advertisement
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार 8 मार्च को आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच खेला जाएगा. भारतीय टीम पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है, जबकि ऑस्ट्रेलिया लगातार छठी बार. ऑस्ट्रेलिया ने सबसे ज्यादा 4 बार ये खिताब भी जीता है. दोनों टीमों के बीच ही 21 फरवरी को वर्ल्ड कप का सबसे पहला मैच भी खेला गया था.
भारत ने ग्रुप स्टेज में अपने सारे मैच जीते, जबकि इंग्लैंड के खिलाफ उसका सेमीफाइनल मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था. ग्रुप स्टेज में टॉप में रहने पर भारत को फाइनल में जगह मिल गई. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर एक और बार फाइनल में जगह बनाई.
अगर आप भी भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच लाइव देखना चाहते हैं, तो जानिए कब, कैसे और कहां देखें-
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के बीच टी-20 वर्ल्डकप का फाइनल मैच दोपहर 12.30 से शुरू होगा. मैच का टॉस आधा घंटा पहले यानी 12 बजे होगा.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड यानी MCG में खेला जाएगा.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स 2 और स्टार स्पोर्ट्स 2 HD (अंग्रेजी कॉमेंट्री) पर देख सकते हैं. स्टार स्पोर्ट्स 1 और स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी HD पर हिंदी कॉमेंट्री होगी.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के बीच टी-20 वर्ल्डकप का फाइनल मैच का ऑनलाइन लाइव टेलीकास्ट Hotstar और Jio App पर देखा जा सकता है.
भारत : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रॉड्रिग्ज, दीप्ति शर्मा, वेदा कृष्णमूर्ति, शिखा पांडे, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), अरुंधति रेड्डी, पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, हरलीन देओल, ऋचा घोष, पूजा वस्त्रकार और राधा यादव.
ऑस्ट्रेलिया: मेग लेनिंग (कप्तान), रेचल हायंस, एरिन बर्न्स, निकोला कैरी, एश्ले गार्डनर, एलिसा हीली, जेस जोनासन, डेलिसा किममिंसे, सोफी मोलिनेयुक्स, बेथ मूनी, मेगन शट, मोली स्ट्रानो, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वारेहैम, मॉली स्ट्रानो.अपना
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)