Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IND Vs BAN: एशिया कप के फाइनल से पहले प्लेइंग 11 में एक्सपेरिमेंट? अय्यर पर नजर

IND Vs BAN: एशिया कप के फाइनल से पहले प्लेइंग 11 में एक्सपेरिमेंट? अय्यर पर नजर

Asia Cup 2023 के फाइनल में टीम इंडिया पहले ही क्वालीफाई कर चुकी है.

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
<div class="paragraphs"><p>Indian Cricket Team</p></div>
i

Indian Cricket Team

(फोटो- BCCI/X)

advertisement

India vs Bangladesh, Asia Cup 2023: टीम इंडिया एशिया कप (Asia Cup) फाइनल के लिए पहले ही क्वालीफाई कर चुकी है. ऐसे में आत्मविश्वास से भरपूर टीम मैनेजमेंट खिताबी भिड़ंत से पहले बांग्लादेश के खिलाफ नए टीम कॉम्बिनेशन को आजमा सकता है.

विश्व कप में अब 30 दिन से भी कम समय बचा है. ऐसे में भारत और बांग्लादेश यह देखने के लिए उत्सुक होंगे कि जिन खिलाड़ियों को खेलने का मौका नहीं मिला है, वे शुक्रवार के मैच में कैसा प्रदर्शन करेंगे.

भारतीय दृष्टिकोण से एशिया कप में अधिकांश खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है. रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली ने बड़े स्कोर बनाए हैं. वहीं, ईशान किशन ने मिडिल ऑर्डर में रन बनाकर दिखाया है कि वह एक लचीले बल्लेबाज हो सकते हैं.

केएल राहुल और जसप्रीत बुमराह चोटों से उबरने के बाद शानदार फॉर्म में हैं. हार्दिक पांड्या की हरफनमौला क्षमता के साथ-साथ कुलदीप यादव और रवींद्र जड़ेजा ने गेंद से शानदार प्रदर्शन किया है, जिससे यह सुनिश्चित हो गया है कि भारत घरेलू मैदान पर होने वाले मेगा इवेंट के लिए पूरी तरह तैयार है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हालांकि, टीम की नजर श्रेयस अय्यर पर होगी जिनकी फिटनेस पर सस्पेंस बना हुआ है. उम्मीद है कि वो बांग्लादेश के खिलाफ मैदान पर नजर आए क्योंकि उन्होंने गुरुवार को अभ्यास सत्र में बल्लेबाजी का अभ्यास किया.

मोहम्मद शमी, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे खिलाड़ियों को भी प्लेइंग-11 में मौका मिल सकता है.

बांग्लादेश की टीम विकेटकीपर-बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम के बिना खेलेगी. इससे पहले, तमीम इकबाल और इबादत हुसैन पीठ और घुटने की चोट के कारण बाहर हो गए, जबकि लिटन दास वायरल बुखार के कारण लीग स्टेज नहीं खेल सके.

फिर नजमुल हुसैन शान्तो, जिन्होंने लगातार मैचों में 89 और 104 रन बनाए, हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण बाहर हैं.

भारत के बल्लेबाज कप्तान शाकिब अल हसन और हरफनमौला मेहदी हसन मिराज की बाएं हाथ की स्पिन का सामना करने पर नजर रखेंगे.

दोनों टीमों का स्क्वाड

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा.

बांग्लादेश: शाकिब अल हसन (कप्तान), अनामुल हक बिजॉय, नजमुल हुसैन शांतो, तौहीद हृदय, अफिफ हुसैन ध्रुबो, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम, नसुम अहमद, शक महेदी हसन, नईम शेख, शमीम हुसैन, तंज़ीद हसन तमीम और तंज़ीम हसन साकिब.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT