Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IND-AUS के बीच मोहाली में भिड़ंत, खिलाड़ी, पिच,आंकड़े, मौसम, संभावित 11...सब कुछ

IND-AUS के बीच मोहाली में भिड़ंत, खिलाड़ी, पिच,आंकड़े, मौसम, संभावित 11...सब कुछ

IND vs AUS Match Preview: मैच शाम 7:30 बजे से मोहली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाएगा.

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
<div class="paragraphs"><p>IND-AUS Match Preview</p></div>
i

IND-AUS Match Preview

फाइल फोटो

advertisement

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच आज यानी मंगलवार को तीन मैचों के टी20 सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा. यह मैच मोहाली के मैदान में होगा, जिसके लिए दोनों टीमों ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं.

दोनों टीमें जीत के साथ सीरीज की शुरुआत करना चाहेंगी. भारतीय टीम एशिया कप के प्रदर्शन को भुलाकर आगे बढ़ना चाहेगी. अगले महीने शुरू हो रहे T 20 विश्व कप से पहले टीमों के पास अपनी तैयारियों को पुख्ता करने का ये अच्छा मौका है.

बुमराह और हर्षल पटेल की वापसी

इस सीरीज में भारतीय टीम में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल की वापसी हो रही है. दोनों ही गेंदबाज चोट के कारण एशिया कप का हिस्सा नहीं बन पाए थे. अब चोट से वापसी के बाद उनके प्रदर्शन पर सभी की निगाहें होंगी.

इन दोनों के अलावा उमेश यादव की भी वापसी हो रही है. मोहम्मद शमी को कोरोना पॉजिटिव होने के चलते टीम से बाहर होना पड़ा. उनकी जगह टीम में उमेश यादव को शामिल किया गया है. हालांकि उमेश 3 सालों से भारत के लिए कोई T20 मैच नहीं खेले हैं. ऐसे में उन्हें मौका मिलता है तो उनके प्रदर्शन पर सबकी निगाहें होंगी. हालांकि इस बात की उम्मीद कम ही है कि उन्हें टीम की प्लेइंग 11 में शामिल किया जाएगा. भारत के लिए एशिया कप में मिली हार के बाद आत्मविश्वास में वृद्धि के लिए ये सीरीज जीतना जरूरी है.

मार्श की गैरमौजूदगी में स्मिथ भारत के खिलाफ तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करे सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया के मिडल ऑर्डर बल्लेबाज टिम डेविड आज अपना डेब्यू कर सकते हैं.

पिच और मौसम का मिजाज

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला T-20 मैच मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाएगा. इस स्टेडियम में अब तक पांच T-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने दो मैच जीते हैं. वहीं, बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने तीन मैच जीते.

मोहाली में खेले जाने वाले इस मैच में बारिश खलल डाल सकती है. मौसम विभाग ने हल्की बारिश की संभावना जताई है. हालांकि, तेज बारिश बारिश होने की संभावना बहुत कम है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इन आंकड़ों पर नजर

  • ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोहली के 718 रन पुरुष T20Is में किसी भी खिलाड़ी की तरफ से एक विपक्षी टीम के खिलाफ सबसे अधिक रन हैं.

  • ऑस्ट्रेलिया ने भारत में अपने पिछले तीन टी20 मैचों में से प्रत्येक में जीत हासिल की है.

  • जसप्रीत बुमराह ने T20s में 15 मुकाबलों में ग्लेन मैक्सवेल को सात बार आउट किया है

कब और कहां खेला जाएगा मैच?

भारत और आस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20 मैच मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होगा.

मैच का लाइव टेलीकास्ट कहां देखे?

भारत और आस्ट्रेलिया के बीच होने वाले मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल पर देखा जा सकता है. वहीं, मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार पर देख सकते हैं.

संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, भूवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और जसप्रीत बुमराह.

ऑस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच (कप्तान), जोश इंगलिस, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू वेड, टिम डेविड, कैमरून ग्रीन, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, डेनियल सैम्स, एडम जैम्पा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 20 Sep 2022,09:26 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT