Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IND vs ENG 2nd Test: यशस्वी जायसवाल के बाद बुमराह का कहर- इंग्लैंड पर भारत की पकड़ मजबूत

IND vs ENG 2nd Test: यशस्वी जायसवाल के बाद बुमराह का कहर- इंग्लैंड पर भारत की पकड़ मजबूत

India vs England, 2nd Test: भारतीय टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक अपनी दूसरी पारी में बिना विकेट खोए 28 रन बना लिए हैं. भारत के पास 171 रनों की बढ़त.

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
<div class="paragraphs"><p>India Vs England 2nd Test</p></div>
i

India Vs England 2nd Test

फोटो- PTI

advertisement

India Vs England 2nd Test: पहले यशस्वी जायसवाल का दोहरा शतक और फिर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की शानदार गेंदबाजी- दूसरे टेस्ट का दूसरे दिन भी भारत के नाम रहा. बुमराह ने 45 रन पर छह विकेट झटके, जिसकी बदौलत इंग्लैंड को पहली पारी में 253 रन पर समेट कर भारत ने 143 रन की महत्वपूर्ण बढ़त ले ली. दूसरी पारी खेलने उतरे भारत के सलामी बल्लेबाजों ने बिना विकेट खोए 28 रन बना लिए और दिन का खेल खत्म होने तक भारत के पास 171 रनों की बढ़त हो गयी थी.

दूसरे दिन भारतीय टीम 336/ 6 रनों के स्कोर पर मैदान पर उतरी और आगे का खेल शुरू हुआ. यशस्वी जयसवाल ने अपना पहला दोहरा शतक पूरा करते हुए 209 रन बनाए. जयसवाल के आउट होने के बाद भारतीय टीम पहले सेशन में ही 396 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गई.

इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर भारी बुमराह की रफ्तार

भारत की पहली पारी के स्कोर 396 रनों का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम 253 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. इंग्लैंड के ओपनर जैक क्रॉली और कप्तान बेन स्टोक्स के आलावा कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर पांव नहीं जमा सका. जैक क्रॉली ने 76 रनों की अर्द्धशतकीय और स्टोक्स ने 47 रनों की सम्मान जनक पारी खेली.

पहले टेस्ट में शतक लगाने वाले ऑली पॉप मात्र 23 रनों के स्कोर पर आउट हो गए. वहीं जॉनी बेयरस्टो ने 25 रनों की पारी खेली.

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपनी रफ्तार और स्विंग से इंग्लैंड के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया. बुमराह ने लंच के बाद जो रूट को अपना पहला शिकार बनाते हुए कुल छह विकेट झटके. वहीं कुलदीप यादव ने इंग्लैंड के तीन बल्लेबाजों को अपनी फिरकी में फंसाते हुए आउट किया. अक्षर पटेल को एक सफलता मिली.

दूसरी पारी में भारत की तेज शुरूआत

भारतीय टीम ने दूसरी पारी में तेज शुरूआत करते हुए दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक बिना विकेट खोए 28 रन बना लिए थे. कप्तान रोहित शर्मा 13 रन और यशस्वी जयसवाल 15 रना बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. अब भारतीय टीम की कुल बढ़त 171 रनों की हो चुकी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT