IND vs BAN: इंदौर टेस्ट में भारत की एक पारी और 130 रन से जीत

भारत ने पहली पारी में 493 रन बनाए

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
भारत ने लगातार छठा टेस्ट मैच जीता है.
i
भारत ने लगातार छठा टेस्ट मैच जीता है.
(फोटो: PTI)

advertisement

इंदौर टेस्ट में तीसरे दिन ही भारत ने बांग्लादेश पर बड़ी जीत दर्ज कर ली. शनिवार को भारत ने बांग्लादेश को दूसरी पारी में भी सिर्फ 213 रन पर ढेर कर दिया. इस तरह भारत ने एक पारी और 130 रन से ये मैच जीत लिया. साथ ही 2 मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है.

भारत की तरफ से दूसरी पारी में मोहम्मद शमी ने 4 विकेट लिए, जबकि आर अश्विन को 3 और उमेश यादव को 2 विकेट मिले. ईशांत शर्मा ने भी एक विकेट झटका.

दूसरी पारी में मेहमान टीम के लिए सबसे अधिक रन मुश्फीकुर रहीम ने बनाए. उन्होंने 150 गेंदों पर सात चौके की मदद से 64 रन बनाए. रहीम के अलावा, लिटन दास ने 35 और मेहेदी हसन मिराज ने 38 रनों का योगदान दिया.

भारतीय पारी में दोहरा शतक जड़ने वाले मयंक अग्रवाल को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया. भारत के लिए पूरे मैच में मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 7 विकेट लिए, जबकि 5 विकेट अश्विन को मिले.

हालांकि दूसरे सेशन में बांग्लादेश ने बेहतर खेल दिखाया. महमुदुल्लाह (15) लंच के बाद जल्दी आउट हो गए, लेकिन उनके बाद आए लिटन दास ने अलग अंदाज में बल्लेबाजी की.

लिटन दास ने भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाया और बाउंड्री बटोरी. लिटन ने मुशफिकुर के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 63 रनों की साझेदारी की.

बड़ी होती जा रही इस साझेदारी को रविचंद्रन अश्विन ने दास को आउट करके तोड़ा. अश्विन ने दास को अपनी ही गेंद पर कैच कर लिया. दास ने 39 गेंदों पर छह चौके की मदद से तेज-तर्रार 35 रन बनाए.

इस दौरान मुशफिकुर ने भी अश्विन और जडेजा पर स्वीप और कट शॉट की मदद से चौके जड़े. उन्होंने मेहदी हसन के साथ मिलकर टी-ब्रेक तक बांग्लादेश को और झटका नहीं लगने दिया.

इससे पहले मैच के तीसरे दिन शनिवार 16 नवंबर का खेल शुरू होने से पहले ही कप्तान विराट कोहली ने पिछले दिन के स्कोर (493/6) पर ही पारी घोषित करने का ऐलान किया. इस तरह पहली पारी के आधार पर भारत को 343 रन की बढ़त हासिल हुई.

दूसरी पारी में एक बार फिर भारतीय तेज गेंदबाजों ने अपनी धार दिखाई और बांग्लादेश को कोई मौका नहीं दिया.

सलामी बल्लेबाज इमरूल कायेस एक बार फिर असफल रहे और छह रन के निजी स्कोर पर तेज गेंदबाज उमेश यादव का शिकार बने. कायेस पहली पारी में भी छह रन पर आउट हुए थे.

मेहमान टीम का स्कोर अभी 16 रन ही हुआ था कि उसे दूसरा झटका लगा. इस बार ईशांत शर्मा ने बेहतरीन गेंद डाली और शादमान इस्लाम (6) को पवेलियन की राह दिखा दी.

इसके बाद आए मोहम्मद शमी ने अपने पहले ही 2 ओवरों में 2 विकेट निकाल लिए. कप्तान मोमिनुल हक भी अपनी टीम की लड़खड़ाती पारी को संभाल नहीं पाए और सात के निजी स्कोर पर मोहम्मद शमी ने उन्हें अपना शिकार बनाया.

शमी ने 44 के कुल योग पर मोहम्मद मिथुन को भी चलता किया. मिथुन एक छोर पर टिके हुए थे और 18 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन उनके पास भी शमी की दमदार गेंद का कोई जवाब नहीं था. बांग्लादेश के लिए मुश्फीकुर रहीम (4 नाबाद) और महमुदुल्लाह (0 नाबाद) क्रीज पर टिके हुए हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

भारत ने मैच के दूसरे दिन मयंक अग्रवाल के दूसरे दोहरे शतक (243) की मदद से बांग्लादेश पर विशाल बढ़त बनाई. मयंक अग्रवाल ने अपने करियर की सिर्फ 12वीं पारी में ही दूसरा दोहरा शतक जड़ दिया.

मयंक के अलावा अजिंक्य रहाणे ने भी अच्छी पारी खेली, लेकिन वो अपने शतक से चूक गए. रहाणे ने 86 रन बनाए. इनके अलावा चेतेश्वर पुजारा ने 54 और रविंद्र जडेजा ने 60 (नॉटआउट) रन बनाए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 16 Nov 2019,10:05 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT