Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019INDvBAN Final: भारत एशिया का चैंपियन, आखिरी गेंद पर जीता फाइनल

INDvBAN Final: भारत एशिया का चैंपियन, आखिरी गेंद पर जीता फाइनल

आखिरी गेंद पर जीता भारत, एशिया कप चैंपियन!

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
भारतीय टीम ने जीता एशिया कप 
i
भारतीय टीम ने जीता एशिया कप 
(फोटो: AP)

advertisement

भारत ने एशिया कप फाइनल मैच में रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश को तीन विकेट से हराकर एशिया कप-2018 का खिताब अपने नाम कर लिया. बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 223 रनों का लक्ष्य रखा था. भारतीय टीम ने सात विकेट खोकर आखिरी गेंद पर लक्ष्य हासिल कर सातवीं बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया.

भारत-बांग्लादेश के बीच आज होगी खिताबी भिड़ंत

एशिया कप-2018 के फाइनल में आज भारत और बांग्लादेश में आमने सामने होंगे. भारतीय समय के मुताबिक ये मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम आज शाम 5 बजे होगा. भारत ने 2016 में भी फाइनल में बांग्लादेश को हराकर अपना छठा एशिया कप खिताब जीता था. वहीं, बांग्लादेश तीसरी बार फाइनल में पहुंचा है. पहले दो मौकों पर वह जीत हासिल करने से चूक गया था लेकिन इस बार उसकी कोशिश भारतीय चुनौती को समाप्त कर पहला खिताब जीतने की होगी.

बल्लेबाजी

बांग्लादेश अपने चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से जूझ रही है. तमीम इकबाल पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं. अब हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन भी चोट के कारण स्वदेश लौट गए हैं. ऐसे में टीम की बल्लेबाजी कमजोर सी लग रही है.

भारत की बात की जाए तो उसकी बल्लेबाजी कप्तान रोहित शर्मा और शिखर धवन के जिम्मे है. टीम की समस्या यह है कि अगर इन दोनों में से कोई भी बल्लेबाज विफल हो जाता है तो टीम लड़खड़ा जाती है. पिछले मैच में दोनों बल्लेबाज बाहर बैठे थे. तब लोकेश राहुल और अंबाती रायडू ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं थीं, लेकिन मध्यक्रम विफल ही रहा था.

गेंदबाजी

भारतीय टीम की गेंदबाजी की जिम्मेदारी बुमराह और भुवनेश्वर पर ही होगी. वहीं बांग्लादेशी मध्यक्रम के सामने चहल, कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा की स्पिन तिगड़ी का सामना करना आसान नहीं होगा.

बांग्लादेश की गेंदाबाजी का जिम्मा मुस्ताफीजुर रहमान, मुर्तजा के कंधों पर होगा. स्पिन में शाकिब की कमी टीम को खलेगी लेकिन मेहेदी हसन मिराज की फॉर्म भारतीय बल्लेबाजों को परेशान कर सकती है.

टीमें:

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन (उपकप्तान), लोकेश राहुल, अंबाती रायडू, मनीष पांडे, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी, दिनेश कार्तिक, दीपक चहर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, सिद्धार्थ कौल और खलील अहमद.

बांग्लादेश: मशरफे मुर्तजा (कप्तान), लिटन दास, मुश्फिकुर रहीम, महमुदुल्लाह, मोहम्मद मिथुन, मोसादिक हुसैन, मेहदी हसन, रूबैल हुसैन, मुस्ताफिजुर रहमान, अबु हैदर, आरिफ हक, मोमिनुल हक, नजमुल हुसैन शंटो, नजमुल इस्माल.

(इनपुट IANS से)

टीम इंडिया का हालिया फॉर्म शानदार

शुक्रवार को होने वाला मैच पिछले 15 महीनों में टीम इंडिया का पहला वनडे फाइनल होगा. आखिरी बार भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2017 का फाइनल ही खेला था. पाकिस्तान से वो बड़ा फाइनल हारने के बाद भारत ने 26 मैच जीते हैं और 7 मैच हारे हैं.

इस फॉर्मेट में ये शानदार आंकड़े और बांग्लादेश के खिलाफ हालिया प्रदर्शन भारत को ये टूर्नामेंट जीतने का सबसे बड़ा दावेदार बनाता है.

क्या है भारत VS बांग्लादेश के पुराने आंकड़े?

अब तक भारत और बांग्लादेश के बीच 34 वनडे मैच हुए हैं, जिनमें से 28 भारत ने जीते हैं तो वहीं 5 मैच बांग्लादेश ने अपने नाम किए, एक मैच बेनतीजा रहा. एशिया कप इतिहास में दोनों टीमें 11 बार टकराई हैं जिसमें 10 बार भारत जीता और 1 बार बांग्लादेश. हालांकि दोनों टीमों के बीच हुए आखिरी 5 मैचों में से 2 मुकाबले जीतकर बांग्लादेश ने भारत को कड़ी टक्कर दी है.

ग्राउंड के लिए होटल से निकली टीम इंडिया, देखिए वीडियो

भारत ने टॉस जीता, पहले गेंदबाजी का फैसला

एशिया कप 2018 के फाइनल में टीम इंडिया ने टॉस जीता है और पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. इस पूरे टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने लक्ष्य का पीछा किया है, ऐसे में वो उसी पैटर्न और रणनीति के साथ इस मैच में जा रहे हैं.

ये रही टीम इंडिया

भारतीय टीम की प्लेइंग-XI में सभी स्टार लौट आए हैं.

टीम इंडिया- रोहित, धवन, रायडू, धोनी, जाधव, जडेजा, कार्तिक, कुलदीप, चहल, भुवनेश्वर, बुमराह

ये है बांग्लादेश की प्लेइंग-XI

लिटन दास, सौम्या सरकार, मोहम्मद मिथुन, मुशफिकुर रहमान (WK), इमरुल कायस, महमुदुल्लाह, मेहदी हसन, मशरफे मुर्तजा(c), नजमुल इस्लाम, रुबेल हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान

स्टेडियम में फैंस तैयार हैं

बांग्लादेश की बल्लेबाजी शुरू

बांग्लादेश की ओर से लिटन दास और मेहदी हसन ओपनिंग पर उतरे हैं. भारत की ओर से नई गेंद जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार संभाल रहे हैं.

बांग्लादेश का स्कोर- 2 ओवर में 8/0

दर्शकों में गजब का उत्साह

(फोटो: AP)

India v Bangladesh | बांग्लादेश की ठोस शुरुआत

बांग्लादेश के ओपनर्स ने इस मेगा फाइनल में जबरदस्त शुरुआत की है. खासकर लिटन दास काफी आक्रमक बल्लेबाजी कर रहे हैं.

बांग्लादेश का स्कोर- 5 ओवर में 33/0

युजवेंद्र चहल अटैक पर

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज थोड़े महंगे साबित हुए तो ऐसे में रोहित शर्मा ने तुरंत गेंदबाजी में बदलाव कर दिया है. उन्होंने लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के हाथ में गेंद थमाई, चहल ने अपने पहले ओवर में सिर्फ 3 रन दिए.

बांग्लादेश का स्कोर- 6 ओवर में 36/0

लिटन दास ने छुड़ाए पसीने

बांग्लादेश के ओपनिंग बल्लेबाज लिटन दास ने भारतीय गेंदबाजों को पसीने छुड़ा दिए हैं. वो लगातार गेंद को बाउंड्री पार कर रहे हैं और 4 चौके, 2 छक्के लगा चुके हैं. बांग्लादेश ने बहुत ही तेज शुरुआत की है. देखते ही देखते स्कोर 50 के पार चला गया है.

बांग्लादेश का स्कोर- 8 ओवर में 58/0

बल्लेबाजी के दौरान लिटन दास(फोटो: AP)

लिटन ने जड़ा अर्धशतक

लिटन दास ने जड़ा अर्धशतक(फोटो: AP)

बांग्लादेश के ओपनर बल्लेबाज फुल फॉर्म में हैं. लिटन दास ने 33 गेंद पर अर्धशतक जड़ दिया है. भारत की ओर से कुलदीप यादव ने अब तक सबसे कम रन दिए हैं. इन्होंने 1 ओवर में सिर्फ 1 ही रन दिया.

बांग्लादेश का स्कोर- 12 ओवर में 74/0

बांग्लादेश 100 के पार

पहले विकेट के लिए बांग्लादेश के ओपनर्स ने 100 रन जोड़ लिए हैं. भारतीय गेंदबाज न तो विकेट ले पा रहे हैं और न ही उनसे रन रुक रहे हैं. रोहित शर्मा के चेहरे पर डर साफ दिख रहा है. लिटन दास 56 गेंदों पर 73 रन बनाकर नाबाद हैं तो वहीं मेहदी हसन(27*) उनका अच्छा साथ दे रहे हैं.

बांग्लादेश का स्कोर- 18 ओवर में 102/0

केदार जाधव आए अटैक पर

टीम इंडिया के हरएक गेंदबाज को लिटन दास ने बाउंड्री लगाई है. ऐसे में रोहित शर्मा अपने तुरुप के इक्के केदार जाधव को आक्रमण पर लेकर आए हैं.

बांग्लादेश का स्कोर- 20 ओवर में 116/0

जाधव ने तोड़ी साझेदारी

केदार ने एक बार फिर साबित किया कि वो क्यों तुरुप का इक्का हैं. उन्होंने अपने पहले ही ओवर में बेहद खतरनाक हो चुकी साझेदारी को तोड़ दिया. जाधव की गेंद पर मेहदी हसन को रायडू ने लपका. कवर पॉइंट पर हसन का आसान सा कैच लपका गया. उन्होंने 59 गेंद पर 32 रन बनाए. लिटन दास(86*) का साथ देने के लिए इमरुल कायस क्रीज पर आए हैं.

बांग्लादेश का स्कोर- 20.5 ओवर में 120/1

चहल ने लिया दूसरा विकेट

युजवेंद्र चहल ने बांग्लादेश को दूसरा झटका दिया है. इमरुल कायस 2 रन बनाकर ही चहल की गेंद पर lbw हो गए. अब लिटन दास और मुश्फिकुर रहीम क्रीज पर हैं. लिटन दास शतक बनाने के करीब हैं.

बांग्लादेश का स्कोर- 23.5 ओवर में 128/2

बांग्लादेश को तीसरा झटका

बांग्लादेश को तीसरा झटका लगा गया है. मुश्फिकुर रहीम 9 गेंद पर 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. जाधव की गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने उन्हें लपक लिया. अब लिटन दास और मोहम्मद मिथुन क्रीज पर हैं.

बांग्लादेश का स्कोर- 26.5 ओवर में 137/3

टीम इंडिया का कमबैक

बांग्लादेश के अब एक के बाद एक विकेट गिर रहे हैं. पिछले 19 रन के भीतर भारत ने बांग्लादेश को 4 झटके दे दिए हैं. एक वक्त बांग्लादेश का स्कोर 120/0 था. लेकिन अब 139 पर 4 विकेट गिर गए हैं. आखिरी विकेट मोहम्मद मिथुन का गिरा, जो 2 रन बनाकर रन आउट हो गए.

बांग्लादेश का स्कोर- 28 ओवर में 139/4

लिटन दास ने जड़ा शतक

बांग्लादेश के ओपनर बल्लेबाज लिटन दास अभी तक टिके हुए हैं. 87 गेंद पर 11 चौके और 2 छक्कों की मदद से पूरे 100 रन बना लिए. ये इनके करियर का पहला शतक है.

बांग्लादेश का स्कोर- 29 ओवर में 145/4

बांग्लादेश को 5वां झटका

टीम इंडिया अब शानदार खेल दिखा रही है.न सिर्फ भारतीय गेंदबाजों ने रन रोके हैं बल्कि लगातार विकेट भी हासिल किए हैं. अब ऑलराउंडर महमुदुल्लाह कुलदीप यादव का शिकार बन गए हैं. बुमराह ने उनका कैच लपका. महमदुल्लाह ने सिर्फ 4 रन बनाए.

बांग्लादेश का स्कोर- 35 ओवर में 160/5

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

दास और सैम्या सरकार के बीच साझेदारी

छठे विकेट के लिए लिटन दास और सौम्या सरकार ने 25 से ज्यादा रनों की साझेदारी कर ली है,. दोनों बल्लेबाज मिलकर टीम को अच्छे स्कोर की ओर ले जाने की कोशिश कर रहे हैं.

बांग्लादेश का स्कोर- 40 ओवर में 178/5

कुलदीप ने लिटन दास का लिया विकेट

आखिरकार टीम इंडिया बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाजी लिटन दास का विकेट लेने में कामयाब रही. दास ने 121 रन बनाए. इनके अलावा बांग्लादेश की टीम में अभी तक कोई 50 रन भी नहीं बना पाया. ये विकेट कुलदीप यादव को मिला है.

अब सौम्या सरकार और कप्तान मशरफे मुर्तजा क्रीज पर हैं.

बांग्लादेश का स्कोर- 41 ओवर में 188/6

मशरफे मुर्तजा भी लौटे

बांग्लादेश के लगातार विकेट गिरने का सिलसिला जारी है. मशरफे मुर्तजा भी 7 रन बनाकर लौट लिए. कुलदीप यादव की गेंद पर पवेलियन लौट लिए. ये यादव का तीसरा विकेट है. अब सौम्या सरकार और नजमुल इस्लाम क्रीज पर हैं.

बांग्लादेश का स्कोर- 42.5 ओवर में 196/7

बांग्लादेश के पास 5 ओवर बाकी

बांग्लादेश का स्कोर एक वक्त 120/0 था. अब 45 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 202 का स्कोर हो गया है. सौम्या सरकार और नजमुल इस्लाम क्रीज पर जुटे हुए हैं. भारत की ओर से कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए हैं.

बांग्लादेश का स्कोर- 45 ओवर में 202/7

नजमुल इस्लाम रन आउट

बांग्लादेश का एक और खिलाड़ी 7 रन बनाकर आउट हो गया. ये खिलाड़ी है नजमुल इस्लाम. जिन्हें मनीष पांडे ने बड़े स्टाइल से रन आउट किया. दरअसल बुमराह की गेंद पर नजमुल रन ले रहे थे, तभी मनीष ने उन्हें रन आउट कर दिया. खास बात ये है कि मनीष ने गेंद उठाकर विकेट पर नहीं मारी, बल्कि गेंद को खुद विकेट के पास ले गए और विकेट पर छुआ दी.

बांग्लादेश का स्कोर- 46.4 ओवर में 213/8

बांग्लादेश का 9वां विकेट गिरा

बांग्लादेश के पास अब सिर्फ 1 विकेट शेष बचा है. सौम्या सरकार के रूप में 9वां विकेट गिर गया.

बांग्लादेश का स्कोर- 48.1 ओवर में 222/9

बांग्लादेश की टीम 222 पर ऑल आउट

बांग्लादेश ने एशिया कप-2018 के फाइनल मैच में भारत के सामने 223 रनों का लक्ष्य रखा है. बांग्लादेश के लिए लिटन दास ने सबसे ज्यादा 121 रन बनाए. उनके अलावा कोई और बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया और टीम 48.3 ओवरों में 222 रनों पर ही ढेर हो गई. 102 रन पर टीम इंडिया ने बांग्लादेश के 10 विकेट ले लिए.

दास ने अपनी शतकीय पारी में 117 गेंदों का सामना किया और 12 चौकों के अलावा दो छक्के लगाए. भारत के लिए कुलदीप यादव ने तीन विकेट लिए. केदार जाधव को दो सफलताएं मिलीं जबकि जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल को एक-एक विकेट मिला.

टीम इंडिया क्रीज पर उतरी

223 रनों का लक्ष्य हासिल करने के लिए टीम इंडिया क्रीज पर उतर गई है. कप्तान रोहित शर्मा और शखिर धवन ओपनर बल्लेबाज के रूप में खेल रहे हैं. बांग्लादेश की ओर से मेहदी हसन पहले ओवर की गेंदबाजी कर रहे हैं.

रोहित और शिखर ने पहले ही ओवर में 1-1 चौका मार दिया.

भारत को पहला झटका

(फोटो: PTI)

पहले 5 ओवर पूरे होने से पहले ही भारत को एक झटका लग गया है. शिखर धवन 14 गेंद पर 15 रन बनाकर कैच आउट हो गए. नजमुल इस्लाम की गेंद पर सौम्या सरकार ने उन्हें लपक लिया. अब रोहित शर्मा और अंबाती रायडू क्रीज पर.

4.4 ओवर में भारत का स्कोर- 35/1

लक्ष्य- 223

India v Bangladesh | अंबाति रायडू सस्ते में लौटे

(फोटो: PTI)

223 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को दूसरा झटका लग गया है. अंबाति रायडू 7 गेंद पर सिर्फ 2 रन ही बना पाए. मशरफे मुर्तजा की गेंद पर मुश्फिकुर रहीम ने उन्हें लपक लिया. अब रोहित शर्मा और दिनेश कार्तिक क्रीज पर हैं.

7.3 ओवर में भारत का स्कोर- 46/2

लक्ष्य- 223

कप्तान रोहित शर्मा आउट

रोहित शर्मा के रूप में भारत को तीसरा झटका लगा है. रोहित 55 गेंद पर 48 रन बनाकर चलते बने. अभी टीम इंडिया को जीत के लिए 140 रन चाहिए. अब दिनेश कार्तिक और एमएस धोनी क्रीज पर आए हैं.

16.4 ओवर में भारत- 83/3

लक्ष्य- 223

भारत जीत से अभी 125 रन दूर

Asia Cup 2018 के खिताब से भारत अभी 125 रन दूर है. दिनेश कार्तिक (25) और धोनी (3) क्रीज पर हैं. शिखर धवन (15), अंबाति रायडू (2) और रोहित शर्मा (48) पवेलियन लौट चुके हैं.

22 ओवर में भारत- 98/3

लक्ष्य- 223

धोनी-कार्तिक ने की 51 रन की पार्टनरशिप

51 रन की पार्टनरशिप करते हुए धोनी-कार्तिक ने टीम इंडिया के स्कोर को 134 पर पहुंचा दिया है. लेकिन भारत अभी भी जीत से 89 रन दूर है.

29 ओवर में भारत- 134/3

लक्ष्य- 223

दिनेश कार्तिक पवेलियन लौटे

61 गेंद पर 37 बनाकर दिनेश कार्तिकआउट हो गए. महमूदुल्लाह की गेंद पर lbw हो गए. ये भारत के लिए चौथा झटका है. अब धोनी के साथ पार्टनरशिप करने केदार जाधव क्रीज पर आए हैं.

दिनेश कार्तिक(फोटो: PTI)

30.4 ओवर में भारत- 137/4

लक्ष्य- 223

35 ओवर का हाल

धोनी और केदार जाधव क्रीज पर हैं. अभी भारत अपने लक्ष्य से 69 रन पीछे हैं. शिखर धवन (15), अंबाति रायडू (2), रोहित शर्मा (48) और दिनेश कार्तिक (37) पवेलियन लौट चुके हैं.

35 ओवर में भारत- 154/4

लक्ष्य- 223

धोनी समेत आधी टीम आउट

बांग्लादेश के सबसे खतरनाक गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान का एमएस धोनी शिकार बन गए. 67 गेंद पर 36 रन बनाकर धोनी विकेट के पीछे लपके गए.

36.1 ओवर में भारत- 160/5

लक्ष्य- 223

केदार जाधव हुए घायल, मैदान से बाहर

केदार जाधव गेंद लगने के कारण वापस चले गए. उनकी जगह क्रीज पर भुवनेश्वर कुमार आए हैं. अब रवींद्र जडेजा और भुवनेश्वर कुमार मैदान पर हैं.

38 ओवर में भारत- 167/5

लक्ष्य- 223

54 गेंद पर चाहिए 45 रन

रवींद्र जडेजा और भुवनेश्वर कुमार मैदान पर डटे हुए हैं. भारत को 54 गेंद पर जीत के लिए अभी 45 रन की दरकरार है.

41 ओवर में भारत- 178/5

लक्ष्य- 223

भारत को 30 गेंद पर चाहिए 26 रन

5 ओवर का गेम बचा है. अगर भारत इन 30 गेंदों में 26 रन बना लेती है, तो एशिया कप 2018 के खिताब पर भारत का कब्जा हो जाएगा.

45 ओवर में भारत- 197/5

लक्ष्य- 223

भारत का छठा विकेट गिरा

भारत को जीत के लिए 11 रन की जरूरत है. इससे पहले जडेजा के रूप में छठा विकेट गिर गया. जडेजा 33 गेंद पर 27 रन बनाकर कैच आउट हो गए. अब केदार जाधव दोबारा क्रीज पर आ गए हैं.

47.2 ओवर में भारत- 212/6

लक्ष्य- 223

भुवनेश्वर भी लौटे

भुवनेश्वर कुमार 31 गेंद पर 21 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. भारत के पास 11 गेंद बाकी है और जीत के लिए 9 रन चाहिए.

48.1 ओवर में भारत- 214/7

लक्ष्य- 223

आखिरी गेंद पर जीता भारत, एशिया कप चैंपियन!

एशिया कप 2018 के फाइनल में आखिरी गेंद पर टीम इंडिया ने बांग्लादेश को हरा दिया और एशिया कप पर कब्जा जमाया. बांग्लादेश से मिले 223 रनों के लक्ष्य को टीम इंडिया वे 7 विकेट खोकर आखिरी गेंद पर पाया. आखिरी ओवर में भारत को 6 गेंद पर 6 रन चाहिए थे. बल्लेबाजी के लिए केदार जाधव और कुलदीप यादव क्रीज पर मौजूद थे. दोनों ही बल्लेबाजों ने बिना किसी हड़बड़ी के आसानी से लक्ष्य को हासिल किया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 28 Sep 2018,12:15 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT