advertisement
मयंक अग्रवाल (243) के करियर के दूसरे दोहरे शतक और अजिंक्य रहाणे (86) और रविंद्र जडेजा (60 नॉटआउट) की अर्धशतकीय पारियों की मदद से भारतीय क्रिकेट टीम ने इंदौर के होल्कर स्टेडियम में पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश के खिलाफ पहली पारी के आधार पर 343 रनों की बढ़त हासिल कर ली है.
बांग्लादेश की ओर से अबू जायेद ने चार विकेट लिए हैं जबकि इबादत हुसैन और मेहदी हसन मिराज को एक-एक सफलता मिली है.
मयंक अग्रवाल ने अपने प्रदर्शन से एक बार फिर साबित किया कि भारतीय टेस्ट टीम में बतौर ओपनर वो सबसे मजबूत बल्लेबाज हैं. मयंक ने पहले सेशन में अपना अर्धशतक पूरा किया और 91 रन तक पहुंच गए थे.
शतक के बाद मयंक ने थोड़ा आक्रामक रुख अख्तियार किया और बाउंड्री बटोरने पर ध्यान दिया. इस दौरान उन्होंने अजिंक्य रहाणे के साथ मिलकर भारत को 300 रन के पार पहुंचाया. रहाणे के साथ मिलकर मयंक ने चौथे विकेट के लिए 190 रन की साझेदारी की.
दोहरा शतक पूरा करते ही मयंक ने तूफानी बल्लेबाजी शुरू कर दी और तेजी से रन बटोरने शुरू किए. हालांकि मयंक ने तिहरा शतक जड़ने का मौका गंवा दिया और 243 रन बनाकर आउट हो गए.
शुक्रवार 15 नवंबर को दूसरे दिन भारत ने अपने स्कोर 86 रन से आगे खेलना शुरू किया. चेतेश्वर पुजारा ने अपने पिछले स्कोर में 7 रन जोड़कर अर्धशतक पूरा किया. हालांकि इसके बाद वो तुरंत ही 54 रन बनाकर आउट हो गए.
इसके बाद मयंक अग्रवाल ने अजिंक्य रहाणे के साथ मिलकर टीम को आगे बढ़ाया. मयंक ने तुरंत ही अपना छठा अर्धशतक पूरा किया. दूसरी तरफ रहाणे ने तेज शुरुआत की और फिर उसके बाद संभल कर खेलते हुए साझेदारी को आगे बढ़ाया.
दोनों ने लंच के बाद दूसरे सेशन में जबरदस्त बल्लेबाजी की और पूरे सेशन में कोई भी विकेट नहीं गिरने दिया.
वहीं अजिंक्य रहाणे ने भी अपने करियर का 21वां अर्धशतक लगाया. दोनों ने मिलकर टी ब्रेक तक भारतीय टीम को 304 रन तक पहुंचाया. साथ ही भारतीय टीम की बढ़त भी 154 रन हो गई. उस वक्त रहाणे 81 रन बनाकर अपने शतक की ओर बढ़ रहे थे.
हालांकि टी-ब्रेक के बाद अबू जायद की गेंद को प्वाइंट के ऊपर से स्लैश करने की कोशिश में रहाणे बैकवर्ड प्वाइंट पर कैच आउट हो गए. रहाणे ने मयंक के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 190 रन की साझेदारी की. बांग्लादेश के लिए चारों विकेट जायद ने ही लिए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)