Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IND vs BAN, 1st T20:बांग्लादेश की भारत पर पहली जीत,7 विकेट से जीता

IND vs BAN, 1st T20:बांग्लादेश की भारत पर पहली जीत,7 विकेट से जीता

भारत और बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
India vs Bangladesh, 1st T20 Match Live ScoreUpdates in Hindi: बांग्लादेश ने भारत पर 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. ये बांग्लादेश की भारत पर पहली जीत है
i
India vs Bangladesh, 1st T20 Match Live ScoreUpdates in Hindi: बांग्लादेश ने भारत पर 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. ये बांग्लादेश की भारत पर पहली जीत है
(फोटोः AP)

advertisement

बांग्लादेश ने पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में भारत को 7 विकेट से हरा दिया. भारत से मिले 149 रन के लक्ष्य को बांग्ला टाइगर्स ने 19.3 ओवरों में हासिल कर लिया. बांग्लादेश की टी20 क्रिकेट में भारत पर ये पहली जीत है. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में रविवार 3 नवंबर को हुए सीरीज के पहले मैच में मुशफिकुर रहीम की 60 रनों की बेहतरीन पारी की मदद से बांग्लादेश ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की.

इस जीत के साथ ही बांग्लादेश सीरीज में 1-0 से आगे हो गया है. सीरीज का दूसरा मैच गुरुवार 7 नवंबर को राजकोट में खेला जाएगा.

IND vs BAN Live Score | तय समय पर शुरू होगा मैच

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में तय समय पर मैच शुरू होगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक विजिबिलिटी में कुछ सुधार हुआ है.

IND vs BAN Live Score | शिवम दुबे का डेब्यू

भारतीय टीम में इस मैच के लिए मुंबई के तूफानी बल्लेबाज शिवम दुबे को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका दिया जा रहा है.

IND vs BAN Live Score | बांग्लादेश ने टॉस जीता, पहले गेंदबाजी का फैसला

बांग्लादेश के कप्तान रियाद मेहमुदुल्लाह ने टॉस जीता है और पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.

IND vs BAN Live Score | बांग्लादेश के लिए नईम का डेब्यू

बांग्लादेश के लिए भी बाएं हाथ के बल्लेबाज मोहम्मद नईम अपना इंटरनेशनल डेब्यू कर रहे हैं. नईम ढाका प्रीमियर लीग के पिछले सीजन में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे.

IND vs BAN Live Score | भारत और बांग्लादेश के प्लेइंग इलेवन

भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, क्रुणाल पांड्या, युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर, खलील अहमद और शिवम दुबे.

बांग्लादेशः महमुदुल्लाह (कप्तान), सौम्य सरकार, मोहम्मद नईम, आफिफ हुसैन, मोसद्दक हुसैन, अमीनुल इस्लाम, लिटन दास, मुशफिकुर रहीम, अल-अमीन हुसैन, मुस्ताफिजुर रहमान और शफीउल इस्लाम

IND vs BAN Live Score | इस ट्रॉफी के लिए है मुकाबला

IND vs BAN Live Score | 1000वां टी20 इंटरनेशनल

भारत और बांग्लादेश के बीच ये मैच अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट के इतिहास में 1000वां मैच है. पहला अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच 17 फरवरी 2005 को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच ऑकलैंड में खेला गया था. ऑस्ट्रेलिया ने वो मैच 44 रन से जीत लिया था.

IND vs BAN Live Score | रोहित-धवन क्रीज पर

भारतीय पारी की शुरुआत करने के लिए रोहित शर्मा और शिखर धवन क्रीज पर आए हैं. रोहित ने शफीउल इस्लाम की पहली ही गेंद पर फाइन लेग पर चौका मार दिया है.

IND vs BAN Live Score | भारत का पहला विकेट गिरा, रोहित आउट

पहले ओवर की आखिरी गेंद पर रोहित शफीउल इस्लाम की हल्की स्विंग से चूक गए और गेंद उनके पिछले पैड पर लगी. अंपायर ने तुरंत आउट दे दिया. हालांकि रोहित ने रिव्यू लिया, लेकिन थर्ड अंपायर ने भी फैसला रोहित के खिलाफ ही दिया. रोहित ने 9 रन बनाए.

अपना 99वां मैच खेल रहे रोहित शर्मा सिर्फ 9 रन ही बना सके(फोटोः PTI)

IND vs BAN Live Score | टी20 में रोहित के सबसे ज्यादा रन

रोहित शर्मा भले ही जल्दी आउट हो गए, लेकिन अपनी 9 रन की पारी में उन्होंने विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है. रोहित के नाम टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड हो गया है. रोहित ने 99 मैच में 2452 रन बना लिए हैं, जबकि कोहली के 72 मैच में 2450 रन हैं.

IND vs BAN Live Score | राहुल भी आउट, 2 विकेट गिरे

लेग स्पिनर अमीनुल इस्लाम की गेंद ऑफ स्टंप पर पड़ने के बाद बाहर की ओर निकली और केएल राहुल स्पिन से चकमा खा गए और कवर्स पर एक मेहमुदुल्लाह ने एक आसान कैच पकड़ा.

राहुल ने 17 गेंद में सिर्फ 15 रन बनाए.

IND vs BAN Live Score | श्रेयस अय्यर का बेहतरीन 6

श्रेयस अय्यर ने क्रीज पर आते ही सिर्फ दूसरी गेंद पर बेहतरीन छक्का लगाया. अय्यर ने अमीनुल इस्लाम की गेंद को एक्स्ट्रा कवर्स के ऊपर से खूबसूरत 6 रन के लिए भेज दिया.

IND vs BAN Live Score | अय्यर की तूफानी पारी खत्म

श्रेयस अय्यर ने आते ही बड़े शॉट्स लगाने शुरू कर दिए थे. इसी कोशिश में वो आउट भी हो गए. अमीनुल इस्लाम की गेंद पर एक और छक्का जड़ने की कोशिश में श्रेयस लॉन्ग ऑफ बाउंड्री पर कैच आउट हो गए.

श्रेयस ने 13 गेंद की अपनी पारी में 2 छक्के और 1 चौके की मदद से 22 रन बनाए.

IND vs BAN Live Score | पंत की खराब कॉल, धवन आउट

ऋषभ पंत ने गेंद को हल्के से शॉर्ट लेग की ओर खेला और तेजी से 1 रन पूरा किया. पंत ने दूसरे रन के लिए कॉल किया और धवन भी क्रीज से निकले लेकिन पंत ने फिर मना कर दिया. धवन वापस क्रीज में नहीं पहुंच पाए और रन आउट हो गए.

धवन ने 42 गेंद में 41 रन बनाए. स्कोर- 95/4

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

IND vs BAN Live Score | शिवम दुबे का निराशाजनक डेब्यू

अपना पहला मैच खेल रहे शिवम दुबे के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत उम्मीद के मुताबिक नहीं रही. स्पिनर आफिफ की गेंद पर स्पिन और बाउंस से चकमा खा गए और बल्ले का किनारा लग कर गेंद वापस गेंदबाज के पास गई. आफिफ ने एक हाथ से बेहद शानदार कैच लिया.

शिवम ने सिर्फ 1 रन बनाया. भारत- 102/5

IND vs BAN Live Score | ऋषभ पंत भी आउट, 6 विकेट गिरे

ऋषभ पंत भी ज्यादा देर नहीं टिक सके और आखिरी ओवरों में रनों की रफ्तार बढ़ाने की कोशिश में आउट हो गए. शफीउल इस्लाम की धीमी गेंद पर मिडविकेट बाउंड्री पर कैच आउट हो गए.

पंत ने 26 गेंद में सिर्फ 27 रन बनाए.

IND vs BAN Live Score | भारत ने बनाए 148 रन

आखिरी ओवर में वॉशिंगटन सुंदर और क्रुणाल पांड्या ने एक-एक छक्का जड़ा, जिसकी मदद से भारत ने इस ओवर में 16 रन बटोरे और 148 का सम्मानजनक स्कोर हासिल किया.

क्रुणाल 8 गेंद में एक छक्का और एक चौके की मदद से 15 रन बनाकर नॉट आउट रहे, जबकि सुंदर ने भी 5 गेंद में ही 2 छक्कों की मदद से नॉटआउट 14 रन बनाए.

IND vs BAN Live Score | पहले ही ओवर में मिला विकेट

बांग्लादेश की शुरुआत भी खराब रही है. पहले ही ओवर में अनुभवी बल्लेबाज लिटन दास सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हो गए. दीपक चाहर की ऑफ स्टंप से बाहर गेंद पर कट शॉट मारने की कोशिश में कवर-प्वाइंट के बीच खड़े केएल राहुल के हाथों कैच आउट हो गए.

बांग्लादेश- 8/1

IND vs BAN Live Score | नईम-सरकार ने बांग्लादेश को संभाला

खराब शुरुआत के बाद बांग्लादेश संभल गया है. पहला मैच खेल रहे मोहम्मद नईम और सौम्य सरकार ने समझदारी से बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश को 50 रन के पार पहुंचा दिया है. दोनों ने बीच में कुछ बड़े शॉट्स भी लगाए और लगातार स्ट्राइक भी रोटेट कर रहे हैं.

7 ओवर के बाद बांग्लादेशः 53/1

IND vs BAN Live Score | पहले ही ओवर में चहल को विकेट

युजवेंद्र चहल ने अपने पहले ही ओवर में मोहम्मद नईम को आउट कर खतरनाक हो रही पार्टनरशिप को तोड़ दिया. अगस्त में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे मैच के बाद पहली बार टीम में लौटे चहल ने अपना कमाल दिखाया और नईम 26 रन बनाकर आउट हो गए.

IND vs BAN Live Score | सौम्य सरकार-मुशफिकुर रहीम की अहम साझेदारी

दोनों ने मिलकर बांग्लादेश की उम्मीदों को जिंदा रखा है. हालांकि बांग्लादेश ने अभी सिर्फ 2 ही विकेट गंवाए हैं, लेकिन जीत के लिए उसे 30 गेंदों में 10 के रनरेट से 50 रन चाहिए.

15 ओवर के बाद स्कोर- 99/2

IND vs BAN Live Score | क्रुणाल पांड्या का किफायती ओवर

16वें ओवर में क्रुणाल पांड्या ने बेहद कसी हुई बॉलिंग की और सिर्फ 6 रन दिए. अब बांग्लादेश को जीत के लिए 24 गेंद में 44 रन चाहिए.

IND vs BAN Live Score | बांग्लादेश का तीसरा विकेट गिरा

खलील अहमद के ओवर की पहली ही गेंद पर मुशफिकुर रहीम ने छक्का जड़ा था, लेकिन आखिरी गेंद पर खलील ने सौम्य सरकार को बोल्ड कर बड़ा विकेट दिलाया. सरकार ने 35 गेंद में 39 रन बनाए.

IND vs BAN Live Score | क्रुणाल ने छोड़ा कैच, मुशफिकुर को राहत

मुशफिकुर रहीम ने चहल की गेंद पर स्लॉग स्वीप मारा और मिडविकेट बाउंड्री पर गेंद गईऊ, लेकिन क्रुणाल पांड्या ने आसान कैच छोड़ दिया और गेंद 4 रन के लिए चली गई. बांग्लादेश को जीत के लिए 14 गेंद पर 28 रन की जरूरत है.

IND vs BAN Live Score | 2 ओवर में 22 रन की जरूरत

आखिरी गेंद पर मेहमुदुल्लाह ने चौका जड़कर बांग्लादेश को 127 रन पर पहुंचा दिया है. 18वें ओवर में चहल की गेंदों पर बांग्लादेश ने 13 रन बटोरे.

IND vs BAN Live Score | मुशफिकुर की 50, जीत के करीब बांग्लादेश

मुशफिकुर रहीम ने 19वें ओवर में खलील की आखिरी 4 गेंदों पर लगातार 4 चौके जड़े और अपना अर्धशतक पूरा किया. इसके साथ ही बांग्लादेश को आखिरी 6 गेंदों में सिर्फ 4 रन चाहिए.

IND vs BAN Live Score | बांग्लादेश की शानदार जीत

अपना पहला मैच खेल रहे शिवम दुबे को रोहित शर्मा ने आखिरी ओवर दिया. लेकिन बांग्लादेश को जीत के लिए सिर्फ 4 रन चाहिए थे. मेहमुदुल्लाह ने तीसरी गेंद में छक्का जड़कर बांग्लादेश को ऐतिहासिक जीत दिला दी.

दोनों देशों के बीच हुए 9 टी20 मैचों में बांग्लादेश की ये पहली जीत है.

IND vs BAN Live Score | मुशफिकुर रहीम बने मैच के हीरो

43 गेंदों में नॉट आउट 60 रन बनाने वाले मुशफिकुर रहीम को मैन ऑफ द मैच चुना गया. रहीम ने अपनी पारी में 8 चौके और एक छक्का जड़ा.

मुशफिकुर रहीम एक बार फिर भारत के खिलाफ बांग्लादेश के हीरो बने(फोटोः AP)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 03 Nov 2019,06:15 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT