advertisement
एशिया कप-2018 में भारत और अफगानिस्तान के बीच मंगलवार देर रात यहां दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया सुपर चार का मैच टाई रहा. अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मोहम्मद शहजाद की 124 और मोहम्मद नबी की 64 मैचों की पारी के दम पर भारत के सामने 253 रनों का लक्ष्य रखा था. भारतीय टीम 49.5 ओवरों में 252 रनों पर ऑलआउट हो गई और मैच टाई हो गया. हालांकि टीम इंडिया ने एशिया कप 2018 के फाइनल में जगह बना ली है.
एशिया कप-2018 में अभी तक अपने बेहतरीन हरफनमौला खेल के दम पर हर मैच में जीत हासिल करने वाली टीम इंडिया का मुकाबला मंगलवार को अफगानिस्तान से है. भारत ने सुपर-4 के अपने अभी तक के दोनों मैच जीतकर फाइनल की दावेदारी लगभग पक्की कर ली है. दोनों टीमें दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में सुपर-4 के अपने आखिरी मैच में उतरेंगी.
टीम इंडिया इस मैच में अफगानिस्तान को बिल्कुल भी हल्के में नहीं ले सकती. भारत हर तरह से अपने विजयी क्रम को जारी रखने की कोशिश करेगी ताकि फाइनल में वह पॉजीटिव एनर्जी के साथ जाए. वहीं अफगानिस्तान के लिए यह मैच एक तरह से साख की लड़ाई है. वह इस मैच को जीतकर टूर्नामेंट का विजयी अंत करना चाहेगी.
टीम इंडिया के लिए अच्छी बात यह है कि उसके कप्तान रोहित शर्मा और उप-कप्तान शिखर धवन दोनों के बल्ले जमकर बोल रहा हैं. अंबाती रायडू जरूर तीसरे नंबर पर आकर अच्छा योगदान दे रहे हैं. वहीं चौथे नंबर के साथ रोहित लगातार प्रयोग कर रहे हैं. इस नंबर पर रोहित ने दिनेश कार्तिक और महेंद्र सिंह धोनी को भी उतारा है.
रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन (उपकप्तान), लोकेश राहुल, अंबाती रायडू, मनीष पांडे, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी, दिनेश कार्तिक, दीपक चहर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, सिद्धार्थ कौल और खलील अहमद.
असगर अफगान (कप्तान), मोहम्मद शहजाद (विकेटकीपर), रहमत शाह, इंसानउल्लाह जनत, हशतमुल्लाह शाहिदी, मोहम्मद नबी, गुलबादिन नाइब, राशिद खान, अफताब आलम, मुजीब उर रहमान, जावेद अहमदी, मुनीर अहमद, नाजीबुल्लाह जादरान, सायेद शिरजाद, वफादार मोमंद और शमीउल्लाह शेनवारी.
सुपर-4 राउंड के इस मैच में अफगानिस्तान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. टीम इंडिया एक बार फिर एशिया कप में लक्ष्य का पीछा करेगी.
टीम इंडिया ने इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा समेत कई खिलाड़ियों को आराम दिया है. रोहित की गैरमौजूदगी में एम एस धोनी टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे. रोहित के अलावा शिखर धवन, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल को भी आराम दिया गया है. भारत की ओर से आज दीपक चाहर डेब्यू कर रहे हैं.
एशिया कप 2018 के इस अहम मैच में अफगानिस्तान टीम ने बैटिंग शुरू कर दी है. मोहम्मद शहजाद और जावेद अहमदी ओपनिंग पर उतरे हैं. भारत की ओर से नई गेंद खलीलल अहमद और दीपक चाहर ने संभाली है.
अफगानिस्तान का स्कोर- 2 ओवर में 13/0
अफगानिस्तान के ओपनर्स ने बहुत तेज शुरुआत की है. खासकर मोहम्मद शहजाद खुल कर बल्लेबाजी कर रहे हैं. डेब्यू कर रहे दीपक चाहर को अच्छी मार पड़ी है और उन्होंने 2 ओवर में ही 24 रन दे दिए हैं.
अफगानिस्तान का स्कोर- 5 ओवर में 35/0
टीम इंडिया के गेंदबाजों को यहां खूब मार लग रही है. अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद बहुत तेजी से रन बना रहे हैं. शहजाद ने अपनी फिफ्टी पूरी कर ली है और टीम के स्कोर रेट को लगातार 6 से ऊपर लेकर चल रहे हैं.
अफगानिस्तान का स्कोर- 9.1 ओवर में 63/0
लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा ने भारत को पहली सफलता दिलाई है. जावेद अहमदी जडेजा की गेंद पर स्टंप आउट हुए. उन्होंने 30 गेदों पर सिर्फ 5 रन बनाए. वहीं अफगानिस्तान के दूसरे ओपनर मोहम्मद शहजाद कमाल की बल्लेबाजी कर रहे हैं और 56 रन बनाकर नाबाद हैं.
अफगानिस्तान का स्कोर- 12.4 ओवर में 65/1
भारत के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की गेंदों को अफगानिस्तान के बल्लेबाज खेल ही नहीं पा रहे हैं. अब नंबर-3 पर आए रहमत शाह(3) बोल्ड हो गए. अचानक से अफगानी टीम का रन रेट नीचे गिर गया है. पिछले 5 ओवर में उन्होंने सिर्फ 18 रन जोड़े हैं और 2 विकेट गंवा दिए हैं.
अफगानिस्तान का स्कोर- 15 ओवर में 81/2
भारतीय स्पिनर्स के आगे अफगानी बल्लेबाज बेसहारा से नजर आ रहे हैं. अब कुलदीप यादव की गेंदबाजी में फंसकर एक और बल्लेबाज स्टंप आउट हो गया. कुलदीप ने हशमातुल्लाह शहीदी को खाता भी नहीं खोलने दिया.
अफगानिस्तान का स्कोर- 15.2 ओवर में 82/3
कुलदीप ने लगातार दो गेंद पर अफगानी टीम को दो झटके दे दिए हैं. उन्होंने कप्तान असगर अफगान को बोल्ड कर दिया है. अचानक से टीम इंडिया मैच में बेहद मजबूत स्थिति में पहुंच गई है.
अफगानिस्तान का स्कोर- 16 ओवर में 82/4
मोहम्मद शहजाद की जबरदस्त बल्लेबाजी के दम पर अफगानिस्तान का स्कोर 100 रन के पार जा चुका है. अपनी टीम के 100 रन में से 87 रन खुद शहजाद ने बनाए हैं.
अफगानिस्तान का स्कोर- 20 ओवर में 103/4
अफगान टीम की पारी के 25 ओवर खत्म हो चुके हैं. मोहम्मद शहजाद अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं और शतक के करीब हैं.
अफगानिस्तान का स्कोर- 25 ओवर में 117/4
अफगानिस्तान के ओपनर बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद ने सिर्फ 88 गेंदों में शतक ठोक दिया है. उनके करियर का ये 5वां शतक है. अफगानिस्तान की पारी सिर्फ शहजाद के बलबूते पर ही चल रही है.
अफगानिस्तान का स्कोर- 28.1 ओवर में 131/4
अपना पहला वनडे मैच खेल रहे दीपक चाहर को पहला विकेट मिल गया है. चाहर ने गुलबादिन नैब को डीप बैकवर्ड स्कवैयर में जाधव के हाथों कैच आउट करवाया. नैब ने 15 रनों की पारी खेली.
अफगानिस्तान का स्कोर- 29 ओवर में 133/5
छठे विकेट के लिए शहजाद और नाबी ने मिलकर 30 से ज्यादा रन जोड़ लिए हैं. सबसे बड़ी बात ये कि दोनों बल्लेबाज अच्छे स्ट्राइक रेट के साथ रन बना रहे हैं. अफगानिस्तान अच्छे स्कोर की ओर बढ़ रहा है.
अफगानिस्तान का स्कोर- 36.1 ओवर में 170/5
सिर्फ 116 गेंदों पर 124 रन बनाकर मोहम्मद शहजाद आउट हो गए हैं. जाधव की गेंद पर वो लॉन्ग ऑफ पर लपके गए. शहजाद ने अपने दम पर अपनी टीम को अच्छे स्कोर पर पहुंचाया है. वो जब आउट हुए टीम का स्कोर 180 है, जिसमें से 124 रन तो उन्होंने ही बनाए हैं. ये अफगानिस्तान का छठा विकेट गिरा.
अफगानिस्तान का स्कोर- 38 ओवर में 180/6
ऑलराउंडर मोहम्मद नबी एक बहुत ही मैच्योर पारी यहां खेल रहे हैं. वो लगातार स्ट्राइक बदल रहे हैं और बीच-बीच में खराब गेंदों पर बड़े शॉट भी लग रहे हैं. टीम इंडिया के गेंदबाज यहां दबाव में दिख रहे हैं. देखते ही देखते अफगानिस्तान 210 के पार जा चुका है.
अफगानिस्तान का स्कोर- 42 ओवर में 213/6
अफगानिस्तान का स्कोर- 43.3 ओवर में 224/6
45वें ओवर की पहली गेंद पर नजीबुल्लाह जदरान(20) आउट हो गए हैं. जडेजा ने उन्हें एलबीडब्ल्यू किया. अब राशिद खान बल्लेबाजी करने आए हैं.
अफगानिस्तान का स्कोर- 44.1 ओवर में 226/7
56 गेंदों पर 64 रनों की दमदार पारी खेल नबी पवेलियन लौट गए. खलील अहमद की गेंद पर कुलदीप यादव ने उनका कैच लपका.
अफगानिस्तान का स्कोर- 49 ओवर में 248/8
मोहम्मद शहजाद के शतक और मोहम्मद नबी के अर्धशतक की बदौलत अफगानिस्तान ने सुपर-4 राउंड के अपने आखिरी मुकाबले में भारत को बेहद चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया है. अपने 50 ओवर के कोटे में अफगानी टीम ने 252/8 का स्कोर खड़ा किया. ओपनर मोहम्मद शहजाद ने 116 गेंदों पर शानदार 124 रन बनाए तो वहीं नबी ने निचले क्रम में आकर 56 गेंदों पर 64 रन ठोके. भारत की ओर से रवींद्र जडेजा ने 3 विकेट लिए, उनके अलावा कुलदीप को 2, खलील, जाधव और चाहर को 1-1 विकेट मिला.
253 रनों का पीछा करने के लिए भारत के ओपनर क्रीज पर उतर आए हैं. केएल राहुल और अंबाति रायडू दोनों भारत के लिए बल्लेबाजी करने उतरे हैं.
दोनों नए ओपनर्स ने भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई है. रायडू खुल कर खेल रहे हैं और राहुल उनका अच्छा साथ दे रहे हैं.
भारत का स्कोर- 7 ओवर में 37/0, लक्ष्य- 253
इस वक्त भारतीय ओपनर्स 6 से ज्यादा के रनरेट से रन बना रहे हैं. राहुल और रायडू आसानी से रन बंटोर रहे हैं.
भारत का स्कोर- 9 ओवर में 55/0, लक्ष्य- 253
केएल राहुल और अंबाति रायडू के बीच पहले विकेट के लिए 100 रनों से ज्यादा की साझेदरी हो चुकी है. रायडू अपना अर्धशतक पूरा कर चुके हैं. टीम इंडिया आसानी से जीत की ओर बढ़ रही है.
भारत का स्कोर- 16 ओवर में 103/0, लक्ष्य- 253
रायडू अपनी हाफ सेंचुरी पूरी करने के बाद एक बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में आउट हो गए हैं. लॉन्ग ऑन पर उनका एक बहुत ही ऊंचा शॉट लपका गया. रायडू ने सिर्फ 49 गेंदों पर 57 रन बनाए. केएल राहुल अपने अर्धशतक के करीब हैं.
भारत का स्कोर- 17.1 ओवर में 110/1, लक्ष्य- 253
इस बीच टीम इंडिया में वापसी कर रहे केएल राहुल ने अच्छी पारी खेली है और जबरदस्त हाफ सेंचुरी पूरी की है.
भारत का स्कोर- 18 ओवर में 114/1, लक्ष्य- 253
केएल राहुल ने एक रिवर्स स्वीप खेलना चाहा लेकिन वो मिस कर गए और अंपायर ने उन्हें एलबीडब्ल्यू करार दिया. राहुल ने 66 गेंदों पर 60 रनों की पारी खेली. अब टीम इंडिया के कप्तान एमएस धोनी बल्लेबाजी करने आए हैं, उनका साथ दे रहे हैं दिनेश कार्तिक.
भारत का स्कोर- 21 ओवर में 128/2, लक्ष्य- 253
कप्तान के तौर पर अपने 200वें मैच में धोनी बल्ले से कमाल नहीं कर सके और सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए. जावेद अहमदी की गेंद पर वो एलबीडब्ल्यू दिए गए. अब मनीष पांडे बल्लेबाजी करने आए हैं.
भारत का स्कोर- 27 ओवर में 152/3, लक्ष्य- 253
टीम इंडिया को एक और झटका लग गया है. मनीष पांडे विकेटकीपर के हाथों लपके गए. पांडे ने 8 रन बनाए.
भारत का स्कोर- 31 ओवर में 172/4, लक्ष्य- 253
दिनेश कार्तिक और केदार जाधव मिलकर टीम इंडिया को जीत की ओर लेकर जा रहे हैं. दोनों ने मिलकर 5वें विकेट के लिए 30 से ज्यादा रन जोड़ लिए हैं. कार्तिक अपनी फिफ्टी के करीब हैं.
भारत का स्कोर- 37 ओवर में 200/4, लक्ष्य- 253
टीम इंडिया को 5वां झटका लग गया है. 19 रन बनाकर केदार जाधव जाधव रन आउट हो गए हैं. कार्तिक का स्ट्रेट ड्राइव गेंदबाज मुजीब के हाथ में लगा और नॉन स्ट्राइक के विकेट पर जा लगा. जाधव क्रीज से बाहर थे तो आउट हो गए. भारतीय कैंप में अब टैंशन नजर आ रही है. जडेजा नए बल्लेबाज हैं.
भारत का स्कोर- 39 ओवर में 205/5, लक्ष्य- 253
अब टीम इंडिया के लिए इस चेज में टेंशन शुरू हो गई है. दिनेश कार्तिक को मोहम्मद नबी ने एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया है. अचानक से भारत के लिए अब खतरे के बादल मंडरा रहे हैं. कार्तिक ने 66 गेंद पर 44 रन बनाए. अब अपना पहला मैच खेल रहे दीपक चाहर बल्लेबाजी करने आए हैं.
भारत का स्कोर- 40 ओवर में 207/6, लक्ष्य- 253
भारत को ये बहुत बड़ा झटका लगा है. 14 गेंद पर 12 रन बनाकर दीपक चाहर बोल्ड हो गए हैं. आफताब आलम ने उन्हें बोल्ड किया. भारत के लिए अभी मंजिल दूर है और हाथ में सिर्फ 3 विकेट बचे हैं. कुलदीप यादव नए बल्लेबाज हैं.
भारत का स्कोर- 45 ओवर में 226/7, लक्ष्य- 253
रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव क्रीज पर हैं और टीम इंडिया अभी जीत से 13 रन दूर है.
भारत का स्कोर- 48 ओवर में 240/7, लक्ष्य- 253
49वें ओवर की पहली ही गेंद पर भारत को 8वां झटका लग गया है. कुलदीप यादव रन आउट हो गए हैं.
भारत की टीम पर अब हार का खतरा है. सिद्धार्थ कॉल रन आउट हो गए हैं.
भारत का स्कोर- 49 ओवर में 246/9, लक्ष्य- 253
एशिया कप 2018 का ये सबसे रोमांचक मैच रहा. आखिरी दो गेंद पर भारत को सिर्फ 1 रन चाहिए था लेकिन जडेजा ने 50वें ओवर की 5वीं गेंद को मिडविकेट पर उड़ा दिया और गेंद सीधा फील्डर के हाथों में गई. जडेजा आउट हुए और मैच टाई हो गया.
हालांकि टीम इंडिया ने एशिया कप 2018 के फाइनल में जगह बना ली है. फाइनल में उनका मुकाबला पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच होने वाले मैच के विनर से होगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)