Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IND vs AFG: भारत ने अफगानिस्तान को दिया 211 रनों का लक्ष्य, रोहित-राहुल चमके

IND vs AFG: भारत ने अफगानिस्तान को दिया 211 रनों का लक्ष्य, रोहित-राहुल चमके

रोहित शर्मा और के एल राहुल ने भारत के लिए T20 वर्ल्ड कप में अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप की.

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
<div class="paragraphs"><p>ICC&nbsp; T20 World CUP, IND vs AFG</p></div>
i

ICC  T20 World CUP, IND vs AFG

फोटो-BCCI/ट्विटर)

advertisement

ICC टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 में शेख जायद स्टेडियम में खेले जा रहे अहम मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 210 रनों का लक्ष्य दिया. पिछले 2 मैचों में खराब शुरुआत का खामियाजा भुगत चुकी भारतीय टीम ने पहले विकेट के लिए शानदार 140 रनों की साझेदारी की जो भारत की ओर से टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है. आखिर में ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या के ताबड़तोड़ 63 रनों की साझेदारी ने भारत के स्कोरबोर्ड को 200 के पार पहुंचा दिया.

एक बार फिर भारतीय कप्तान कोहली टॉस जीतने से चूक गए.अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. रोहित शर्मा ने शानदार 74(47) रन बनाये जबकि राहुल 69(48) बना कर आउट हुए.

गौरतलब है कि भारत को इस टूर्नामेंट में एक भी जीत नसीब नहीं हुई है.वहीं, अफगानिस्तान ने अपने तीन मुकाबलों में दो में जीत दर्ज की है. सेमीफाइनल में क्वोलीफाई करने के लिए भारत को यह मैच बड़े अंतर से जीतना जरूरी होगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

भारतीय इलेवन : विराट कोहली (कप्तान), ईशान किशन, केएल राहुल, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती.

अफगानिस्तान इलेवन : मोहम्मद नबी (कप्तान), हजरतुल्लाह जजई, मोहम्मद शहजाद (विकेटकीपर), रहमानुल्ला गुरबाज, उस्मान गनी, नजीबुल्लाह जादरान, गुलबदीन नायब, राशिद खान, करीम जनत, मुजीब उर रहमान और नवीन उल हक।

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT