advertisement
Asia Cup 2018 के फाइनल मुकाबले में भारत और बांग्लादेश के बीच शुक्रवार को भिड़ंत होगी. 2016 एशिया कप में भारत ने बांग्लादेश को बेहद आसानी से 8 विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया था. अब तक छह बार एशिया कप का खिताब अपने नाम कर चुका भारत इस बार सातवीं बार ट्रॉफी जीतने के मकसद से मैदान पर उतरेगा.
आइए जानते हैं कहां देखें India vs Bangladesh Live मैच?
भारत और बांग्लादेश के बीच फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को दुबई (UAE) के 'दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम' में खेला जाएगा. ये मैच शाम पांच बजे शुरू होगा, जबकि टॉस 4:30 बजे होगा.
भारत और बांग्लादेश के बीच एशिया कप का फाइनल मैच Star Sports 1 और Star Sports 1 HD चैनल पर लाइव टेलीकास्ट देखा जा सकता है. इसे Star Sports 3 और Star Sports 3 HD पर हिंदी में देख सकते हैं.
ऑनलाइन भी मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देखी जा सकती है. दर्शक Hotstar के जरिए मोबाइल और कंप्यूटर/लैपटॉप पर लाइन मैच का आनंद उठा सकते हैं. इसके साथ ही क्विंट हिंदी के स्पोर्ट्स सेक्शन पर जाकर लाइव स्कोर की जानकारी पा सकते हैं.
बता दें, एशिया कप में भारत के नियमित कप्तान विराट कोहली नहीं खेल रहे हैं. उनकी जगह रोहित शर्मा को टीम इंडिया की कमान दी गई है.
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन (उपकप्तान), लोकेश राहुल, अंबाती रायडू, मनीष पांडे, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी, दिनेश कार्तिक, दीपक चहर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, सिद्धार्थ कौल और खलील अहमद.
बांग्लादेश: मशरफे मुर्तजा (कप्तान), लिटन दास, मुश्फिकुर रहीम, महमुदुल्लाह, मोहम्मद मिथुन, मोसादिक हुसैन, मेहदी हसन, रूबैल हुसैन, मुस्ताफिजुर रहमान, अबु हैदर, आरिफ हक, मोमिनुल हक, नजमुल हुसैन शंटो, नजमुल इस्माल
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)