advertisement
भारत और इंग्लैंड (India Vs England) के बीच ओवल (Oval) के मैदान पर चल रहे चौथे टेस्ट मैच में दोनों टीमों के बीच गेंद और बल्ले से खींचतान जारी है. भारतीय टीम बल्लेबाजों के जल्दी आउट होने के बाद गेंदबाजों के दम पर वापसी करती हुए नजर आ रही थी, लेकिन इंग्लैंड ने फिर से अपने पांव जमा लिए और भारत पर 98 रनों की लीड बना ली.
भारतीय टीम जहां पहले दिन बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 191 रनों पर ऑल आउट हो गई तो ऐसा लगा अब मैच में वापसी कर पाना बहुत मुश्किल है. लेकिन बुमराह और उमेश यादव की शानदार गेंदबाजी ने पहले ही दिन के खेल में भारत की वापसी के संकेत दे दिए. पहले ही दिन भारतीय गेंदबाजों ने सिर्फ 53 रन पर इंग्लैंड के तीन बल्लेबाजों को वापस भेज दिया. दूसरे दिन का खेल शुरू हुआ तो भारतीय गेंदबाजों ने अपनी पकड़ और मजबूत कर ली. सिर्फ 62 रन पर इंग्लैंड की आधी टीम को उमेश और बुमराह ने वापस पवेलियन में पहुंचा दिया.
ऐसा लगा कि भारत इस मैच में इंग्लैंड को जल्दी निपटाकर बढ़त बना लेगा लेकिन ओली पोप और जॉनी बेयरस्टो के कदम क्रीज पर जम गए. छठे विकेट के लिए दोनों ने मिलकर 89 रनों की साझेदारी जोड़ डाली. इसके बाद मोहम्मद सिराज ने 151 के स्कोर पर बेयरस्टो को चलता किया. बेयरस्टो गए तो मोइन अली आए और 71 रनों की साझेदारी फिर हो गई. इसी के साथ इंग्लैंड की टीम जो एक समय लग रहा था कि शायद भारत के स्कोर तक न पहुंच पाए, अब भारत से लीड 98 रन की लीड ले चुकि है.
दूसरे दिन के टी ब्रेक तक इंग्लैंड का स्कोर 227 रन पर 7 विकेट हो चुका है भारत को अभी भी इस पारी में इंग्लैंड के 3 विकेट चटकाने हैं लेकिन इंग्लैंड 36 रनों की लीड बना चुका है. फिलहाल ऑली पोप (74) और क्रिस वोक्स ( 4) रन के स्कोर पर नाबाद हैं. भारत के लिए इस मैच में अब तक उमेश यादव ने 3, जसप्रीत बुमराह ने 2, मोहम्मद सिराज और रविंद्र जडेजा ने एक-एक विकेट झटका है.
ओली पॉप 81 के स्कोर पर आउट
खतरनाक दिख रहे इंग्लैंड के बल्लेबाज ओली पोप 81 रन के स्कोर पर आउट हो गए हैं. भारतीय तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने ओली पॉप की किल्लियां बिखेरी.
ओली पोप के आउट होने के तुरंत बाद ओली रॉबिंसन भी 5 रन के स्कोर पर आउट हो गए. रविंद्र जडेजा ने ओली रॉबिंसन को आउट किया.
इंग्लैंड भारत के बीच ओवल में चल रहे चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने शुरुआती विकेट जल्दी खोने के बाद अच्छी वापसी की और भारत पर 98 रनों की लीड बना ली. पहली पारी में इंग्लैंड का स्कोर पर 290/10 रहा.
इंग्लैंड की तरफ से इस पारी में सबसे ज्यादा रन ओली पोप ने (81) बनाएं जबकि क्रिस वोक्स ने भी 50 रनों का योगदान दिया. भारत की तरफ इस पारी में सबसे ज्यादा विकेट उमेश यादव ने झटके. उन्होंने इंग्लैंड के तीन बल्लेबाजों को चलता किया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)