advertisement
भारतीय टीम एक बार फिर से अंडर-19 वर्ल्ड कप को जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में इस बार भारत और बांग्लादेश की टीमें आमने-सामने हैं. बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को मात देकर फाइनल में एंट्री ली थी, जबकि टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 10 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था. आपको बता दें कि बांग्लादेश पहली बार वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा है.
अगर आप भी भारत बनाम बांग्लादेश के अंडर-19 वर्ल्ड कप मुकाबले को लाइव देखना चाहते हैं. तो जानिए कैसे, कब और कहां देख सकते हैं मैच का लाइव प्रसारण-
भारत बनाम बांग्लादेश U-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल मैच साउथ अफ्रीका में पोचेफ्स्ट्रूम के सेनवेस पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा.
भारत बनाम बांग्लादेश U-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल मैच 9 फरवरी 2020 को दोपहर 1.30 बजे से शुरू होगा. वहीं आधा घंटा पहले यानी 1 बजे मैच का टॉस होगा.
भारत बनाम बांग्लादेश (India versus Bangladesh) आईसीसी अंडरॉ-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2020 मैच आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के स्टार स्पोर्ट्स 3 पर लाइव देख सकते हैं.
ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग आप Hotstar पर देख सकते हैं. इसके अलावा ऑनलाइन मैच को Jio App पर भी देख सकते हैं.
भारत और बांग्लादेश के बीच अंडर 19 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच के लाइव अपडेट्स पढ़ने के लिए आप क्विंट हिंदी को फॉलो कर सकते हैं.
प्रियम गर्ग (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, कार्तिक त्यागी, दिव्यांश सक्सेना, रवि बिश्नोई, ध्रुव जुरेल(विकेटकीपर), सिद्धेश वीर, आकाश सिंह, अथर्व अंकोलेकर और सुशांत मिश्रा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)