Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019भारत को रहना होगा अफगानिस्तान की फिरकी से सावधान, आग उगल रहे हैं राशिद खान

भारत को रहना होगा अफगानिस्तान की फिरकी से सावधान, आग उगल रहे हैं राशिद खान

IND vs AFG : भारत के खिलाफ नबी, राशिद और मुजीब की स्पिन तिकड़ी मुश्किल खड़ी कर सकती है.

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
<div class="paragraphs"><p>राशिद खान</p></div>
i

राशिद खान

ICC

advertisement

3 नवंबर को T20 वर्ल्ड कप 2021 में भारत का मुकाबला अफगानिस्तान (IND vs AFG) से होगा.

यूं तो अफगानिस्तान भारत के सामने कमजोर टीम मानी जाती है लेकिन इस T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में भारत के खराब फॉर्म को देखते हुए किसी अनहोनी की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता.

भारत का टूर्नामेंट में अब तक अंको का खाता नहीं खोला है इसलिए भारत पहले मैच जीतकर दो अंक हासिल करने की कोशिश करेगा. लेकिन भारत की इस कोशिश में कोई सबसे बड़ा रोड़ा बन सकता है तो वो हैं अफगानिस्तान के स्पिनर.

नबी, राशिद और मुजीब से भारत को खतरा

इस पूरे टूर्नामेंट में भारतीय टीम का प्रदर्शन स्पिन के सामने कुछ खास नहीं रहा है. रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे प्रमुख बल्लेबाज न्यूजीलैंड के खिलाफ स्पिन गेंदबाज ईश सोढ़ी का शिकार हो चुके हैं.

दूसरी तरफ अफगानिस्तान की टीम है जो राशिद खान के नेतृत्व में अपनी स्पिन गेंदबाजी के लिए जानी जाती है. कप्तान मोहम्मद नबी खुद स्पिनर है. पाकिस्तान के खिलाफ मैच में विरोधी टीम के कुल 5 में से 4 विकेट अफगानिस्तान के स्पिनर्स ने चटकाए थे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
स्कॉटलैंड के खिलाफ तो 10 में से 9 विकेट स्पिनर्स ने झटके थे. इसमें मुजीब उर रहमान ने 5 जबकि राशिद खान ने 4 बल्लेबाजों को आउट किया था.

राशिद खान इस टूर्नामेंट में भी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और तीन मैचों में अब तक 7 विकेट हासिल कर चुके हैं ऐसे में भारत को इनसे ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है.

भारतीय ओपनर केएल राहुल का रिकॉर्ड भी राशिद खान के खिलाफ अच्छा नहीं है उन्होंने अब तक राशिद खान की 30 गेंद खेली है इसमें सिर्फ 18 रन बनाए और 3 बार उनके शिकार हो चुके हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT