advertisement
कोलकाता में भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाला दूसरा टेस्ट मैच कई मायनों में ऐतिहासिक होने जा रहा है. इस ऐतिहासिक मैच को और भी खास बनाने के लिए बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन (CAB) और बीसीसीआई कोई कसर नहीं छोड़ रहे. इसी सिलसिले में अब 22 नवंबर से शुरू होने वाले मैच के लिए दोनों टीमों के कप्तानों को गुलाबी गेंद देने का काम भारतीय सेना के पैराट्रूपर्स करेंगे.
ये पहला मौका होगा जब भारतीय मैदान पर डे-नाइट टेस्ट मैच खेला जाएगा. साथ ही पहली बार दोनों टीमें पिंक बॉल से टेस्ट मैच खेल रही होंगी.
पीटीआई ने CAB के सचिव अविषेक डालमिया के हवाले से बताया- “पैराट्रूपर्स गुलाबी गेंद के साथ हवा में उड़ते हुए विकेट पर उतरेंगे. हमने इस योजना को लेकर सेना (पूर्वी कमान) से चर्चा की है.”
इसके साथ ही भारतीय सेना दोनों देशों के राष्ट्रगान की धुन भी ईडन गार्डन्स पर बजाएगी. इसके बाद ऐतिहासिक टेस्ट के लिए विशेष रूप से निमंत्रित की गईं बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ‘ईडन बेल’ (ईडन गार्डन्स में मौजूद घंटा) बजाएंगी.
इतना ही नहीं, लंच ब्रेक के दौरान भारतीय टीम के 5 दिग्गज सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, वीवीएस लक्ष्मण, राहुल द्रविड़ और अनिल कुंबले के साथ एक टॉक शो भी किया जाएगा, जिसमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इसी मैदान में 2001 में मिली जीत पर चर्चा भी की जाएगी.
अविषेक डालमिया ने बताया कि ये कार्यक्रम मैदान पर मौजूद बड़ी स्क्रीन पर दिखाया जाएगा और इसका ऑडियो दर्शक आसानी से सुन पाएंगे.
साथ ही टी-ब्रेक के दौरान भारतीय क्रिकेट के पूर्व कप्तानों समेत कई अन्य खेलों के भारतीय सितारे मैदान का एक चक्कर भी लगाएंगे.
दोनों टीमें फिलहाल इंदौर में पहला टेस्ट मैच खेल रही हैं. भारतीय टीम इस टेस्ट में मजबूत स्थिति में है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)