advertisement
कोलकाता के ईडन गार्डन पर 22 नवंबर को बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम ने दिन-रात का अपना पहला टेस्ट खेलने के लिए कदम रखा, तो एक अलग ही माहौल देखने को मिला.
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने टॉस से पहले ईडन गार्डन की घंटी बजाई. हालांकि मैच को असली रंग कोलकाता के क्रिकेट प्रेमियों ने दिया है, जिनका उत्साह सातवें आसमान पर है.
मैच देखने ज्यादातर दर्शक गुलाबी रंग के कपड़े पहनकर आए हैं और ऐसा लग रहा है मानो कोई मैच नहीं बल्कि मेला लगा हो. इस तरह का उत्साह भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2001 में खेले गए टेस्ट में देखने को मिला था.
बीसी राय क्लबहाउस में आगंतुकों के स्वागत के लिए गुलाबी कारपेट बिछाया गया है. चैंपियन क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और ओलंपिक हीरो निशानेबाज अभिनव बिंद्रा समेत कई नामचीन खिलाड़ी भी ईडन गार्डन पहुंचे हैं.
हसीना और ममता ने टॉस से पांच मिनट पहले स्टेडियम में कदम रखे, जिनके साथ बंगाल क्रिकेट संघ के सचिव अविषेक डालमिया थे. पुलिस बैंड ने उनका स्वागत किया.
हसीना और ममता ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से बात की. इस मौके पर बांग्लादेश के पूर्व क्रिकेटर भी मौजूद थे जिन्होंने अपने देश के लिए पहला टेस्ट खेला था. इनमें पहले टेस्ट कप्तान नईमुर रहमान, मोहम्मद महमूदुल हसन, मेहराब हुसैन, मोहम्मद हसीबुल हुसैन, शहरयार हुसैन बिदुत, काजी हबीबुल बशर और मोहम्मद अकरम खान शामिल रहे.
भारत के पूर्व क्रिकेटरों में सदागोपन रमेश, सबा करीम, सुनील जोशी, अजीत अगरकर, वेंकटेश प्रसाद, कपिल देव, दिलीप वेंगसरकर, मोहम्मद अजहरूद्दीन, के श्रीकांत, फारूख इंजीनियर और चंदू बोर्डे मौजूद रहे.
बीसीसीआई के न्योते पर बिंद्रा, पुलेला गोपीचंद, पीवी सिंधू, सानिया मिर्जा और एम सी मेरीकोम भी मैच देखने पहुंचे हैं. कोलकाता का जिक्र मिठाई के बिना अधूरा है और एक दुकानदार ने तो मशहूर मिठाई संदेश ही गुलाबी रंग में बना दी. गांगुली ने ट्विटर पर इसकी तस्वीर भी डाली है.
गांगुली ने ट्वीट किया ,‘‘ कोलकाता में मिठाई भी गुलाबी हो गई है.’’
शहर की मशहूर इमारतें शाहिद मीनार और कोलकाता नगर निगम के कई उद्यानों में भी गुलाबी रोशनी की गई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)