advertisement
बांग्लादेश ने पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में भारत को 7 विकेट से हरा दिया. भारत से मिले 149 रन के लक्ष्य को बांग्ला टाइगर्स ने 19.3 ओवरों में हासिल कर लिया. बांग्लादेश की टी20 क्रिकेट में भारत पर ये पहली जीत है. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में रविवार 3 नवंबर को हुए सीरीज के पहले मैच में मुशफिकुर रहीम की 60 रनों की बेहतरीन पारी की मदद से बांग्लादेश ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की.
इस जीत के साथ ही बांग्लादेश सीरीज में 1-0 से आगे हो गया है. सीरीज का दूसरा मैच गुरुवार 7 नवंबर को राजकोट में खेला जाएगा.
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में तय समय पर मैच शुरू होगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक विजिबिलिटी में कुछ सुधार हुआ है.
भारतीय टीम में इस मैच के लिए मुंबई के तूफानी बल्लेबाज शिवम दुबे को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका दिया जा रहा है.
बांग्लादेश के कप्तान रियाद मेहमुदुल्लाह ने टॉस जीता है और पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.
बांग्लादेश के लिए भी बाएं हाथ के बल्लेबाज मोहम्मद नईम अपना इंटरनेशनल डेब्यू कर रहे हैं. नईम ढाका प्रीमियर लीग के पिछले सीजन में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे.
भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, क्रुणाल पांड्या, युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर, खलील अहमद और शिवम दुबे.
बांग्लादेशः महमुदुल्लाह (कप्तान), सौम्य सरकार, मोहम्मद नईम, आफिफ हुसैन, मोसद्दक हुसैन, अमीनुल इस्लाम, लिटन दास, मुशफिकुर रहीम, अल-अमीन हुसैन, मुस्ताफिजुर रहमान और शफीउल इस्लाम
भारत और बांग्लादेश के बीच ये मैच अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट के इतिहास में 1000वां मैच है. पहला अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच 17 फरवरी 2005 को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच ऑकलैंड में खेला गया था. ऑस्ट्रेलिया ने वो मैच 44 रन से जीत लिया था.
भारतीय पारी की शुरुआत करने के लिए रोहित शर्मा और शिखर धवन क्रीज पर आए हैं. रोहित ने शफीउल इस्लाम की पहली ही गेंद पर फाइन लेग पर चौका मार दिया है.
पहले ओवर की आखिरी गेंद पर रोहित शफीउल इस्लाम की हल्की स्विंग से चूक गए और गेंद उनके पिछले पैड पर लगी. अंपायर ने तुरंत आउट दे दिया. हालांकि रोहित ने रिव्यू लिया, लेकिन थर्ड अंपायर ने भी फैसला रोहित के खिलाफ ही दिया. रोहित ने 9 रन बनाए.
रोहित शर्मा भले ही जल्दी आउट हो गए, लेकिन अपनी 9 रन की पारी में उन्होंने विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है. रोहित के नाम टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड हो गया है. रोहित ने 99 मैच में 2452 रन बना लिए हैं, जबकि कोहली के 72 मैच में 2450 रन हैं.
लेग स्पिनर अमीनुल इस्लाम की गेंद ऑफ स्टंप पर पड़ने के बाद बाहर की ओर निकली और केएल राहुल स्पिन से चकमा खा गए और कवर्स पर एक मेहमुदुल्लाह ने एक आसान कैच पकड़ा.
राहुल ने 17 गेंद में सिर्फ 15 रन बनाए.
श्रेयस अय्यर ने क्रीज पर आते ही सिर्फ दूसरी गेंद पर बेहतरीन छक्का लगाया. अय्यर ने अमीनुल इस्लाम की गेंद को एक्स्ट्रा कवर्स के ऊपर से खूबसूरत 6 रन के लिए भेज दिया.
श्रेयस अय्यर ने आते ही बड़े शॉट्स लगाने शुरू कर दिए थे. इसी कोशिश में वो आउट भी हो गए. अमीनुल इस्लाम की गेंद पर एक और छक्का जड़ने की कोशिश में श्रेयस लॉन्ग ऑफ बाउंड्री पर कैच आउट हो गए.
श्रेयस ने 13 गेंद की अपनी पारी में 2 छक्के और 1 चौके की मदद से 22 रन बनाए.
ऋषभ पंत ने गेंद को हल्के से शॉर्ट लेग की ओर खेला और तेजी से 1 रन पूरा किया. पंत ने दूसरे रन के लिए कॉल किया और धवन भी क्रीज से निकले लेकिन पंत ने फिर मना कर दिया. धवन वापस क्रीज में नहीं पहुंच पाए और रन आउट हो गए.
धवन ने 42 गेंद में 41 रन बनाए. स्कोर- 95/4
अपना पहला मैच खेल रहे शिवम दुबे के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत उम्मीद के मुताबिक नहीं रही. स्पिनर आफिफ की गेंद पर स्पिन और बाउंस से चकमा खा गए और बल्ले का किनारा लग कर गेंद वापस गेंदबाज के पास गई. आफिफ ने एक हाथ से बेहद शानदार कैच लिया.
शिवम ने सिर्फ 1 रन बनाया. भारत- 102/5
ऋषभ पंत भी ज्यादा देर नहीं टिक सके और आखिरी ओवरों में रनों की रफ्तार बढ़ाने की कोशिश में आउट हो गए. शफीउल इस्लाम की धीमी गेंद पर मिडविकेट बाउंड्री पर कैच आउट हो गए.
पंत ने 26 गेंद में सिर्फ 27 रन बनाए.
आखिरी ओवर में वॉशिंगटन सुंदर और क्रुणाल पांड्या ने एक-एक छक्का जड़ा, जिसकी मदद से भारत ने इस ओवर में 16 रन बटोरे और 148 का सम्मानजनक स्कोर हासिल किया.
क्रुणाल 8 गेंद में एक छक्का और एक चौके की मदद से 15 रन बनाकर नॉट आउट रहे, जबकि सुंदर ने भी 5 गेंद में ही 2 छक्कों की मदद से नॉटआउट 14 रन बनाए.
बांग्लादेश की शुरुआत भी खराब रही है. पहले ही ओवर में अनुभवी बल्लेबाज लिटन दास सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हो गए. दीपक चाहर की ऑफ स्टंप से बाहर गेंद पर कट शॉट मारने की कोशिश में कवर-प्वाइंट के बीच खड़े केएल राहुल के हाथों कैच आउट हो गए.
बांग्लादेश- 8/1
खराब शुरुआत के बाद बांग्लादेश संभल गया है. पहला मैच खेल रहे मोहम्मद नईम और सौम्य सरकार ने समझदारी से बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश को 50 रन के पार पहुंचा दिया है. दोनों ने बीच में कुछ बड़े शॉट्स भी लगाए और लगातार स्ट्राइक भी रोटेट कर रहे हैं.
7 ओवर के बाद बांग्लादेशः 53/1
युजवेंद्र चहल ने अपने पहले ही ओवर में मोहम्मद नईम को आउट कर खतरनाक हो रही पार्टनरशिप को तोड़ दिया. अगस्त में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे मैच के बाद पहली बार टीम में लौटे चहल ने अपना कमाल दिखाया और नईम 26 रन बनाकर आउट हो गए.
दोनों ने मिलकर बांग्लादेश की उम्मीदों को जिंदा रखा है. हालांकि बांग्लादेश ने अभी सिर्फ 2 ही विकेट गंवाए हैं, लेकिन जीत के लिए उसे 30 गेंदों में 10 के रनरेट से 50 रन चाहिए.
15 ओवर के बाद स्कोर- 99/2
16वें ओवर में क्रुणाल पांड्या ने बेहद कसी हुई बॉलिंग की और सिर्फ 6 रन दिए. अब बांग्लादेश को जीत के लिए 24 गेंद में 44 रन चाहिए.
खलील अहमद के ओवर की पहली ही गेंद पर मुशफिकुर रहीम ने छक्का जड़ा था, लेकिन आखिरी गेंद पर खलील ने सौम्य सरकार को बोल्ड कर बड़ा विकेट दिलाया. सरकार ने 35 गेंद में 39 रन बनाए.
मुशफिकुर रहीम ने चहल की गेंद पर स्लॉग स्वीप मारा और मिडविकेट बाउंड्री पर गेंद गईऊ, लेकिन क्रुणाल पांड्या ने आसान कैच छोड़ दिया और गेंद 4 रन के लिए चली गई. बांग्लादेश को जीत के लिए 14 गेंद पर 28 रन की जरूरत है.
आखिरी गेंद पर मेहमुदुल्लाह ने चौका जड़कर बांग्लादेश को 127 रन पर पहुंचा दिया है. 18वें ओवर में चहल की गेंदों पर बांग्लादेश ने 13 रन बटोरे.
मुशफिकुर रहीम ने 19वें ओवर में खलील की आखिरी 4 गेंदों पर लगातार 4 चौके जड़े और अपना अर्धशतक पूरा किया. इसके साथ ही बांग्लादेश को आखिरी 6 गेंदों में सिर्फ 4 रन चाहिए.
अपना पहला मैच खेल रहे शिवम दुबे को रोहित शर्मा ने आखिरी ओवर दिया. लेकिन बांग्लादेश को जीत के लिए सिर्फ 4 रन चाहिए थे. मेहमुदुल्लाह ने तीसरी गेंद में छक्का जड़कर बांग्लादेश को ऐतिहासिक जीत दिला दी.
दोनों देशों के बीच हुए 9 टी20 मैचों में बांग्लादेश की ये पहली जीत है.
43 गेंदों में नॉट आउट 60 रन बनाने वाले मुशफिकुर रहीम को मैन ऑफ द मैच चुना गया. रहीम ने अपनी पारी में 8 चौके और एक छक्का जड़ा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)