India vs Australia: भारतीय टीम 326 रनों पर ऑलआउट, 131 रन की बढ़त

टीम इंडिया की कप्तानी संभाल रहे अजिंक्य रहाणे 112 के निजी स्कोर पर रन आउट हो गए.

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
i
null
null

advertisement

मेलबर्न में खेले जा रहे भारत-ऑस्ट्रेलिया के दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम 326 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. कैप्टन आजिंक्य रहाणे ने 112 रन बनाए. रविंद्र जडेजा ने 57 रन बनाए. भारत ने 131 रनों की बढ़त बना ली है. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिशेल स्टार्क और नाथन लियोन ने 3-3 विकेट लिए

टीम इंडिया की कप्तानी संभाल रहे अजिंक्य रहाणे 112 के निजी स्कोर पर रन आउट हो गए. पारी के 100वें ओवर की 5वीं गेंद पर जडेजा अपने अर्धशतक को पूरा करने के लिए दौड़े, लेकिन रहाणे कुछ इंच से क्रीज तक नहीं पहुंच पाए. रहाणे ने 223 गेंदों 12 चौके लगाए.

भारत ने दिन की शुरुआत पांच विकेट के नुकसान पर 277 के कुल स्कोर के साथ की थी. रहाणे ने अपने दूसरे दिन के स्कोर 104 में आठ रन का और इजाफा किया और फिर दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए. जडेजा अपने अर्धशतक से एक रन दूर थे, उन्होंने कवर्स की दिशा में गेंद को खेला और रन के लिए दौड़ पड़े.

रहाणे स्ट्राइकर छोर पर सेंटीमीटर की दूरी से क्रीज में पहुंचने से रह गए, रहाणे ने अपनी 112 रनों की पारी में 223 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौके मारे. कुछ देर बाद जडेजा ने अर्धशतक तो पूरा कर लिया लेकिन मिशेल स्टार्क के बाउंसर के जाल में फंसकर 57 के निजी स्कोर पर पैट कमिंस को कैच दे बैठे, उन्होंने 159 गेंदें खेलीं और सिर्फ तीन चौके लगाए. यहां भारत का स्कोर सात विकेट पर 306 रन हो गया था. आखिरी के तीन खिलाड़ी - उमेश यादव (9), रविचंद्रन अश्विन (14) और जसप्रीत बुमराह (0) 20 रनों के भीतर पवेलियन लौट गए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 28 Dec 2020,07:46 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT