advertisement
आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में एजबेस्टन में बांग्लादेश को हराकर टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है. भारत ने बांग्लादेश को रोमांचक मुकाबले में 28 रन से हरा दिया. ऑस्ट्रेलिया के बाद भारत सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बनी है. इसके साथ ही बांग्लादेश की संभवानाएं खत्म हो गई हैं.
भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए. शतक लगाने वाले रोहित शर्मा को मैन ऑफ द मैच चुना गया.
इस वर्ल्ड कप में बांग्लादेश का प्रदर्शन अभी तक बेहतर रहा है. बांग्लादेश ने 7 में से 3 मैच जीते हैं और इतने ही हारे हैं, जबकि श्रीलंका के खिलाफ एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था.
बांग्लादेश के इस बेहतर प्रदर्शन के पीछे एक बड़ा बदलाव जो टीम मैनेजमेंट ने किया, वो है नंबर 3 पर शाकिब अल हसन को उतारने का फैसला. शाकिब का इस वर्ल्ड कप में प्रदर्शन किसी भी वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के किसी भी खिलाड़ी के प्रदर्शन से काफी आगे हैं.
भारत: विराट कोहली (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, ऋषभ पंत, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, लोकेश राहुल, मोहम्मद शमी, रोहित शर्मा, कुलदीप यादव
बांग्लादेश: मशरफे मुर्तजा (कप्तान), तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, शब्बीर रहमान, रुबेल हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, अबु जायेद, महमदुल्ला, मोहम्मद सैफुद्दीन, मोसद्दक हुसैन, शाकिब अल हसन, मेहदी हसन, लिटन दास (विकेटकीपर), मुश्फीकुर रहीम (विकेटकीपर), मोहम्मद मिथुन
...तो रोहित शर्मा के शानदार शतक की मदद से भारत ने क्वार्टर फाइनल में बांग्लादेश को हरा दिया था.
बांग्लादेश के हालिया प्रदर्शन के बाद अब ये सवाल उठ रहा है कि क्या ये टीम अपने बचे हुए दोनों मैचों में भारत और पाकिस्तान को परेशान करेगी? क्या भारत को बांग्लादेश के हालिया प्रदर्शन से चिंतित होने की जरूरत है? बांग्लादेश के बेहतर होते प्रदर्शन और उसके कारण पर नजर डालना जरूरी है.
एजबेस्टन में पिछले मैच में टॉस हारने वाले विराट कोहली की किस्मत इस बार अच्छी रही और सिक्का उनके पक्ष में गिरा. कोहली ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया
भुवनेश्वर कुमार फिट होकर टीम में लौट आए हैं और दिनेश कार्तिक को पहली बार मौका मिल रहा है. केदार जाधव और कुलदीप यादव को इस मैच से ड्रॉप किया गया है.
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, ऋषभ पंत, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल.
बांग्लादेश: मशरफे मुर्तजा (कप्तान), तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, मुश्फीकुर रहीम (विकेटकीपर), मोसद्दक हुसैन, शाकिब अल हसन, लिटन दास, रुबेल हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, मोहम्मद सैफुद्दीन और शब्बीर रहमान.
मशरफे मुर्तजा की शॉर्ट पिच गेंद पर रोहित ने अपना फेवरिट पुल शॉट खेलते हुए मिडविकेट पर छक्का जड़ा है. याद रहे कि पिछले मैच में शतक लगाने वाले रोहित ने एक भी छक्का नहीं लगाया था.
रोहित के छक्के की मदद से भारत ने पहले ओवर में 10 रन बना लिए. रोहित के साथ ओपनिंग के लिए केएल राहुल हैं
पिछले 2 ओरों में बांग्लादेश के गेंदबाजों ने सिर्फ 4 रन दिए हैं. मशरफे का पहला ओवर महंगा पड़ा था और उसके बाद मोहम्मद सैफुद्दीन और मुस्तफिजुर रहमान ने सिर्फ 4 रन दिए.
केएल राहुल ने लेग स्टंप पर गेंद लॉन्ग ऑन की तरफ खूबसूरत ड्राइव कर बाउंड्री के पार पहुंचाया. ये राहुल का पहला चौका है. 4 ओवर के बाद स्कोर 18/0
मुस्तफिजुर की गेंद पर रोहित ने पुल किया लेकिन मिडविकेट-लॉन्ग ऑन के बीच तमीम इकबाल ने आसान कैच छोड़ दिया. रोहिल इस समय 9 रन पर थे.
इंग्लैंड के खिलाफ रोहित का तीसरे ही ओवर में कैच छूट गया था और फिर रोहित ने शतक लगाया था. तो क्या आज दिखेगा रोहित का चौथा शतक?
सैफुद्दीन की गेंद पर रोहित ने आगे बढ़कर लॉन्ग ऑफ के ऊपर से एक लंबा छक्का जड़ दिया है. ये मैच में रोहित का दूसरा छक्का है. याद रहे पिछले ही ओवर में रोहित का कैच छूटा था.
रोहित ने मुस्तफिजुर की पहली ही गेंद को स्लैश किया और गेंद थर्ड मैन बाउंड्री के बाहर 4 रन के लिए चली गई. इस ओवर में 6 रन आए. रोहित -23, राहुल- 11.
आज के मैच में भारत की तरफ से 4 विकेटकीपर खेल रहे हैं- एमएस धोनी, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत और केएल राहुल.
मोहम्मद सैफुद्दीन पर राहुल ने लगातार 2 चौके जड़ दिए. पहला चौका फाइन लेग पर हल्के से ग्लांस के साथ और फिर अगली ही गेंद पर शानदार कवर ड्राइव.
8 ओवर के बाद स्कोर- 47/0 | रोहित शर्मा - 24, राहुल - 21
मुस्तफिजुर के ओवर में 12 रन आए और भारत का स्कोर 59 रन पर पहुंच गया है. रोहित शर्मा 33 और केएल राहुल 23 रन बनाकर खेल रहे हैं.
पहली गेंद पर राहुल ने एक चौका लगाया जबकि चौथी गेंद पर रोहित ने स्क्वेयर ड्राइव लगाकर चौका जड़ा. भारत की इस वर्ल्ड कप में अभी तक ये सबसे अच्छी शुरुआत है.
पिछले 3 ओवरों में सिर्फ 5 रन आए हैं. इनमें से शाकिब के 2 ओवरों में सिर्फ 3 रन आए हैं. रोहित अर्धशतक के करीब हैं और 40 पर पहुंच गए हैं.
अभी तक टाइट गेंदबाजी कर रहे शाकिब की गेंद शॉर्ट लेंथ पर पड़ी और रोहित ने लॉन्ग ऑन पर एक और छक्का जड़ दिया.
रोहित शर्मा ने लगातार दूसरे मैच में 50 का आंकड़ा पार किया है. पिछले मैच में भी रोहित ने 50 का आंकड़ा पार किया था और टूर्नामेंट का तीसरा शतक जड़ा था. इस वर्ल्ड कप में ये पांचवां मौका है जब रोहित ने 50 या उससे ज्यादा रन बना दिए हों. रोहित ने सिर्फ 45 गेंद में अर्धशतक पूरा किया.
राहुल ने मशरफे मुर्तजा की गेंद पर छक्का लगाया. इस मैच का ये अभी तक चौथा छक्का है. भारत का स्कोर 97/0. राहुल भी अर्धशतक के करीब हैं.
पहले 10 ओवरों में 69 रन बनाने के बाद रनों की रफ्तार कुछ धीमी हुई है. पिछले 8 ओवरों में 36 रन ही आए हैं.
इस बीच रोहित शर्मा ने अपना अर्धशतक पूरा किया और केएल राहुल की भी फिफ्टी होने वाली है.
केएल राहुल का इस वर्ल्ड कप में ये दूसरा अर्धशतक है. राहुल ने 57 गेंद में 50 रन पूरे किए. इससे पहले राहुल ने पाकिस्तान के खिलाफ भी फिफ्टी जड़ी थी.
केएल राहुल ने रूबेल हुसैन के पहले ही ओवर में 2 चौके की मदद से 12 रन निकाले.
टीम का स्कोर 122 रन हो गया है और रोहित-राहुल की जोड़ी क्रीज पर बरकरार है. रोहित 61 और राहुल 57 रन पर टिके हुए हैं.
मोसद्दक हुसैन की दूसरी गेंद पर रोहित ने लॉन्ग ऑन पर एक बड़ा छक्का जड़ा. गेंद स्टैंड्स में जाकर गिरी.
आखिरी गेंद पर रोहित ने इस बार आगे बढ़कर लॉन्ग ऑफ के ऊपर से चौका जड़ा.
स्कोर- 139/0, 22 ओवर | रोहित - 75, राहुल - 60
80 रन पर पहुंच चुके रोहित शर्मा के वर्ल्ड कप 2019 में 520 रन हो गए हैं. इसके साथ ही इस टूर्नामेंट में रोहित के सबसे ज्यादा रन हो गए हैं. रोहित ने वॉर्नर के 516 रन को पीछे छोड़ दिया है. ये पहला मौका है जब रोहित ने वर्ल्ड कप में 500 रन बनाए हैं.
इस बार रोहित शर्मा ने स्ट्रेट बाउंड्री पर ऊंचा शॉट खेलकर गेंद को 6 रन के लिए भेज दिया. इस मैच में रोहित का ये पांचवा छक्का है.रोहित के 88 रन हो गए हैं.
रोहित ने इस वर्ल्ड कप में चौथा शतक बना दिया है. ऐसा करने वाले भारत के पहले और दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बने. रोहित से पहले ये कारनामा कुमार संगाकारा ने किया था.
शतक पूरा कर रोहित शर्मा आउट हो गए. सौम्य सरकार ने बांग्लादेश को पहला विकेट दिलवाया है. रोहित 104 रन बनाकर आउट हो गए. रोहित ने 92 गेंद में 5 छक्के लगाए.
रूबेल हुसैन ने राहुल को 77 रन पर पैवेलियन भेज दिया है. राहुल ने 92 गेंद में 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 77 रन बनाए. 32.4 ओवर के बाद भारत का स्कोर 195/2
राहुल के आउट होने के बाद ऋषभ पंत क्रीज पर आए हैं. पंत ने पिछले मैच में 32 रन बनाए थे. पंत के साथ कप्तान कोहली क्रीज पर हैं.भारत 200 रन के करीब है.
ऋषभ पंत ने मोसद्दक हुसैन की गेंद पर लॉन्ग ऑन पर एक बड़ा छक्का जड़ दिया, जो स्टैंड्स के ऊपरी हिस्से में जाकर गिरा.
पांड्या इस बार कुछ नहीं कर सके और 2 गेंद में ही आउट हो गए. पांड्या इस बार खाता भी नहीं खोल पाए. बल्लेबाजी के लिए अब एमएस धोनी आए हैं. भारत का स्कोर 237/0
मोहम्मद सैफुद्दीन के ओवर में लगातार 3 चौके जड़कर ऋषभ पंत रनरेट को और ऊपर ले गए है. इस ओवर में 14 रन आए. 40 ओवर के बाद स्कोर - 251/4
44वें ओवर की पहली 5 गेंदों पर सिर्फ 2 रन आए, लेकिन धोनी ने आखिरी गेंद पर स्क्वेयर लेग पर चौका जड़ दिया.
ऋषभ पंत अपना पहला अर्धशतक लगाने से चूक गए. शाकिब की गेंद को स्वीप मारा लेकिन मिडविकेट बाउंड्री पर फील्डर ने बड़ी मुश्किल से कैच कर लिया. पंत ने 41 गेंद में 48 रन बनाए. अब उनकी जगह आए हैं दिनेश कार्तिक.
भारत का स्कोर 47 ओवर के बाद स्कोर 297/5 हो गया है. दिनेश कार्तिक और एमएस धोनी क्रीज पर हैं. धोनी-22 और कार्तिक-8 रन पर खेल रहे हैं.
298 के स्कोर पर भारत को छठा झटका लगा है. मुस्तफिजुर की शॉर्ट गेंद पर कार्तिक ने पुल करने की कोशिश की लेकिन गेंद मिड ऑन को पार नहीं कर सकी और फील्डर ने एक आसान कैच ले लिया. कार्तिक सिर्फ 8 रन बना सके.
49वें ओवर में धोनी ने 2 चौके जड़े और 3 रन भी ले लिए. इसके साथ ही भारत ने 300 रन भी पार कर लिए. धोनी 35 रन बनाकर टिके हुए हैं.
50वें ओवर की पहली 2 गेंद पर धोनी ने कोई रन नहीं लिए, लेकिन तीसरी गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में धोनी ने गेंद को ऊंचा उठा दिया और शाकिब अल हसन ने कैच पकड़ लिया. धोनी ने 35 गेंद में 35 रन बनाए.
मुस्तफिजुर की शॉर्ट गेंद बल्लेबाज के काफी ऊपर से निकल गई और दोनों बल्लेबाज रन के लिए दौड़ पड़े. हालांकि मुस्तफिजुर ने भुवनेश्वर को आउट कर दिया.
आखिरी गेंद पर शमी बोल्ड हो गए. 50वें ओवर में भारत ने सिर्फ 3 रन बनाए, जबकि 3 विकेट भी गंवा दिए. भारत के लिए सबसे ज्यादा 104 रन रोहित शर्मा ने बनाए, जबकि केएल राहुल ने 77 और ऋषभ पंत ने 48 रन बनाए. बांग्लादेश के लिए तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने 5 विकेट लिए.
ऋषभ पंत भले ही अपना पहला अर्धशतक नहीं लगा पाए हों, लेकिन उन्होंने अपनी बैटिंग से सबको प्रभावित किया है. पंत ने 41 गेंद में 48 रन बनाए. हाल ही में संन्यास लेने वाले बाएं हाथ के धमाकेदार गेंदबाज युवराज सिंह को लगता है कि पंत भविष्य के परफेक्ट नंबर 4 हैं.
भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह ने बांग्लादेश के दोनों ओपनर तमीम इकबाल और सौम्य सरकार को ज्यादा मौका नहीं दिया है. 7 ओवरों के बाद स्कोर - 28/0
अब तक वर्ल्ड कप में भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे मोहम्मद शमी ने एक बार फिर अपना जादू दिखाया और तमीम इकबाल को बोल्ड कर दिया. तमीम सिर्फ 22 रन बना सके.
शमी के गेंद पर सरकार के खिलाफ LBW की अपील की, जिसे अंपायर ने खारिज कर दिया. कोहली ने DRS का इस्तेमाल किया. टीवी रीप्ले में ये साफ नहीं था कि बल्ले का किनारा लगा या नहीं. गेंद जब बल्ले और पैड के नजदीक थी, तो Ultraedge में हरकत दिखी. इसके चलते थर्ड अंपायर ने भी इसे नॉट आउट करार दिया.
इस फैसले के बाद कोहली नाराज दिखे और अंपयार से बहस करते रहे. शायद कोहली को रोहित शर्मा का विकेट याद आ गया. वेस्टइंडीड के खिलाफ रोहित शर्मा को ऐसी ही स्थिति में थर्ड अंपायर ने आउट दिया था.
टीम के नियमित विकेटकीपर एमएस धोनी फिलहाल मैदान से बाहर चले गए हैं. उनके बदले ऋषभ पंत को पहली बार कीपिंग का मौका दिया गया है. हालांकि ये साफ नहीं है कि धोनी क्यों बाहर गए हैं.
चहल के ओवर में 6 रन आए और इसके साथ ही बांग्लादेश का स्कोर 59 रन तक पहुंच गया. धोनी भी मैदान में लौट आए हैं.
सौम्य सरकार ने शमी के चौथे ओवर की पहली गेंद पर और फिर आखिरी गेंद पर चौके लगाए. इस ओवर में 10 रन आए. 14 ओवर के बाद स्कोर 69/1
हार्दिक पांड्या ने भारत को दूसरी सफलता दिलाई है. पांड्या ने सौम्य सरकार को विराट कोहली के हाथों कैच आउट करवा दिया. सरकार ने 33 रन बनाए.
बांग्लादेश ने 100 रन का आंकड़ा पार कर लिया है. क्रीज पर शाकिब अल हसन और मुश्फिकुर रहीम मौजूद हैं.
22वें ओवर में शाकिब और मुश्फिकुर ने 9 रन निकाले. शाकिब 38 और मुश्फिकुर 20 रन बनाकर टिके हुए हैं.
खतरनाक दिख रहे मुश्फिकुर रहीम ने युजवेंद्र चहल की गेंद पर स्वीप शॉट खेला लेकिन शॉर्ट मिडिविकेट पर मोहम्मद शमी ने कैच लपक लिया. रहीम ने 23 गेंद पर 24 रन बनाए.
रहीम 100 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर रहे थे. लगातार स्ट्राइक रोटेट कर रहे थे और बीच बीच में बाउंड्री भी लगा रहे थे.
शाकिब ने इस वर्ल्ड कप में एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. शाकिब एक वर्ल्ड कप में 10 विकेट और 500 रन नबनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. शाकिब के 520 रन हो गए हैं.
शाकिब अल हसन ने इस वर्ल्ड कप में अपना तीसरा अर्धशतक लगाया है. शाकिब के करियर का ये 46वां अर्धशतक है.
हार्दिक पांड्या को दूसरी सफलता मिली है. बड़े शॉट लगाने की कोशिश कर रहे लिटन दास आखिर दिनेश
जसप्रीत बुमराह की गेंद को थर्डमैन की ओर खेलने की कोशिश में मोसद्दक हुसैन के बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर गेंद विकेट पर जा लगी. हुसैन ने सिर्फ 3 रन बनाए. बुमराह को मैच में पहली सफलता हाथ लगी है. स्कोर- 173/5
हार्दिक पांड्या ने तीसरा विकेट हासिल कर लिया. हार्दिक ने बांग्लादेश के सबसे खतरनाक बल्लेबाज शाकिब अल हसन को पैवेलियन भेज दिया. शाकिब ने 66 रन बनाए.
दोनों ने मिलकर 37 गेंद में 45 रन जोड़ लिए हैं. इस दौरान दोनों ने शमी के ओक ओवर में 3 चौके जड़े. शब्बीर फिलहाल 30 और सैफुद्दी ने 19 रन पर खेल रहे हैं.
पिछले 3 मैचों में टीम इंडिया के स्टार रहे मोहम्मद शमी ने शुरुआत तो आज भी अच्छी की थी, लेकिन धीरे-धीरे उन पर रन पड़ने लगे. 42वें ओवर में भी शब्बीर रहमान ने 2 चौके जड़ दिए.
दोनों ने मिलकर तेजी से 61 रन जोड़ लिए हैं. ये इस मैच में बांग्लादेश की ओर से सबसे बड़ी साझेदारी है. 42 ओवर के बाद स्कोर- 241/6
बुमराह ने खतरनाक दिख रहे शब्बीर रहमान को बोल्ड कर दिया. शब्बीर ने 36 गेंद में 36 रन बनाए. इस तरह बुमराह ने 66 रन की पार्टनशिप का अंत किया. स्कोर- 245/7
भुवनेश्वर की गेंद पर मशरफे मुर्जता ने पहले स्ट्रेट पर एक ऊंचा छक्का जड़ा. अघली ही गेंद पर एक बार फिर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए धोनी के ग्लव्स में चली गई. मशरफे ने 8 रन बनाए.
चोट के बाद टीम में वापस आए भुवनेश्वर को अपना पहला विकेट मिला.
सैफुद्दी ने लगातार एक तरफ से हमला जारी रखा है. बुमराग की गेंद पर स्ट्रेट बाउंड्री पर सैफुद्दीन ने चौका जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया.
जसप्रीत बुमरहा की घातक यॉर्कर का रूबेल हुसैन के पास कोई जवाब नहीं था और वो 9 रन बनाकर बोल्ड हो गए.
बुमराह ने लगातार 2 गेंद पर 2 विकेट लेकर बांग्लादेश की पारी का अंत कर दिया. बुमराह ने 48वें ओवर की आखिरी गेंद पर मुस्तफिजुर को बोल्ड कर भारत को 28 रन से जीत दिलाई.
इस हार के साथ ही बांग्लादेश की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें खत्म हो गई हैं. बांग्लादेश का आखिरी मुकाबला 5 जुलाई को पाकिस्तान के खिलाफ है.
इस वर्ल्ड कप में अपना चौथा शतक लगाने वाले रोहित शर्मा को मैन ऑफ द मैच चुना गया है.
प्वाइंट्स टेबल में भारत के आगे लिखा ‘Q’ इशारा करता है कि भारत ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफआई कर लिया है.
आज के मैच के लाइव ब्लॉग में बस इतना ही. अब 6 जुलाई को भारत vs श्रीलंका मैच के लिए फिर से आपसे जुड़ेंगे. तब तक वर्ल्ड कप से जुड़े हर अपडेट्स और खबर के लिए पढ़ते रहिए क्विंट हिंदी का ये खास सेक्शन.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)