advertisement
जैसी उम्मीद थी, वैसा ही मैच भी रहा. लंदन के ओवल में जब भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने थीं, तो एक अच्छे मुकाबले की उम्मीद थी और वो हुआ भी.
टीम इंडिया ने अपने दूसरे मैच में वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 36 रन से हरा दिया. वर्ल्ड कप में भारत ने चौथी बार ऑस्ट्रेलिया को हराया है.
टॉस जीतने से लेकर मैच की आखिरी बॉल तक विराट कोहली की टीम ने दिखा दिया कि उनका दावा इस बार बेहद मजबूत है.
धवन की सेंचुरी से लेकर मैच के टर्निंग प्वाइंट्स तक, नजर डालते हैं खास मूमेंट्स पर-
टॉस के मामले में इस बार कोहली की किस्मत अच्छी रही. ओवल की फ्लैट पिच और अच्छी कंडीशंस में टॉस जीतकर कोहली ने बैटिंग का फैसला किया. शिखर धवन और कोहली समेत भारतीय बल्लेबाजों ने दिखा दिया कि ये एकदम सही फैसला था
रोहित और धवन ने टीम इंडिया को कमाल का स्टार्ट दिया. दोनों ने 127 रन की पार्टनरशिप की. रोहित तो 57 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन धवन का बल्ला चलता रहा.
पहले मैच में जल्दी आउट होने वाले धवन ने इस बार फिर से दिखा दिया कि बात अगर आईसीसी टूर्नामेंट्स की हो, तो उनके बल्ले को रोकना बहुत मुश्किल है.
धवन ने कोहली के साथ मिलकर टीम को आगे बढ़ाया और 95 गेंद में अपना 17वां शतक लगा दिया. वर्ल्ड कप में ये उनका तीसरा शतक है.
37वें ओवर में जब धवन आउट हुए तो टीम इंडिया ने कमाल का फैसला लिया. अच्छी फॉर्म में चल रहे हार्दिक पांड्या को चौथे नंबर पर भेजा. पांड्या का पहली ही गेंद पर एलेक्स कैरी ने कैच छोड़ दिया, लेकिन फिर चला तो सिर्फ पांड्या का बैट.
हार्दिक ने 27 बॉल पर 48 रन ठोक दिए और टीम को 46वें ओवर में 300 के पार करवा दिया.
रोहित शर्मा के आउट होने के बाद कप्तान कोहली क्रीज पर आए. कोहली ने सेटल में वक्त लिया और फिर तो लगातार रन आते रहे. कोहली ने अपने वनडे करियर का 50वां अर्धशतक जड़ा.
धोनी ने भी आखिरी ओवरों में तेजी दिखाई और 14 बॉल पर 27 रन जड़ दिए. केएल राहुल ने आखिरी ओवर में सिर्फ 3 गेंद पर 11 रन बनाए
ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआत तो अच्छी की और 25 ओवर में 133 रन बना लिए थे.
यहां पर वॉर्नर के आउट होने के बाद आए उस्मान ख्वाजा ने तेजी से रन बनाने शुरू किए. ख्वाजा अच्छा खेल रहे थे और ऑस्ट्रेलिया को 200 के पार ले गए.
इसके बाद 40वें ओवर में तो भुवनेश्वर ने टीम इंडिया को जीत के बेहद करीब पहुंचा दिया. भुवी ने चौथी बॉल पर स्टीव स्मिथ को LBW आउट किया और फिर आखिरी गेंद पर मार्कस स्टोइनिस को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को बड़े झटके दिए.
इन सबके अलावा टीम इंडिया ने मैच में अच्छी फील्डिंग भी दिखाई. फिंच के रन आउट से लेकर जड़ेजा का डाइव लगाकर मैक्सवेल का कैच लेना, टीम इंडिया ने ओवरऑल बेहतरीन ऑलराउंड गेम दिखाया.
भारत का अगला मैच 13 जून को नॉटिंघम में न्यूजीलैंड से है. न्यूजीलैंड अपने तीनों मैच जीत चुका है और प्रैक्टिस मैच में भारत को भी हरा चुका है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)