IndvsAus: चेतेश्वर पुजारा 106 रन बनाकर आउट, स्कोर 350/4

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बुधवार से बॉक्सिंग डे टेस्ट शुरू हो चुका है

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
चेतेश्वर पुजारा ने लगाया अपने करियर का 21वां अर्द्धशतक
i
चेतेश्वर पुजारा ने लगाया अपने करियर का 21वां अर्द्धशतक
(फोटो: BCCI)

advertisement

बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बुधवार से बॉक्सिंग डे टेस्ट शुरू हो चुका है. जिसमें भारत पहले बल्लेबाजी कर रहा है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही टेस्ट सीरीज का यह तीसरा मैच है. इससे पहले एक मैच भारत और एक ऑस्ट्रेलिया जीत चुका है.

ऐसे में दोनों टीमों के लिए यह मैच बेहद खास है. हालांकि दोनों ही टीमों को इस बार बराबरी का माना जा रहा है. किसी भी टीम का पलड़ा दूसरे से भारी नहीं है. जहां ऑस्ट्रेलिया जीत के बाद मैदान में उतरी है, वहीं भारत अपनी दूसरी जीत के लिए मैदान पर उतरेगा.

लंच तक भारत का स्कोर 57/1

भारत ने पहले इनिंग के पहले सेशन में लंच तक 28 ओवर में एक विकेट खोकर 57 रन बनाए. अपना डेब्यू मैच खेल रहे मयंक अग्रवाल ने लंच तक 34 रन और चेतेश्वर पुजारा ने 10 रन बनाए. हनुमा विहारी ओपनर के तौर पर खेलने आए थे, लेकिन सिर्फ 8 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए. पैट कमिंस ने उन्हें आउट किया.

31 ओवर तक भारत का स्कोर 61/1

लंच के बाद मैच शुरू हो चुका है. लगातार 3 मेडन ओवर के बाद भारत का स्कोर 61/1 है. पैट कमिंस ने 30वां और 32वां ओवर फेंका और जोश हेजलवुड ने 31वां ओवर. इन तीनों ओवर में भारत के बल्लेबाज रन स्कोर नहीं कर पाए.

33वें ओवर के बाद भारत का स्कोर 64/1

33वें ओवर में चौथी बॉल पर मयंक अग्रवाल ने 2 रन लिए, पांचवीं बॉल पर एक रन लेकर भारत का स्कोर 64 पर पहुंचा दिया.

34वें ओवर के बाद भारत का स्कोर 71/1

इस ओवर की तीसरी बॉल पर मयंक अग्रवाल ने तीन रन लिए और आखिरी बॉल पर चौका लगाया. इस ओवर में भारत नेे 7 रन जोड़े और स्कोर 71 तक पहुंचाया.

36वें ओवर के बाद भारत का स्कोर 80/1

मयंक अग्रवाल ने बनाया पहला अर्द्धशतक. मयंक अग्रवाल ने 36वें ओवर की दूसरी और आखिरी बॉल पर चौके लगाकर भारत का स्कोर 80 तक पहुंचाया, साथ ही मयंक अग्रवाल ने अपने डेब्यू मैच में पहला अर्द्धशतक भी लगाया.

मयंक अग्रवाल ने दी भारत को बेहतरीन शुरुआत

मयंक अग्रवाल के डेब्यू अर्द्धशतक के साथ भारत को अच्छी शुरुआत मिली है. 40 ओवर के खेल के बाद भारत का स्कोर 86/1 है. 40वां ओवर मेडन रहा.

मयंक अग्रवाल और चेतेश्वर पुजारा की 51 रन की पार्टनरशिप

मयंक अग्रवाल और चेतेश्वर पुजारा ने तीसरे विकेट के लिए 143 गेंदों में 51 रन जोड़े. ये दमदार पार्टनरशिप का इशारा है. मयंक अग्रवाल 53 रन और चेतेश्‍वर पुजारा 24 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

48वें ओवर के बाद भारत का स्कोर 109/1

48वें ओवर के बाद भारत का स्कोर 100 के पार. मयंक अग्रवाल 64 रन और चेतेश्‍वर पुजारा 31 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

48वें ओवर में नेथन लाएन की पहली बॉल पर मयंक ने छक्का जड़ा और चौथी बॉल पर 1 रन भी लिया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

50 ओवर का मैच खत्म, भारत 113/1

भारत और ऑस्ट्रेलिया के तीसरे टेस्ट मैच में दूसरे सेशन तक 50 ओवर पूरे हो चुके हैं. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए113 रन बनाकर एक विकेट गंवाया है.

मयंक अग्रवाल 66 रन और चेतेश्‍वर पुजारा 33 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

पैट कमिंस की बॉल पर मयंक अग्रवाल आउट

मयंक अग्रवाल को पैट कमिंस ने आउट किया. मयंक ने 161 गेंदे खेलीं और 47.20 के स्ट्राइक रेट के साथ और 76 रन बनाए. इस पारी में उन्होंने 8 चौके और 1 छक्का लगाया.

दूसरे सेशन में 60 ओवर का मैच हुआ खत्म

भारत और ऑस्ट्रेलिया के तीसरे टेस्ट मैच में दूसरे सेशन में 60 ओवर पूरे हो चुके हैं. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 139 रन बनाकर 2 विकेट गंवाए हैं.

चेतेश्वर पुजारा 38(123 बॉल) और विराट कोहली 10(16 बॉल) बनाकर क्रीज पर मौजूद है.

चेतेश्वर पुजारा की 21वीं हाफ सेंचुरी

चेतेश्वर पुजारा ने अपने करियर का 21वां अर्द्धशतक लगाया है. पुजारा ने इस मैच में 152 गेंदों का सामना करते हुए 50 रन पूरे किए.

चेतेश्वर पुजारा 50(154 बॉल) और विराट कोहली 32(51 बॉल) बनाकर क्रीज पर मौजूद है.

2 ओवर का खेल शेष, विराट कोहली अर्द्धशतक के करीब

भारत और ऑस्ट्रेलिया के तीसरे टेस्ट मैच में पहले दिन के खेल में 2 ओवर शेष रह गए हैं. कप्तान विराट कोहली अपने करियर के 20वें अर्द्धशतक के करीब पहुंच चुके हैं.

चेतेश्वर पुजारा 68(200 बॉल) और विराट कोहली 47(101 बॉल) बनाकर क्रीज पर मौजूद है.

पहले दिन का खेल हुआ खत्म

  • मेलबर्न टेस्ट के पहले दिल का खेल खत्म हो गया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने अभी तक 2 विकेट खोकर 215 रन जोड़े हैं.
  • फिलहाल चेतेश्वर पुजारा 68(200 बॉल) और विराट कोहली 47(107 बॉल) बनाकर क्रीज पर मौजूद है.
  • चेतेश्वर पुजारा क्रीज पर टिके हुए हैं और लगातार स्ट्राइक रोटेट कर रहे हैं. कप्तान विराट कोहली अपने करियर के 20वें अर्द्धशतक के करीब पहुंच चुके हैं.
  • ऑस्ट्रेलिया कि तरफ से आज पैट कमिंस सबसे किफायती गेंदबाज साबित हुए. पैट कमिंस ने 19 ओवर फेंके जिसमें 6 मेडन और 2 विकेट भी शामिल हैं.
  • पहला विकेट हनुमा विहारी का गिरा था, हनुमा 66 गेंदों पर 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे. दुसरा विकेट मयंक अग्रवाल का गिरा. मयंक ने अपने डेब्यू मैच में शानदार हाफ सेंचुरी लगाई. उन्होंने 161 गेंदों का सामना करते हुए 76 रन बनाए, जिसमें 8 चौके औक 1 छक्का शामिल है.
  • पहले दिन के खेल में भारत मजबूत स्थिती में है. पहले मयंक ने शानदार 76 रन की पारी खेलकर टीम को मजबूती दी, उनके और चेतेश्वर पुजारा की साझेदारी के बदौलत ही टीम इंडिया 100 का आंकड़ा पार कर पाई.

पुजारा के शतक से भारत मजबूत

तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है. चेतेश्वर पुजारा ने शतक जड़ लिया है और 103 रन बनाकर मैदान में हैं, वहीं विराट कोहली भी शतक की तरफ बढ़ रहे हैं. कोहली फिलहाल 69 रन बनाकर क्रीज पर हैं. लंच ब्रेक तक भारत का स्कोर 2 विकेट खोकर 277 है.

विराट कोहली 82 रन बनाकर पवेलियन लौटे

विराट कोहली 122वें ओवर में मिशेल स्टार्क की बॉल का शिकार हो गए. कोहली ने 204 गेंदों का सामना किया और 82 रन बनाए जिसमें 9 चौके शामिल हैं. इस पारी में वो अपने 26वें शतक से चूक गए हालांकि उन्होंने अपने टेस्ट करियर का 20वां अर्द्धशतक पूरा कर लिया है.

चेतेश्वर पुजारा 106(316 बॉल) और अजिंक्य रहाणे 5(5बॉल) बनाकर क्रीज पर मौजूद है.

चेतेश्वर पुजारा शतक बनाकर आउट

बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा 106 रन बनाकर आउट हो गए है. ये उनके टेस्ट करियर का 17वां शतक है. चेतेश्वर पुजारा ने अपनी पारी में 319 गेंदों का सामना किया जिसमें 10 चौके भी शामिल हैं.

पुजारा ने अपनी शतकीय पारी और मयंक अग्रवाल व विराट कोहली के साथ साझेदारी के दमपर भारत को मजबूत स्थिती में पहुंचाया है.

अब बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर रोहित शर्मा उतरे हैं.

फिलहाल अजिंक्य रहाणे 10 (16बॉल) और रोहित शर्मा 0(4बॉल) बनाकर क्रीज पर मौजूद है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 26 Dec 2018,07:48 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT