advertisement
ऑस्ट्रेलिया में चल रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया ने 4 टेस्ट मैच की सीरीज में 1-0 से बढ़त पहले ही बना ली है. इस सीरीज का दूसरा मैच पर्थ में 14 दिसंबर से खेला जाना है. पहले मैच में भारत ने ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 31 रन से हराया था.
पर्थ टेस्ट से पहले भारतीय फैन्स के लिए एक बुरी खबर है. ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा और स्पिनर रविचंदन अश्विन, दोनों ही इस मैच में नहीं खेलेंगे.
पहले टेस्ट मैच में फील्डिंग के दौरान रोहित शर्मा चोटिल हो गए, उनके बैक में इंजरी हो गई है. वहीं अश्विन के पेट की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया है, जिस वजह से वो मैच से बाहर हुए हैं.
13 तारीख को BCCI ने पर्थ टेस्ट में खेलने वाली टीम की लिस्ट जारी की है. हनुमा विहारी को रोहित शर्मा की जगह टीम में जगह दी जा सकती है. हनुमा विहारी अभी तक केवल एक टेस्ट मैच खेले हैं, इंग्लैंड के खिलाफ खेले मैच में विहारी ने एक अर्द्धशतक बनाया था और 3 विकेट भी लिए थे.
अश्विन की जगह रवींद्र जडेजा को स्पिनर के तौर पर खेलाया जा सकता है. अश्विन का न खेलना भारत को जरूर खलेगा, एडिलेड टेस्ट में उनके लिए 6 विकेट के बदौलत भारत को बड़ी कामयाबी मिली थी.
रवींद्र जडेजा को इकलौते स्पिनर के तौर पर टीम में जगह मिल सकती है. एडिलेड टेस्ट में भी भारत ने एक ही स्पिनर खेलाया था.
पृथ्वी शॉ पर्थ टेस्ट में भी नहीं खेल पाएंगे. वह अभी अपनी चोट से उबर रहे हैं. टीम के स्टार ओपनर पृथ्वी शॉ प्रैक्टिस मैच के दौरान घायल हो गए थे.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया XI और टीम इंडिया के बीच चल रहे प्रैक्टिस मैच के तीसरे दिन फील्डिंग के दौरान पृथ्वी शॉ के बाएं पैर के एंकल में चोट लगी थी. ये चोट एक कैच पकड़ने की कोशिश में लगी, जिसमें उनका एंकल मुड़ गया और वो दर्द से करहाते हुए गिर पड़े थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)