advertisement
भारत ने एशिया कप फाइनल मैच में रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश को तीन विकेट से हराकर एशिया कप-2018 का खिताब अपने नाम कर लिया. बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 223 रनों का लक्ष्य रखा था. भारतीय टीम ने सात विकेट खोकर आखिरी गेंद पर लक्ष्य हासिल कर सातवीं बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया.
एशिया कप-2018 के फाइनल में आज भारत और बांग्लादेश में आमने सामने होंगे. भारतीय समय के मुताबिक ये मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम आज शाम 5 बजे होगा. भारत ने 2016 में भी फाइनल में बांग्लादेश को हराकर अपना छठा एशिया कप खिताब जीता था. वहीं, बांग्लादेश तीसरी बार फाइनल में पहुंचा है. पहले दो मौकों पर वह जीत हासिल करने से चूक गया था लेकिन इस बार उसकी कोशिश भारतीय चुनौती को समाप्त कर पहला खिताब जीतने की होगी.
बांग्लादेश अपने चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से जूझ रही है. तमीम इकबाल पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं. अब हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन भी चोट के कारण स्वदेश लौट गए हैं. ऐसे में टीम की बल्लेबाजी कमजोर सी लग रही है.
भारत की बात की जाए तो उसकी बल्लेबाजी कप्तान रोहित शर्मा और शिखर धवन के जिम्मे है. टीम की समस्या यह है कि अगर इन दोनों में से कोई भी बल्लेबाज विफल हो जाता है तो टीम लड़खड़ा जाती है. पिछले मैच में दोनों बल्लेबाज बाहर बैठे थे. तब लोकेश राहुल और अंबाती रायडू ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं थीं, लेकिन मध्यक्रम विफल ही रहा था.
भारतीय टीम की गेंदबाजी की जिम्मेदारी बुमराह और भुवनेश्वर पर ही होगी. वहीं बांग्लादेशी मध्यक्रम के सामने चहल, कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा की स्पिन तिगड़ी का सामना करना आसान नहीं होगा.
बांग्लादेश की गेंदाबाजी का जिम्मा मुस्ताफीजुर रहमान, मुर्तजा के कंधों पर होगा. स्पिन में शाकिब की कमी टीम को खलेगी लेकिन मेहेदी हसन मिराज की फॉर्म भारतीय बल्लेबाजों को परेशान कर सकती है.
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन (उपकप्तान), लोकेश राहुल, अंबाती रायडू, मनीष पांडे, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी, दिनेश कार्तिक, दीपक चहर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, सिद्धार्थ कौल और खलील अहमद.
बांग्लादेश: मशरफे मुर्तजा (कप्तान), लिटन दास, मुश्फिकुर रहीम, महमुदुल्लाह, मोहम्मद मिथुन, मोसादिक हुसैन, मेहदी हसन, रूबैल हुसैन, मुस्ताफिजुर रहमान, अबु हैदर, आरिफ हक, मोमिनुल हक, नजमुल हुसैन शंटो, नजमुल इस्माल.
(इनपुट IANS से)
शुक्रवार को होने वाला मैच पिछले 15 महीनों में टीम इंडिया का पहला वनडे फाइनल होगा. आखिरी बार भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2017 का फाइनल ही खेला था. पाकिस्तान से वो बड़ा फाइनल हारने के बाद भारत ने 26 मैच जीते हैं और 7 मैच हारे हैं.
इस फॉर्मेट में ये शानदार आंकड़े और बांग्लादेश के खिलाफ हालिया प्रदर्शन भारत को ये टूर्नामेंट जीतने का सबसे बड़ा दावेदार बनाता है.
अब तक भारत और बांग्लादेश के बीच 34 वनडे मैच हुए हैं, जिनमें से 28 भारत ने जीते हैं तो वहीं 5 मैच बांग्लादेश ने अपने नाम किए, एक मैच बेनतीजा रहा. एशिया कप इतिहास में दोनों टीमें 11 बार टकराई हैं जिसमें 10 बार भारत जीता और 1 बार बांग्लादेश. हालांकि दोनों टीमों के बीच हुए आखिरी 5 मैचों में से 2 मुकाबले जीतकर बांग्लादेश ने भारत को कड़ी टक्कर दी है.
एशिया कप 2018 के फाइनल में टीम इंडिया ने टॉस जीता है और पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. इस पूरे टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने लक्ष्य का पीछा किया है, ऐसे में वो उसी पैटर्न और रणनीति के साथ इस मैच में जा रहे हैं.
भारतीय टीम की प्लेइंग-XI में सभी स्टार लौट आए हैं.
टीम इंडिया- रोहित, धवन, रायडू, धोनी, जाधव, जडेजा, कार्तिक, कुलदीप, चहल, भुवनेश्वर, बुमराह
लिटन दास, सौम्या सरकार, मोहम्मद मिथुन, मुशफिकुर रहमान (WK), इमरुल कायस, महमुदुल्लाह, मेहदी हसन, मशरफे मुर्तजा(c), नजमुल इस्लाम, रुबेल हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान
बांग्लादेश की ओर से लिटन दास और मेहदी हसन ओपनिंग पर उतरे हैं. भारत की ओर से नई गेंद जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार संभाल रहे हैं.
बांग्लादेश का स्कोर- 2 ओवर में 8/0
बांग्लादेश के ओपनर्स ने इस मेगा फाइनल में जबरदस्त शुरुआत की है. खासकर लिटन दास काफी आक्रमक बल्लेबाजी कर रहे हैं.
बांग्लादेश का स्कोर- 5 ओवर में 33/0
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज थोड़े महंगे साबित हुए तो ऐसे में रोहित शर्मा ने तुरंत गेंदबाजी में बदलाव कर दिया है. उन्होंने लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के हाथ में गेंद थमाई, चहल ने अपने पहले ओवर में सिर्फ 3 रन दिए.
बांग्लादेश का स्कोर- 6 ओवर में 36/0
बांग्लादेश के ओपनिंग बल्लेबाज लिटन दास ने भारतीय गेंदबाजों को पसीने छुड़ा दिए हैं. वो लगातार गेंद को बाउंड्री पार कर रहे हैं और 4 चौके, 2 छक्के लगा चुके हैं. बांग्लादेश ने बहुत ही तेज शुरुआत की है. देखते ही देखते स्कोर 50 के पार चला गया है.
बांग्लादेश का स्कोर- 8 ओवर में 58/0
बांग्लादेश के ओपनर बल्लेबाज फुल फॉर्म में हैं. लिटन दास ने 33 गेंद पर अर्धशतक जड़ दिया है. भारत की ओर से कुलदीप यादव ने अब तक सबसे कम रन दिए हैं. इन्होंने 1 ओवर में सिर्फ 1 ही रन दिया.
बांग्लादेश का स्कोर- 12 ओवर में 74/0
पहले विकेट के लिए बांग्लादेश के ओपनर्स ने 100 रन जोड़ लिए हैं. भारतीय गेंदबाज न तो विकेट ले पा रहे हैं और न ही उनसे रन रुक रहे हैं. रोहित शर्मा के चेहरे पर डर साफ दिख रहा है. लिटन दास 56 गेंदों पर 73 रन बनाकर नाबाद हैं तो वहीं मेहदी हसन(27*) उनका अच्छा साथ दे रहे हैं.
बांग्लादेश का स्कोर- 18 ओवर में 102/0
टीम इंडिया के हरएक गेंदबाज को लिटन दास ने बाउंड्री लगाई है. ऐसे में रोहित शर्मा अपने तुरुप के इक्के केदार जाधव को आक्रमण पर लेकर आए हैं.
बांग्लादेश का स्कोर- 20 ओवर में 116/0
केदार ने एक बार फिर साबित किया कि वो क्यों तुरुप का इक्का हैं. उन्होंने अपने पहले ही ओवर में बेहद खतरनाक हो चुकी साझेदारी को तोड़ दिया. जाधव की गेंद पर मेहदी हसन को रायडू ने लपका. कवर पॉइंट पर हसन का आसान सा कैच लपका गया. उन्होंने 59 गेंद पर 32 रन बनाए. लिटन दास(86*) का साथ देने के लिए इमरुल कायस क्रीज पर आए हैं.
बांग्लादेश का स्कोर- 20.5 ओवर में 120/1
युजवेंद्र चहल ने बांग्लादेश को दूसरा झटका दिया है. इमरुल कायस 2 रन बनाकर ही चहल की गेंद पर lbw हो गए. अब लिटन दास और मुश्फिकुर रहीम क्रीज पर हैं. लिटन दास शतक बनाने के करीब हैं.
बांग्लादेश का स्कोर- 23.5 ओवर में 128/2
बांग्लादेश को तीसरा झटका लगा गया है. मुश्फिकुर रहीम 9 गेंद पर 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. जाधव की गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने उन्हें लपक लिया. अब लिटन दास और मोहम्मद मिथुन क्रीज पर हैं.
बांग्लादेश का स्कोर- 26.5 ओवर में 137/3
बांग्लादेश के अब एक के बाद एक विकेट गिर रहे हैं. पिछले 19 रन के भीतर भारत ने बांग्लादेश को 4 झटके दे दिए हैं. एक वक्त बांग्लादेश का स्कोर 120/0 था. लेकिन अब 139 पर 4 विकेट गिर गए हैं. आखिरी विकेट मोहम्मद मिथुन का गिरा, जो 2 रन बनाकर रन आउट हो गए.
बांग्लादेश का स्कोर- 28 ओवर में 139/4
बांग्लादेश के ओपनर बल्लेबाज लिटन दास अभी तक टिके हुए हैं. 87 गेंद पर 11 चौके और 2 छक्कों की मदद से पूरे 100 रन बना लिए. ये इनके करियर का पहला शतक है.
बांग्लादेश का स्कोर- 29 ओवर में 145/4
टीम इंडिया अब शानदार खेल दिखा रही है.न सिर्फ भारतीय गेंदबाजों ने रन रोके हैं बल्कि लगातार विकेट भी हासिल किए हैं. अब ऑलराउंडर महमुदुल्लाह कुलदीप यादव का शिकार बन गए हैं. बुमराह ने उनका कैच लपका. महमदुल्लाह ने सिर्फ 4 रन बनाए.
बांग्लादेश का स्कोर- 35 ओवर में 160/5
छठे विकेट के लिए लिटन दास और सौम्या सरकार ने 25 से ज्यादा रनों की साझेदारी कर ली है,. दोनों बल्लेबाज मिलकर टीम को अच्छे स्कोर की ओर ले जाने की कोशिश कर रहे हैं.
बांग्लादेश का स्कोर- 40 ओवर में 178/5
आखिरकार टीम इंडिया बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाजी लिटन दास का विकेट लेने में कामयाब रही. दास ने 121 रन बनाए. इनके अलावा बांग्लादेश की टीम में अभी तक कोई 50 रन भी नहीं बना पाया. ये विकेट कुलदीप यादव को मिला है.
अब सौम्या सरकार और कप्तान मशरफे मुर्तजा क्रीज पर हैं.
बांग्लादेश का स्कोर- 41 ओवर में 188/6
बांग्लादेश के लगातार विकेट गिरने का सिलसिला जारी है. मशरफे मुर्तजा भी 7 रन बनाकर लौट लिए. कुलदीप यादव की गेंद पर पवेलियन लौट लिए. ये यादव का तीसरा विकेट है. अब सौम्या सरकार और नजमुल इस्लाम क्रीज पर हैं.
बांग्लादेश का स्कोर- 42.5 ओवर में 196/7
बांग्लादेश का स्कोर एक वक्त 120/0 था. अब 45 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 202 का स्कोर हो गया है. सौम्या सरकार और नजमुल इस्लाम क्रीज पर जुटे हुए हैं. भारत की ओर से कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए हैं.
बांग्लादेश का स्कोर- 45 ओवर में 202/7
बांग्लादेश का एक और खिलाड़ी 7 रन बनाकर आउट हो गया. ये खिलाड़ी है नजमुल इस्लाम. जिन्हें मनीष पांडे ने बड़े स्टाइल से रन आउट किया. दरअसल बुमराह की गेंद पर नजमुल रन ले रहे थे, तभी मनीष ने उन्हें रन आउट कर दिया. खास बात ये है कि मनीष ने गेंद उठाकर विकेट पर नहीं मारी, बल्कि गेंद को खुद विकेट के पास ले गए और विकेट पर छुआ दी.
बांग्लादेश का स्कोर- 46.4 ओवर में 213/8
बांग्लादेश के पास अब सिर्फ 1 विकेट शेष बचा है. सौम्या सरकार के रूप में 9वां विकेट गिर गया.
बांग्लादेश का स्कोर- 48.1 ओवर में 222/9
बांग्लादेश ने एशिया कप-2018 के फाइनल मैच में भारत के सामने 223 रनों का लक्ष्य रखा है. बांग्लादेश के लिए लिटन दास ने सबसे ज्यादा 121 रन बनाए. उनके अलावा कोई और बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया और टीम 48.3 ओवरों में 222 रनों पर ही ढेर हो गई. 102 रन पर टीम इंडिया ने बांग्लादेश के 10 विकेट ले लिए.
दास ने अपनी शतकीय पारी में 117 गेंदों का सामना किया और 12 चौकों के अलावा दो छक्के लगाए. भारत के लिए कुलदीप यादव ने तीन विकेट लिए. केदार जाधव को दो सफलताएं मिलीं जबकि जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल को एक-एक विकेट मिला.
223 रनों का लक्ष्य हासिल करने के लिए टीम इंडिया क्रीज पर उतर गई है. कप्तान रोहित शर्मा और शखिर धवन ओपनर बल्लेबाज के रूप में खेल रहे हैं. बांग्लादेश की ओर से मेहदी हसन पहले ओवर की गेंदबाजी कर रहे हैं.
रोहित और शिखर ने पहले ही ओवर में 1-1 चौका मार दिया.
पहले 5 ओवर पूरे होने से पहले ही भारत को एक झटका लग गया है. शिखर धवन 14 गेंद पर 15 रन बनाकर कैच आउट हो गए. नजमुल इस्लाम की गेंद पर सौम्या सरकार ने उन्हें लपक लिया. अब रोहित शर्मा और अंबाती रायडू क्रीज पर.
लक्ष्य- 223
223 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को दूसरा झटका लग गया है. अंबाति रायडू 7 गेंद पर सिर्फ 2 रन ही बना पाए. मशरफे मुर्तजा की गेंद पर मुश्फिकुर रहीम ने उन्हें लपक लिया. अब रोहित शर्मा और दिनेश कार्तिक क्रीज पर हैं.
लक्ष्य- 223
रोहित शर्मा के रूप में भारत को तीसरा झटका लगा है. रोहित 55 गेंद पर 48 रन बनाकर चलते बने. अभी टीम इंडिया को जीत के लिए 140 रन चाहिए. अब दिनेश कार्तिक और एमएस धोनी क्रीज पर आए हैं.
लक्ष्य- 223
Asia Cup 2018 के खिताब से भारत अभी 125 रन दूर है. दिनेश कार्तिक (25) और धोनी (3) क्रीज पर हैं. शिखर धवन (15), अंबाति रायडू (2) और रोहित शर्मा (48) पवेलियन लौट चुके हैं.
लक्ष्य- 223
51 रन की पार्टनरशिप करते हुए धोनी-कार्तिक ने टीम इंडिया के स्कोर को 134 पर पहुंचा दिया है. लेकिन भारत अभी भी जीत से 89 रन दूर है.
लक्ष्य- 223
61 गेंद पर 37 बनाकर दिनेश कार्तिकआउट हो गए. महमूदुल्लाह की गेंद पर lbw हो गए. ये भारत के लिए चौथा झटका है. अब धोनी के साथ पार्टनरशिप करने केदार जाधव क्रीज पर आए हैं.
लक्ष्य- 223
धोनी और केदार जाधव क्रीज पर हैं. अभी भारत अपने लक्ष्य से 69 रन पीछे हैं. शिखर धवन (15), अंबाति रायडू (2), रोहित शर्मा (48) और दिनेश कार्तिक (37) पवेलियन लौट चुके हैं.
लक्ष्य- 223
बांग्लादेश के सबसे खतरनाक गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान का एमएस धोनी शिकार बन गए. 67 गेंद पर 36 रन बनाकर धोनी विकेट के पीछे लपके गए.
लक्ष्य- 223
केदार जाधव गेंद लगने के कारण वापस चले गए. उनकी जगह क्रीज पर भुवनेश्वर कुमार आए हैं. अब रवींद्र जडेजा और भुवनेश्वर कुमार मैदान पर हैं.
लक्ष्य- 223
रवींद्र जडेजा और भुवनेश्वर कुमार मैदान पर डटे हुए हैं. भारत को 54 गेंद पर जीत के लिए अभी 45 रन की दरकरार है.
लक्ष्य- 223
5 ओवर का गेम बचा है. अगर भारत इन 30 गेंदों में 26 रन बना लेती है, तो एशिया कप 2018 के खिताब पर भारत का कब्जा हो जाएगा.
लक्ष्य- 223
भारत को जीत के लिए 11 रन की जरूरत है. इससे पहले जडेजा के रूप में छठा विकेट गिर गया. जडेजा 33 गेंद पर 27 रन बनाकर कैच आउट हो गए. अब केदार जाधव दोबारा क्रीज पर आ गए हैं.
लक्ष्य- 223
भुवनेश्वर कुमार 31 गेंद पर 21 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. भारत के पास 11 गेंद बाकी है और जीत के लिए 9 रन चाहिए.
लक्ष्य- 223
एशिया कप 2018 के फाइनल में आखिरी गेंद पर टीम इंडिया ने बांग्लादेश को हरा दिया और एशिया कप पर कब्जा जमाया. बांग्लादेश से मिले 223 रनों के लक्ष्य को टीम इंडिया वे 7 विकेट खोकर आखिरी गेंद पर पाया. आखिरी ओवर में भारत को 6 गेंद पर 6 रन चाहिए थे. बल्लेबाजी के लिए केदार जाधव और कुलदीप यादव क्रीज पर मौजूद थे. दोनों ही बल्लेबाजों ने बिना किसी हड़बड़ी के आसानी से लक्ष्य को हासिल किया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)