IND Vs AUS: ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 274/5, नटराजन को मिले 2 विकेट 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में पहले दिन का खेल खत्म

आईएएनएस
क्रिकेट
Updated:
IND Vs AUS: 
i
IND Vs AUS: 
(फोटो: BCCI/ट्विटर)

advertisement

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में पहले दिन का खेल खत्म हो गया है. स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट के नुकसान पर 274 रन बना लिए थे.

इस मैच से टेस्ट डेब्यू करने वाले भारतीय गेंदबाज टी नटराजन ने 63 रन देकर 2 विकेट लिए हैं. वहीं मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और वॉशिंगटन सुंदर के हिस्से में एक-एक विकेट आया है.

शुक्रवार को पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन 38 और कैमरून ग्रीन 28 रन बनाकर खेल रहे थे. 

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्नस लाबुशैन ने 204 गेंदों पर नौ चौकों की मदद से 108 रन बनाए. मैथ्यू वेड ने 87 गेंदों पर 45 रन और स्टीव स्मिथ ने 77 गेंदों पर 36 रन बनाए.

भारतीय टीम चार बदलाव के साथ उतरी

खिलाड़ियों की चोट से बेहाल भारतीय क्रिकेट टीम शुक्रवार को चौथे टेस्ट में चार बदलाव करने को मजबूर हुई. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, स्पिनर रविचंद्रन अश्विन, बल्लेबाज हनुमा विहारी और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा बाहर हुए, जबकि तमिलनाडु के टी नटराजन और वॉशिंगटन सुंदर ने डेब्यू किया.

इसके अलावा तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर और बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को मैदान में उतरने का मौका मिला. बता दें कि चार मैचों की सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 15 Jan 2021,01:16 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT