India vs Aus: मेलबर्न वनडे में 7 विकेट से जीत, सीरीज पर कब्जा

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न वनडे की live updates के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
एमएस धोनी ने मेलबर्न वनडे में भी लगाई फिफ्टी
i
एमएस धोनी ने मेलबर्न वनडे में भी लगाई फिफ्टी
(फोटो: AP)

advertisement

India vs Australia 3rd ODI live score: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में वनडे में टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत हासिल की और तीन मैचों की सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमा लिया. इतिहास में पहली बार भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं के घर में द्विपक्षीय वनडे सीरीज में मात दी है. सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को करारी मात दी थी लेकिन आखिरी दोनों मैचों में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हराया.

ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बनाए 230 रन

युजवेंद्र चहल ने 42 रन देकर झटके 6 विकेट

भारत ने 49.2 ओवर में हासिल किया 231 का लक्ष्य

धोनी(87*), जाधव(61*) और कोहली(46*) बने जीत के हीरो

चहल बने ‘मैन ऑफ द मैच’ तो वहीं धोनी बने ‘मैन ऑफ द सीरीज’

भारत ने टॉस जीता, पहले गेंदबाजी करेगा

मेलबर्न में होने वाला भारत और ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का आखिरी मैच भारतीय समय के मुताबिक सुबह 7.50 बजे से खेला जाएगा. भारत ने टॉस जीत लिया है और पहले गेंदबाजी करेगा. भारतीय टीम में तीन बदलाव किए गए हैं. भारत के लिए ऑलराउंडर विजय शंकर डेब्यू करने जा रहे हैं तो वहीं युजवेंद्र चहल और केदार जाधव को टीम में जगह दी गई है. कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और अंबाति रायडू को प्लेइंग-XI में जगह नहीं मिली है.

बारिश से मैच में देरी

मेलबर्न में मैच शुरू होने से पहले ही बारिश हो गई, जिस वजह से मैच अभी शुरू नहीं हुआ है. मैच में करीब 5 मिनट की देरी बताई जा रही है.

क्रीज पर उतरे कंगारू ओपनर, भुवनेश्वर का पहला ओवर

ऑस्ट्रेलिया की ओर से ओपनिंग के लिए एलेक्स केरी और एरॉन फिंच मैदान में उतरे हैं. वहीं भारत की तरफ से पहला ओवर भुवनेश्वर कुमार फेंक रहे हैं.

बारिश आने से रुका मैच

मेलबर्न वनडे में पहले ओवर की दूसरी गेंद के बाद ही बारिश शुरू हो गई, जिस वजह से मैच रोक दिया गया है.

मैच फिर से शुरू

मेलबर्न ग्राउंड पर बारिश रुक गई है और खिलाड़ी फील्ड पर उतर आए हैं. मैच फिर से शुरू हो गया है.

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 2 ओवर में 5/0

ऑस्ट्रेलिया को लगा पहला झटका

मेलबर्न में खेले जा रहे निर्णायक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की बेहद खराब शुरुआत रही है. ओपनर एलेक्स कैरी भुवनेश्वर कुमार की स्विंग गेंदबाजी के आगे चकमा खा गए. दूसरी स्लिप में विराट कोहली ने उनका आसान कैच लपका. कैरी सिर्फ 5 रन बना पाए. अब उस्मान ख्वाजा क्रीज पर उतरे हैं.

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 3 ओवर में 8/1

India vs Australia Live: ऑस्ट्रेलिया की धीमी शुरुआत

ओवरकास्ट कंडीशन की वजह से भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी को गेंदबाजी में अच्छी खासी स्विंग मिल रही है. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को बैटिंग करने में खासी दिक्कत हो रही है. फिलहाल मेजबान टीम 4 रन प्रति ओवर के रेट से भी कम रन बना रही है.

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 8 ओवर में 27/1

कप्तान एरॉन फिंच आउट

फिंच को आउट करने के बाद भुवनेश्वर कुमार(फोटो: AP)

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच का बल्ले से खराब फॉर्म लगातार जारी है. भुवनेश्वर कुमार ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया और टीम इंडिया को दूसरी सफलता दिला दी है. फिंच सिर्फ 14 रन बना पाए. भुवनेश्वर ने इस पारी में ये दूसरा विकेट अपने नाम किया है. अब ऑस्ट्रेलिया के दोनों ओपनर्स पवेलियन लौट चुके हैं और दोनों को ही भुवनेश्वर कुमार ने आउट किया.

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 9 ओवर में 27/2

India vs Australia 3rd ODI live: ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 88/2, 21 ओवर में

ऑस्ट्रेलिया की ओर से शॉन मार्श (35*) और ख्वाजा (28*) खेल रहे हैं.

Ind vs Aus 3rd odi live score: चहल की फिरकी में फंसे कंगारू

युजवेंद्र चहल इस दौरे पर अपना पहला मैच खेल रहे हैं और उन्होंने गेंदबाजी पर आते ही ऑस्ट्रेलियाई खेमे में चहल-पहल मचा दी. चहल ने अपने पहली ही ओवर में दो अहम विकेट झटके और ऑस्ट्रेलियाई मिडिल ऑर्डर की कमर तोड़ दी. चहल ने दूसरी गेंद पर मार्श को स्टंप आउट किया और उसके बाद चौथी गेंद पर उन्होंने उस्मान ख्वाजा को कैच एंड बोल्ड किया. एक झटके में ही ऑस्ट्रेलिया के दो सेट बल्लेबाज वापिस पवेलियन लौट गए. मार्श ने 39 तो ख्वाजा ने 34 रन बनाए.

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 24 ओवर में 101/4

स्टोनिस भी बने चहल का शिकार

युजवेंद्र चहल की लेग स्पिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को जमकर परेशान कर रही है. अब ऑलराउंडर मार्कस स्टोनिस भी चहल की फिरकी में फंस गए हैं. रोहित शर्मा ने स्लिप में उनका एक शानदार कैच लपका. स्टोनिस ने सिर्फ 10 रन बनाए. ये इस पारी में चहल का तीसरा विकेट है.

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 30 ओवर में 124/5

ग्लेन मैक्सवेल का भुवनेश्वर ने लपका शानदार कैच

एडिलेड वनडे में अच्छी बल्लेबाजी करने वाले ग्लेन मैक्सवेल यहां मेलबर्न में भी काफी मजबूत नजर आ रहे थे. आते ही उन्होंने बड़े शॉट खेलने शुरू कर दिए और टीम इंडिया के लिए खतरा बनते जा रहे थे लेकिन मोहम्मद शमी की गेंद पर भुवनेश्वर कुमार ने लंबी दौड़ लगाकर डाइव मारते हुए शानदार कैच लपका. मैक्सवेल ने 19 गेंद में 26 रन बनाए.

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 36 ओवर में 171/6

पीटर हैंड्सकॉम्ब की फिफ्टी

ऑस्ट्रेलिया के ओर से पीटर हैंड्सकॉम्ब ने अच्छी बल्लेबाजी की है और अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया है. हैंड्सकॉम्ब की फिफ्टी पूरी हो चुकी है.

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 43 ओवर में 205/6

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ऑस्ट्रेलिया 230 पर ऑलआउट, चहल ने झटके 6 विकेट

मेलबर्न वनडे में युजवेंद्र चहल के करियर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (42/6) की बदौलत टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 48.4 ओवर में 230 रनों पर ऑलआउट कर दिया. भारत के सामने 3 मैचों की सीरीज को जीतने के लिए मेलबर्न वनडे में 231 रनों का लक्ष्य मिला है.

ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा पीटर हैंड्सकॉम्ब ने 58 रन बनाए. वो भी चहल की ही गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए. उनके अलावा शॉन मार्श(39), उस्मान ख्वाजा(34) और ग्लेन मैक्सवेल(26) ने भी अच्छी पारियां खेलीं. भारतीय टीम की ओर से चहल के 6 विकेट के अलावा भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी ने 2-2 विकेट लिए.

टीम इंडिया की खराब शुरुआत

मेलबर्न वनडे में 231 रनों का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की बेहद खराब शुरुआत हुई है. इनफॉर्म ओपनर रोहित शर्मा सिर्फ 9 रन बनाकर पीटर सिडल का शिकार बन गए हैं. अब कप्तान विराट कोहली क्रीज पर आए हैं.

भारत का स्कोर- 7 ओवर में 16/1, लक्ष्य-231

शिखर धवन आउट

मेलबर्न वनडे में टीम इंडिया के लिए मुश्किलें बढ़ रही हैं. ओपनर शिखर धवन 23 रनों की धीमी पारी खेलने के बाद मार्कस स्टोनिस की गेंद पर कैच एंड बोल्ड हो गए. धवन ने 23 रनों के लिए 46 गेंदें खेलीं और एक भी चौका नहीं लगाया. टीम इंडिया का रनरेट काफी कम है और अब कोहली-धोनी के ऊपर बड़ी जिम्मेदारी है.

भारत का स्कोर- 17 ओवर में 60/2, लक्ष्य-231

धोनी और कोहली ने संभाला मोर्चा

टीम इंडिया लक्ष्य की ओर बढ़ रही है. कप्तान विराट कोहली और पूर्व कप्तान एमएस धोनी के बीच तीसरे विकेट के लिए अच्छी साझेदारी चल रही है और दोनों बल्लेबाज आराम से अपनी टीम को जीत की ओर लेकर जा रहे हैं.

कोहली आउट

टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया ने एक जोरदार झटका दिया है. तेज गेंदबाज झाई रिचर्डसन ने कोहली को एक बाहर जाती गेंद पर कीपर के हाथों कैच आउट करवाया. कोहली ने 62 गेंदों पर 46 रनों की पारी खेली और तीसरे विकेट के लिए धोनी के साथ 54 रन जोड़े. अब धोनी का साथ देने के लिए केदार जाधव आए हैं.

भारत का स्कोर- 30 ओवर में 113/3, लक्ष्य-231

90 गेंद में चाहिए 98 रन

भारत का स्कोर- 30 ओवर में 113/3 (धोनी 42* जाधव 11*), लक्ष्य-231

धोनी का लगातार तीसरा अर्धशतक

एमएस धोनी ने मेलबर्न वनडे में भी अर्धशतक बना दिया है, ये धोनी की लगातार तीसरी फिफ्टी है. इस सीरीज में धोनी ने बल्ले से बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है.

भारत का स्कोर- 40 ओवर में 165/3 (धोनी 54* जाधव 29*), लक्ष्य-231

रोमांचक हुआ मैच

टीम इंडिया को जीत के लिए 42 गेंदों पर 53 रनों की जरूरत है.

भारत का स्कोर- 43 ओवर में 178/3 (धोनी 63* जाधव 33*), लक्ष्य-231

30 गेंद पर चाहिए 43 रन

भारत का स्कोर- 45 ओवर में 187/3 (धोनी 70* जाधव 35*), लक्ष्य-231

24 गेंद पर चाहिए 33 रन

भारत का स्कोर- 46 ओवर में 198/3 (धोनी 71* जाधव 43*), लक्ष्य-231

फिंच ने छोड़ा धोनी का कैच

48वें ओवर की पहली ही गेंद पर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच ने धोनी का कैच छोड़ दिया. ऑस्ट्रेलिया की टीम यहां से मैच पलट सकती थी लेकिन......अब भारत को 17 गेंद पर चाहिए 25 रन

भारत का स्कोर- 47.1 ओवर में 206/3 (धोनी 76* जाधव 46*), लक्ष्य-231

केदार जाधव की फिफ्टी

केदार जाधव की लंबे समय बाद टीम इंडिया में वापसी हुई है और उन्होंने आते ही अपना दम दिखा दिया है. जाधव ने फिफ्टी ठोक दी है औ टीम इंडिया मेलबर्न में जीत के करीब है.

भारत का स्कोर- 48 ओवर में 217/3 (धोनी 82* जाधव 50*), लक्ष्य-231

मेलबर्न वनडे में भारत की जीत, सीरीज पर कब्जा

एमएस धोनी(87*) और केदार जाधव (61*) की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत टीम इंडिया ने मेलबर्न वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हरा दिया है. इसी के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज को टीम इंडिया ने 2-1 से जीत ली.

एमएस धोनी और केदार जाधव के बीच चौथे विकेट के लिए 116 गेंदों में 121 रनों की साझेदारी हुई.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 18 Jan 2019,07:50 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT