Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IND v AUS: भारत की अनुभवहीन गेंदबाजी के सामने दबाव में ऑस्ट्रेलिया

IND v AUS: भारत की अनुभवहीन गेंदबाजी के सामने दबाव में ऑस्ट्रेलिया

गाबा इंटरनेशनल स्टेडियम पर सीरीज का चौथा टेस्ट जारी

आईएएनएस
क्रिकेट
Updated:
IND v AUS: गाबा इंटरनेशनल स्टेडियम पर सीरीज का चौथा टेस्ट जारी
i
IND v AUS: गाबा इंटरनेशनल स्टेडियम पर सीरीज का चौथा टेस्ट जारी
(फोटो: BCCI)

advertisement

भारत के अनुभवहीन गेंदबाजी आक्रमण ने गाबा इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे सीरीज के चौथे और आखिरी टेस्ट मैच के चौथे दिन सोमवार को ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में दबाव में ला दिया. चौथे दिन पहले सत्र का अंत होने तक ऑस्ट्रेलिया ने अपने चार विकेट 149 रनों पर ही खो दिए. पहली पारी के आधार पर मिली 33 रनों की बढ़त के दम पर हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने भारत पर 182 रनों की बढ़त ले ली.

ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 369 रन बनाए थे. जवाब में भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 336 रन ही बना सकी थी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ऑस्ट्रेलिया ने चौथे दिन की शुरुआत बिना किसी नुकसान के 21 रनों के साथ की थी. मार्कस हैरिस और डेविड वॉर्नर की सलामी जोड़ी ने दमदार शुरुआत की और टीम के लिए पहले विकेट के लिए 89 रन जोड़े. हैरिस के रूप में ऑस्ट्रेलिया ने अपना पहला विकेट खोया. 82 गेंदों पर 38 रन बनाने वाले हैरिस को शार्दुल ठाकुर ने विकेट के पीछे ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया. स्कोर में दो रनों का ही इजाफा हुआ था और तभी वॉशिंगटन सुंदर ने वॉर्नर को एलबीडब्ल्यू आउट कर उनको अर्धशतक नहीं बनाने दिया.

वॉर्नर ने 75 गेंदों का सामना करते हुए छह चौके मारे और 48 रन बनाए. यहां से ऑस्ट्रेलिया ने लंच तक दो और अहम विकेट खोए. पहली पारी में शतक बनाने वाले मार्नस लाबुशैन 25 रनों के निजी स्कोर पर मोहम्मद सिराज का शिकार हो गए. लाबुशैन का विकेट 123 के कुल स्कोर पर गिरा. इसी स्कोर पर सिराज ने मैथ्यू वेड को चलता किया. वेड खाता नहीं खोल पाए.

स्मिथ और कैमरून ग्रीन लंच की घोषणा होने तक विकेट पर खड़े थे. इस दौरान स्मिथ 38 गेंदों पर 28 रन बनाकर खेल रहे थे जबकि ग्रीन ने 28 गेंदों का सामना करते हुए चार रन बनाए. भारत के लिए सिराज ने अभी तक दो विकेट लिए हैं. सुंदर और ठाकुर को एक-एक सफलता मिली है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 18 Jan 2021,08:04 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT