advertisement
भारत और बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच गुरुवार 7 नवंबर को खेला जाएगा. बांग्लादेश ने दिल्ली में हुए सीरीज के पहले मैच में भारत को 7 विकेट से हरा दिया था और सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली थी. बांग्लादेश की टी20 में भारत के खिलाफ ये पहली जीत थी.
राजकोट में होने वाले इस मुकाबले में भारतीय टीम के पास वापसी का ये इकलौता मौका है. अगर ये मैच हारे तो टीम इंडिया सीरीज गंवा देगी. इस स्थिति से बचने के लिए भारतीय टीम को अपने बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी.
इस मैच के साथ ही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 100 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेने वाले पहले भारतीय पुरुष क्रिकेटर बन जाएंगे. इतना ही नही, पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शोएब मलिक के बाद 100 मैचों को आंकड़ा पार करने वाले सिर्फ दूसरे पुरुष क्रिकेटर होंगे. मलिक ने अपने करियर में 111 मैच खेले.
अंतरराष्ट्रीय टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले रोहित की खुद की फॉर्म चिंता का विषय है. पिछले कुछ वक्त से वो टी20 में अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं. साथ ही पहले मैच में अन्य बल्लेबाजों का प्रदर्शन भी परेशानी का कारण हो
भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, क्रुणाल पांड्या, युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, दीपक चाहर, खलील अहमद, शिवम दुबे और शार्दुल ठाुकर.
बांग्लादेशः मेहमुदुल्लाह (कप्तान), सौम्य सरकार, मोहम्मद नईम, आफिफ हुसैन, मोसद्दक हुसैन, अमीनुल इस्लाम, लिटन दास, मुशफिकुर रहीम, अराफात सनी, अल-अमीन हुसैन, मुस्ताफिजुर रहमान, शफीउल इस्लाम, अबू हैदर रॉनी, ताइजुल इस्लाम.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)