advertisement
इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी-20 मैच में टीम इंडिया ने पहली पारी में 8 विकेट खोकर 185 रन बनाए. रोहित शर्मा के तौर पर शुरुआती विकेट गंवा देने के बाद सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल की अच्छी साझेदारी देखने को मिली. सूर्यकुमार यादव ने 28 गेंदों पर धुंआधार अर्धशतक ठोक डाला. हालांकि, फिफ्टी के बाद वो ज्यादा देर तक टिके नहीं रहे. इससे पहले विराट कोहली राशिद अली की गेंद पर स्टपिंग का शिकार हुए.
इसके बाद क्रीज पर आए अय्यर और पंत ने तेजी से रन बंटोरे. अय्यर ने 18 गेंदों पर 37 रन बनाए. हार्दिक पांड्या के आउट होने के बाद टीम इंडिया ने तेजी से विकेट गंवाए. इंग्लैंड की तरफ से जोप्रा आर्चर ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए.
इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने चौथे टी20 मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. तीसरे मुकाबले की तरह भारत और इंग्लैंड के बीच यह मुकाबला भी दर्शकों के बिना कराया जा रहा है. दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज में फिलहाल इंग्लैंड 2-1 से आगे है. उसने पहले और तीसरे मुकाबले में जीत हासिल की है.
इस मैच के लिए इंग्लिश टीम ने कोई बदलाव नहीं किया है. जहां तक भारत की बात है तो उसने ईशान किशन को आराम दिया है. उनकी जगह सूर्यकुमार यादव टीम में हैं. यादव दूसरे मैच के लिए टीम में थे लेकिन बैटिंग नहीं कर सके थे. तीसरे मुकाबले से उन्हें बाहर कर दिया गया था. इसी तरह स्पिनर युवजवेंद्र चहल की जगह राहुल चाहर को मौका दिया गया है.
इस मैच के लिए दोनों टीमें हैं:
इंग्लैंड : जेसन रॉय, जोस बटलर (विकेटकीपर), डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टो, इयोन मोर्गन (कप्तान), बेन स्टोक्स, सेम करेन, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद और मार्क वुड.
भारत : रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, हाíदक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, शार्दूल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार और राहुल चाहर.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)