advertisement
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच बेंगलुरु में खेला जा रहा है. चिन्नास्वामी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है.
3 मैचों की सीरीज के पहले मैच में मुम्बई में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से हरा दिया था, जबकि राजकोट में 36 रन से जीत दर्ज कर भारत ने सीरीज में बराबरी की थी.
सीरीज के इस निर्णायक मुकाबले के लिए भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया है और राजकोट में जीत दर्ज करने वाली प्लेइंग इलेवन पर ही भरोसा किया गया है.
वहीं ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ एक बदलाव किया है. मीडियम पेसर गेंदबाज केन रिचर्डसन की जगह अनुभवी तेज गेंदबाज जॉश हेजलवुड को टीम में शामिल किया है.
भारतः रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे. रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, नवदीप सैनी और जसप्रीत बुमराह.
ऑस्ट्रेलियाः ऐरॉन फिंच (कप्तान), डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), एश्टन टर्नर, एश्टन ऐगर, एडम जाम्पा, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और जॉश हेजलवुड.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)