Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019गुलाबी रंग में रंगा कोलकाता, डे-नाइट टेस्ट में भारत का पलड़ा भारी

गुलाबी रंग में रंगा कोलकाता, डे-नाइट टेस्ट में भारत का पलड़ा भारी

पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की अगुवाई में BCCI ने गुलाबी गेंद से यह टेस्ट कराने का अभूतपूर्व फैसला लिया.

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
पिंक बॉल डे-नाइट टेस्ट मैच शुरू होने से पहले ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और उमेश यादव
i
पिंक बॉल डे-नाइट टेस्ट मैच शुरू होने से पहले ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और उमेश यादव
(फोटो : BCCI)

advertisement

भारतीय क्रिकेट आखिरकार गुलाबी रंग में रंगने जा रहा है. बांग्लादेश के खिलाफ शुक्रवार से शुरू हो रहे दिन-रात के ऐतिहासिक टेस्ट में विराट कोहली की टीम का पलड़ा निश्चित तौर पर भारी रहने वाला है. पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की अगुवाई में बीसीसीआई ने गुलाबी गेंद से यह टेस्ट कराने का अभूतपूर्व फैसला लिया.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) टेस्ट में दर्शकों की रुचि फिर जगाने के लिये सात साल पहले इसे मंजूरी दे चुकी है. गांगुली ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को भी काफी कम समय में इस दिन रात के टेस्ट के लिये मना लिया.

अभी तक दुनिया भर में 11 डे-नाइट टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं. चार साल पहले ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच पहला दिन रात का टेस्ट खेला गया था.

ऑस्ट्रेलिया ने पिछले साल वहीं पर दिन-रात का टेस्ट खेलने का प्रस्ताव रखा था, लेकिन भारत राजी नहीं हुआ था. इसकी वजह एसजी गुलाबी गेंद थी, जिसे सूर्यास्त के बाद देखना कठिन होता है. इस पर अगर ओस की भूमिका हो, तो गेंदबाजों की दिक्कत बढ़ जाती है.

हालांकि गांगुली और कोहली इसके लिये तैयार हो गए. मौजूदा भारतीय कप्तान को इसके लिये 'हां' कहने में सिर्फ तीन सेकंड लगे. अभी तक टेस्ट की तैयारी शानदार रही है. पहले चार दिन के पूरे टिकट बिक चुके हैं, जो दुधिया रोशनी में मैच कराने का लक्ष्य भी था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इस पूरी हाइप के बीच भारतीय टीम घरेलू सीरीज में लगातार 12वीं जीत की तैयारी में है. खिलाड़ियों के लिये हालांकि चुनौती जल्दी सूर्यास्त होने पर ओस के प्रभावों से निपटने की होगी. यह भी देखना होगा कि गुलाबी गेंद से खिलाड़ी कैसे खेलते हैं.

बंगाल क्रिकेट संघ ने इस मैच को दर्शकों के लिये एक मेले की तरह बनाने के पूरे प्रबंध किये हैं. गुलाबी गेंद शुभंकर, मैच में गेंद देने के लिये सेना के पैराट्रूपर, जानी-मानी खेल और राजनीतिक हस्तियों को न्‍योता इसमें शामिल है. बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के आने की भी उम्मीद है.

मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा और उमेश यादव की तिकड़ी की शानदार तेज गेंदबाजी की बदौलत भारत ने इंदौर टेस्ट में बांग्लादेश को एक पारी और 130 रन से हराया था. इनके अलावा रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल शानदार फार्म में हैं ही. 

तेज गेंदबाजों ने इंदौर में 14 विकेट लिये और वे ईडन गार्डन पर भी इस प्रदर्शन को दोहराना चाहेंगे. भारत के कुछ खिलाड़ियों को गुलाबी गेंद का अनुभव है, जिन्होंने दुधिया रोशनी में दिलीप ट्राफी के मैच खेले हैं. बांग्लादेशी टीम हालांकि पहली बार गुलाबी गेंद से खेलेगी.

इंदौर में बांग्लादेश की बल्लेबाजी लचर साबित हुई थी. सिर्फ मुशफिकुर रहीम ही 50 से अधिक रन बना सके थे. शाकिब अल हसन के निलंबन के बाद कप्तानी संभाल रहे मोमिनुल हक दबाव का सामना नहीं कर पा रहे हैं.

टीमें :

भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रिधिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, ऋषभ पंत, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा, उमेश यादव, हनुमा विहारी, कुलदीप यादव और शुभमन गिल.

बांग्लादेश : मोमिनुल हक (कप्तान), लिटन दास, मेहिदी हसन, नईम हसन, अल अमीन हुसैन, इबादत हुसैन, मुसद्दक हुसैन, शादमान इस्लाम, तैजुल इस्लाम, अबु जायेद, इमरूल कायेस, महमूदुल्लाह, मोहम्मद मिथुन, मुशफिकुर रहीम, मुस्ताफिजूर रहमान.

मैच का समय : दोपहर एक बजे से.

(इनपुट- भाषा)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT