IND vs AUS, 1st ODI: मुंबई में फेल भारतीय बैटिंग, सिर्फ 255 पर ढेर

भारत के लिए सबसे ज्यादा रन शिखर धवन (74) ने बनाए

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
(फोटोः PTI)
i
null
(फोटोः PTI)

advertisement

मुंबई में ऑस्ट्रेलिया के सामने भारतीय बल्लेबाजी बिल्कुल फ्लॉप रही. वानखेड़े स्टेडियम में 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया सिर्फ 255 रनों पर ढेर हो गई. रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत समेत सभी बल्लेबाज फेल रहे और टीम इंडिया पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल सकी.

टीम के लिए सिर्फ शिखर धवन (74) और केएल राहुल (47) ही अच्छी बल्लेबाजी कर सके. ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए.

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और रोहित शर्मा सिर्फ 10 रन बनाकर मिचेल स्टार्क का शिकार बन गए.

रोहित शर्मा का विकेट जल्दी गंवाने के बाद शिखर धवन और केएल राहुल ने दूसरे विकेट के लिए अच्छी साझेदारी की. दोनों ने करीब 23 ओवर की अपनी साझेदारी में 121 रन जोड़े और भारत को मैच में वापस लाए.

लेकिन जल्द ही राहुल एश्टन ऐगर का शिकार बन गए और अगले ही ओवर में पैट कमिंस ने अच्छी लय में दिख रहे धवन को आउट कर भारत को बैकफुट पर धकेल दिया.

टीम इंडिया की मुश्किल तब और बढ़ गई जब कप्तान कोहली (16) को जाम्पा ने अपनी ही गेंद पर बेहतरीन कैच पकड़कर पवेलियन लौटा दिया. इसके बाद श्रेयस अय्यर (4) भी चलते बने. उन्हें मिचेल स्टार्क ने अपना शिकार बनाया.

यहां से कुछ देर ऋषभ पंत (28) और रविंद्र जडेजा (25) ने पारी भारतीय टीम को पटरी पर लाने की कोशिश की. दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 49 रन की साझेदारी हुई. इस दौरान भारतीय टीम ने 200 रन भी पूरे किए.

213 के स्कोर पर केन रिचर्डसन ने जडेजा का विकेट लेकर भारत की उम्मीदों को एक और झटका दिया. इसके बाद भारतीय टीम की वापसी की बड़े स्कोर तक पहुंचने की उम्मीदें खत्म होती गईं.

आखिरी में शार्दुल ठाकुर (13), कुलदीप यादव (17) और मोहम्मद शमी (10) ने कुछ रन जोड़कर भारत को 250 रन के पार तक पहुंचाया.

ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टार्क के अलावा कमिंस और रिचर्डसन ने 2-2 विकेट लिए, जबकि ऐगर और जाम्पा को एक-एक विकेट मिला.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 14 Jan 2020,05:15 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT