विकेट लिए.

(ग्राफिक्स- क्विंट हिंदी)

Ind vs AFG Live Score: भारतीय टीम की पारी का एनालिसिस देखिए सिर्फ क्विंट हिंदी पर

Ind vs AFG Live Score: शमी ने की गेंदबाजी की शुरुआत

इस वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच खेल रहे मोहम्मद शमी ने गेंदबाजी की शुरुआत की है. अफगानिस्तान के लिए हजरतुल्लाह जाजई और कप्तान गुलबदीन नाइब ओपनिंग के लिए आए हैं.

Ind vs AFG Live Score: बाल-बाल बचे जाजई

शमी की गेंद हजरतुल्लाह जाजई के पैड से लगी लेकिन अंपायर ने इसे नॉट आउट करार दिया. कोहली ने रिव्यू लिया लेकिन रिव्यू में दिखा कि गेंद लेगस्टंप के बाहर पिच हुई थी. भारत का रिव्यू खराब गया.

Ind vs AFG Live Score: अफगानिस्तान का पहला विकेट गिरा, जाजई आउट

शमी ने अफने चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर हजरतुल्लाह जाजई को बोल्ड कर दिया. जाजई इससे पहले शमी की ही गेंद पर बाल-बाल बचे थे. जाजई ने 24 गेंद में 10 रन बनाए. 7 ओवर के बाद स्कोर है- 21/1

(ग्राफिक्स- क्विंट हिंदी)

Ind vs AFG Live Score: पहले पावर-प्ले में आए सिर्फ 37 रन

भारतीय गेंदबाजों ने भी अच्छी शुरुआत की है और शुरुआती 10 ओवरों में सिर्फ 37 रन दिए हैं, जबकि एक विकेट भी लिया है.

(ग्राफिक्स- क्विंट हिंदी)

Ind vs AFG Live Score: अफगानिस्तान का दूसरा विकेट गिरा, गुलबदीन आउट

हार्दिक पांड्या की गेंद पर गुलबदीन नाइब ऊंची शॉट खेल बैठे और विजय शंकर ने आसानी से कैच ले लिया. नाइब ने 27 रन बनाए.

(ग्राफिक्स- क्विंट हिंदी)

Ind vs AFG Live Score: 20 ओवर में 71 रन

अफगानिस्तान ने शुरुआती ओवरों में जूझने के बाद फिलहाल 71 रन बना लिए हैं और अभी तक सिर्फ 2 विकेट गिरे हैं. भारत को ये मैच जीतने के लिए अफगानिस्तान को ऑल आउट करना जरूरी है.

Ind vs AFG Live Score: 27 ओवर अफगानिस्तान का स्कोर 104 रन

भारत के स्पिनर अभी तक ज्यादा प्रभाव नहीं डाल पाए हैं. हालांकि रन ज्यादा नहीं पड़े हैं, लेकिन विकेट लेने में भी सपलता नहीं मिली है.

Ind vs AFG Live Score: भारत को तीसरी सफलता, रहमत शाह आउट

29वें ओवर की चौथी गेंद पर बुमराह ने रहमत शाह को युजवेंद्र चहल के हाथों कैच करवा दिया. शाह ने 36 रन बनाए.

(ग्राफिक्स- क्विंट हिंदी)

Ind vs AFG Live Score: एक और विकेट, शाहिदी आउट

बुमराह ने अपने ओवर की आखिरी गेंद पर हश्मतुल्लाह शाहिदी को अपनी ही गेंद पर कैच आउट कर दिया. शाहिदी ने 21 रन बनाए. अफगानिस्तान का स्कोर- 107/4

(ग्राफिक्स- क्विंट हिंदी)

Ind vs AFG Live Score: नंबर 1 गेंदबाज बुमराह

बुमराह ने एक ही ओवर में 2 विकेट लेकर दिखाया कि क्यों वो नंबर 1 गेंदबाज हैं.

Ind vs AFG Live Score: अफगानिस्तान को पांचवा झटका, असगर अफगान आउट

चहल ने अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान असगर को 8 रन पर बोल्ड कर दिया. 35 ओपनर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 130 रन हो गया है. उसे अगले 15 ओवर में जीत के लिए 95 रन चाहिए.

(ग्राफिक्स- क्विंट हिंदी)

Ind vs AFG Live Score: भारत को छठी सफलता मिली, नजीबुल्लाह आउट

हार्दिक पांड्या ने अपने आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर नजीबुल्लाह जादरान को आउट कर दिया. इस तरह से पांड्या ने खतरनाक हो रही पार्टनरशिप को तोड़कर भारत को राहत दिलाई.

(ग्राफिक्स- क्विंट हिंदी)

Ind vs AFG Live Score: 48 गेंद में 56 रन की जरूरत

अफगानिस्तान को आखिरी 8 ओवरों में 56 रन की जरूरत है. क्रीज पर मोहम्मद नबी और राशिद खान हैं. वहीं भारत को चार विकेट की जरूरत है.

Ind vs AFG Live Score: चहल के ओवर से सिर्फ 3 रन

चहल के नौवें ओवर से सिर्फ 3 रन आए और अब अफगानिस्तान के लिए जरूरी रनरेट ऊपर चढ़ता जा रहा है. भारत के लिए बुमराह, शमी और चहल के ओवर बाकी हैं.

Ind vs AFG Live Score: 45 ओवर के बाद स्कोर 185/6

शमी के ओवर से नबी और राशिद ने 9 रन निकाले. अब अफगानिस्तान को 5 ओवरों में 40 रन की जरूरत है.

Ind vs AFG Live Score: राशिद खान आउट, 7वां विकेट गिरा

राशिद ने कुछ अच्छे शॉट लगाए लेकिन चहल की गेंद पर चकमा खा गए और धोनी ने हर बार की तरह फुर्ती से स्टंप कर दिया. राशिद ने 14 रन बनाए.

(ग्राफिक्स- क्विंट हिंदी)

Ind vs AFG Live Score: 18 गेंद में 24 रन की जरूरत, शमी के हाथ में गेंद

अफगानिस्तान ने 200 रन पूरे कर लिए हैं. गेंद से कमाल करने वाले मोहम्मद नबी अब बल्ले से भी अफगानिस्तान के लिए उम्मीद जगाए हुए हैं.

Ind vs AFG Live Score: नबी को राहत, LBW होने से बचे

शमी की पहली ही गेंद पर मोहम्मद नबी LBW हो गए. नबी ने रिव्यू लिया और थर्ड अंपायर ने नॉट आउट दिया क्योंकि गेंद ऑफ स्टंप से बाहर उनके पैड पर लगी थी.

Ind vs AFG Live Score: शमी के ओवर से सिर्फ 3 रन, 12 गेंद में 21 की जरूरत

शमी ने बेहद कसी हुई गेंदबाजी की और सिर्फ 3 रन दिए. अब बुमराह के हाथ में गेंद है और अफगानिस्तान को 21 रन की जरूरत है. मोहम्मद नबी अभी भी क्रीज पर हैं.

Ind vs AFG Live Score: 49वें ओवर में 5 रन

बुमराह ने अपने आखिरी ओवर में सिर्फ 5 रन दिए. हालांकि आखिरी ओवर के लिए मोहम्मद नबी स्ट्राइक पर हैं.

Ind vs AFG Live Score: आखिरी ओवर में आए शमी, पहली गेंद पर चौका

नबी ने पहली गेंद पर चौका मारा. हालांकि दूसरी गेंद पर उन्होंने कोई रन नहीं लिया.

Ind vs AFG Live Score: भारत को सफलता, नबी और आफताब आलम आउट

शमी ने लगातार गेंद पर मोहम्मद नबी और आफताब आलम को आउट कर भारत को जीत के करीब पहुंचा दिया है. शमी की हैट्रिक गेंद

Ind vs AFG Live Score: शमी की शानदार हैट्रिक और भारत की जीत

शमी ने आखिरी ओवर की तीसरी, चौथी और पांचवीं गेंद पर विकेट लेकर अपनी हैट्रिक पूरी की और अफगानिस्तान को 213 रन पर ऑल आउट कर दिया. इसके साथ ही भारत ने मैच 11 रन से जीत लिया है.

(ग्राफिक्स- क्विंट हिंदी)

Ind vs AFG Live Score: शमी हैट्रिक लेने वाले दूसरे भारतीय

शमी वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. शमी से पहले 1987 में चेतन शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ हैट्रिक ली थी.

Ind vs AFG Live Score: क्विंट हिंदी पर देखिए इस रोमांचक मैच का एनालिसिस

Ind vs AFG Live Score: टीम इंडिया की लगातार चौथी जीत

...और अभी भी भारतीय टीम टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारी है.

Ind vs AFG Live Score: कुछ ऐसा है प्वाइंट्स टेबल का हाल

इस जीत के साथ भारत के 9 प्वाइंट्स हो गए हैं. नेट रनरेट के मामले में भारत अभी न्यूजीलैंड से पीछे है.

Ind vs AFG Live Score: जसप्रीत बुमराह 'मैन ऑफ द मैच'

दूसरे स्पैल के एक ही ओवर में 2 विकेट लेकर बुमराह ने मैच का रुख बदल दिया था. आखिरी ओवरों में भी बुहराह ने कसी हुई गेंदबाजी की. इसलिए बुमराह को मैन ऑफ द मैच चुना गया. बुमराह ने मैच में 10 ओवर में 39 रन देकर 2 विकेट लिए.

बुमराह ने मैच में 2 विकेट लिए(फोटोः @BCCI)

Ind vs AFG Live Score: हैट्रिक हीरो शमी

बुमराह वनडे में हैट्रिके लेने वाले चौथे भारतीय गेंदबाज हैं(फोटोः @BCCI)

Ind vs AFG | मैच के बाद बोले विराट कोहली-

  • ये हमारी सबसे अच्छी जीत में से एक है. पिच काफी स्लो होने लगी थी, तो हमने सोचा कि 260-270 का स्कोर काफी रहेगा. लेकिन बीच में हालात और बदल गए. मैंने पिच पर पहुंचते ही पेस को समझने की कोशिश की और स्ट्रेट बैट से खेलने की कोशिश की. क्रॉस बैट शॉट लगाना मुश्किल था.
  • हम बुमराह का इस्तेमाल चालाकी से करना चाहते हैं. अगर वो एक-दो विकेट ले लेते हैं तो अच्छा है, नहीं तो हमारी कोशिश रहती है कि दूसरी टीम के दिमाग में रहे कि अभी बुमराह के ओवर बचे हैं.
  • शमी ने बेहतरीन गेंदबाजी की. शुरुआती ओवरों में तो किसी भी तेज गेंदबाज से ज्यादा उनकी गेंद में मूवमेंट था. उनका पहला स्पैल जबरदस्त था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 22 Jun 2019,01:17 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT