Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IND vs BAN इंदौर टेस्टः पहले दिन का खेल खत्म, भारत का स्कोर- 86/1

IND vs BAN इंदौर टेस्टः पहले दिन का खेल खत्म, भारत का स्कोर- 86/1

भारत और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू हो गई है

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
बांग्लादेश ने रोहित शर्मा को आउट कर बेहतरीन शुरुआत की
i
बांग्लादेश ने रोहित शर्मा को आउट कर बेहतरीन शुरुआत की
(फोटो: AP)

advertisement

इंदौर में बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारत ने अपनी पहली पारी में स्टंप्स तक 86 रन बना लिए हैं. भारतीय टीम अभी भी बांग्लादेश से पहली पारी के आधार पर 64 रन पीछे है. भारतीय टीम ने सिर्फ रोहित शर्मा (6) का विकेट गंवाया है. मयंक अग्रवाल (36 नॉट आउट) और चेतेश्वर पुजारा (43 नॉट आउट) क्रीज पर जमे हुए हैं.

इससे पहले तेज गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन की मदद से भारत ने पहली पारी में बांग्लादेश को सिर्फ 150 रन पर समेट दिया था.

भारतीय पारी की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही. अब तक बेहतरीन फॉर्म में चल रहे ओपनर रोहित शर्मा सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए. भारतीय पारी के आठवें ओवर में इबादत हुसैन ने रोहित को विकेट के पीछे आउट करवा लिया.

इससे पहले भारत और बांग्लादेश के बीच गुरुवार 14 नवंबर से शुरू हुए पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश की टीम पहली पारी में सिर्फ 150 रन पर ऑल आउट हो गई. टी-ब्रेक के बाद पांचवे ओवर में ही भारत ने बचे हुए 3 विकेट भी ले लिए. बांग्लादेश की तरफ से मुशफिकुर रहीम ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए. वहीं भारत के लिए मोहम्मद शमी ने 3, जबकि उमेश यादव, ईशांत शर्मा और आर अश्विन ने 2-2 विकेट लिए.

बांग्लादेश ने पारी के पांचवे ओवर में ही पहला विकेट गंवा दिया. तेज गेंदबाज उमेश यादव ने इमरुल कैस (6) को आउट कर दिया. वहीं अगले ही ओवर की आखिरी गेंद पर ईशांत शर्मा ने दूसरे ओपनर शादमान इस्लाम (6) को पवेलियन भेज दिया. सिर्फ 12 रन पर ही टीम ने पहले दोनों विकेट गंवा दिए थे.

(फोटो: PTI)

इसके बाद टीम ने 31 रन के स्कोर पर अपना तीसरा विकेट भी खो दिया. मोहम्मद शमी ने मोहम्मद मिथुन को एलबीडब्लू आउट करते हुए बांग्लादेश को तीसरा झटका दिया है. मिथुन ने 12 रन बनाए. लंच तक टीम ने 63 रन बनाए थे.

लंच के बाद मुशफिकुर रहीम और कप्तान मोमिनुल हक ने टीम को आगे बढ़ाया. दोनों को भारतीय गेंदबाजों ने काफी परेशान किया, इसके बावजूद दोनों डटकर सामना करते रहे. इस दौरान दोनों को अश्विन की गेंद पर जीवनदान भी मिले.

दोनों ने चौथे विकेट के लिए अच्छी साझेदारी की. हालांकि अश्विन ने अपना जलवा दिखाया और मोमिनुल (37) को बोल्ड कर पार्टनरशिप तोड़ी. मोमिनुल और मुशफिकुर के बीच 68 रन की साझेदारी हुई.

(फोटो: PTI)

इसके बाद आए महमुदुल्लाह (10) ज्यादा देर नहीं टिक सके और अश्विन की गेंद पर स्वीप शॉट खेलने की कोशिश में बोल्ड हो गए.

दूसरे सेशन के आखिरी ओवर की आखिरी 2 गेंदों पर मुशफिकुर रहीम (43)और मेहदी हसन मिराज का विकेट लेकर बांग्लादेश को मुश्किल में डाल दिया. टी-ब्रेक तक बांग्लादेश का स्कोर 7 विकेट पर 140 रन था.

अश्विन ने महमुदुल्लाह को बोल्ड कर दिया(फोटोः PTI)

टी-ब्रेक के बाद बांग्लादेश की पारी समेटने में भारतीय गेंदबाजों को ज्यादा वक्त नहीं लगा. ईशांत शर्मा ने टी-ब्रेक के बाद पहली ही गेंद पर लिटन दास (21) को पहली स्लिप में विराट कोहली के हाथों कैच करा दिया.

जल्द ही ताइजुल इस्लाम (1) और इबादत हुसैन (0) भी चलते बने और बांग्लादेश की पूरी पारी सिर्फ 150 रन पर सिमट गई.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इससे पहले 2 मैचों की इस टेस्ट सीरीज के पहले मैच में बांग्लादेश के कप्तान मोमिनुल हक ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. भारतीय टीम में तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा की वापसी हुई. भारतीय टीम लगातार 11 घरेलू टेस्ट सीरीज जीत चुकी है.

भारत ने बांग्लादेश को हाल ही में टी-20 सीरीज में 2-1 से हराया है. इससे पहले उसने अपने घर में दक्षिण अफ्रीका को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से हराया था.

बांग्लादेशी टीम इस दौरे पर अपने दो बड़े खिलाड़ियों तमीम इकबाल और शाकिब अल हसन के बिना उतर रही है. तमीम ने निजी कारणों से इस दौरे से अपना नाम वापस ले लिया था, जबकि शाकिब पर आईसीसी ने दो साल का प्रतिबंध लगाया है.

आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के तहत ये बांग्लादेश की पहली टेस्ट सीरीज है.

भारत और बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवनः

भारतः विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रविंद्र जडेजा, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), आर. अश्विन, ईशांत शर्मा, उमेश यादव और मोहम्मद शमी.

बांग्लादेशः इमरुल कैस, शादमान इस्लाम, मोहम्मद मिथुनस मोमिनुल हक, मुशफिकुर रहीम, रियाद महमुदुल्लाह, लिटन दास, मेहदी हसन मिराज, ताइजुल इस्लाम, अबू जायद और इबात हुसैन

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 14 Nov 2019,09:11 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT