advertisement
मुंबई में बल्लेबाजों की नाकामी से उबरते हुए भारत ने दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया के सामने बड़ा लक्ष्य रखा है. शिखर धवन, विराट कोहली और केएल राहुल की बेहतरीन पारियों की मदद से राजकोट वनडे में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 341 रन का लक्ष्य दिया है.
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पहले मैच की नाकामी को पीछे छोड़ते हुए रोहित और शिखर ने सधी हुई शुरुआत की और बिना कोई खतरा उठाए रनों की रफ्तार को लगातार बरकरार बनाए रखा. दोनों ने जल्द ही अपनी अर्धशतकीय साझेदारी पूरी की. दोनों ने पहले 10 ओवरों में 55 रन जोड़े.
हालांकि ठोस शुरुआत के बाद रोहित (42) आउट हो गए. 14वें ओवर में लेग स्पिनर एडम जाम्पा की गेंद पर रोहित एलबीडब्लू आउट हो गए. उन्होंने फैसले के खिलाफ रिव्यू भी लिया, लेकिन थर्ड अंपायर ने भी उन्हें आउट दे दिया. धवन के साथ मिलकर उन्होंने पहले विकेट के लिए 81 रन की साझेदारी की.
वहीं पिछले मैच से सबक लेते हुए कप्तान विराट कोहली वापस तीसरे नंबर पर उतरे. इसका फायदा भी टीम को हुआ और कोहली ने रोहित की कमी को पूरा किया और रनों की रफ्तार को लगातार 6 रन प्रति ओवर के आस-पास बनाए रखा.
धवन के आउट होने के बाद आए श्रेयस अय्यर एक बार फिर नाकाम रहे और सिर्फ 7 रन बनाकर चलते बने. यहां से केएल राहुल ने कप्तान कोहली के साथ मिलकर टीम को आगे बढ़ाया. दोनों ने रनरेट को नीचे नहीं आने दिया.
इसी दौरान कोहली ने अपना अर्धशतक पूरा किया. अच्छी लय में लग रहे कोहली एक बार फिर एडम जाम्पा का शिकार बन गए और कोहली अपना शतक पूरा नहीं कर पाए.
कोहली ने 76 गेंदों पर छह चौकों की मदद से शानदार पारी खेली. उनके चार रन बाद मनीष पांडे (2) भी आउट हो गए.
भारत के लिए अच्छी बात यह रही कि लोकेश राहुल अंत तक टिके रहे. उन्होंने स्कोरबोर्ड को चालू रखा और तेजी से रन बनाए. राहुल ने 52 गेंदों पर छह चौके और तीन छक्कों की मदद से अर्धशतक जमा भारत को विशाल स्कोर दिया. उनके साथ रविंद्र जडेजा 16 गेंदों पर 20 रन बनाकर नाबाद रहे. राहुल सबसे तेजी से 1000 रन बनाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज भी बन गए हैं.
ऑस्ट्रेलिया के लिए जाम्पा ने तीन और केन रिचर्डसन ने दो विकेट लिए. स्टार्क 10 ओवरों में 78 रन देने के बाद भी विकेट नहीं ले सके.
टीम में मनीष पांडे और नवदीप सैनी को टीम में जगह मिली है. इन दोनों खिलाड़ियों को ऋषभ पंत और शार्दुल ठाकुर की जगह टीम में शामिल किया गया है. पंत को मुंबई वनडे के दौरान हेलमेट में गेंद लगी थी, जिसके बाद से ही वो मेडिकल टीम की निगरानी में हैं.
भारतीय टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, नवदीप सैनी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी.
ऑस्ट्रेलियाई टीम: ऐरॉन फिंच (कप्तान), एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, एश्टन एगर, मार्नस लाबुशेन, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, एश्टन टर्नर, डेविड वॉर्नर और एडम जाम्पा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)